How To Invest In Cryptocurrency In India In Hindi की पूरी जानकारी दी गई है | Crypto में निवेश करना चाहते हैं या इससे पैसा कमाना चाहते हैं, तो इस पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें जहां पर आपको पूरी जानकारी दी गई हैं |
क्या आपके मन में भी यह प्रश्न है –
- भारत में क्रिप्टो कैसे खरीदें ?
- क्रिप्टो करेंसी में निवेश कितना जोखिमभरा है ?
- क्या करो करंसी से पैसे कमा सकते हैं ?
इन सभी प्रश्नों के जवाब आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में मिल जाएंगे, पिछले पोस्ट में हमने क्रिप्टो करेंसी के बारे में Complete Details जानी थी, आप उसे भी पढ़ सकते हैं |
Imp. Points
How To Invest In Cryptocurrency In India In Hindi
आज के समय में Cryptocurrency खरीदना उतना ही आसान है, जितना UPI के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करना ऑनलाइन शॉपिंग करना, लेकिन इतने कम समय में क्रिप्टोकरंसी खरीदने से पहले आपको बहुत Research करनी चाहिए, ताकि आप जिस Crypto में Invest करें, उससे आपको फायदा मिले | इसकी जानकारी आगे दी गई है |
Cryptocurrency में निवेश करने के लिए भारत में अनेक Crypto Exchange Platform है, जिन पर आप अपना Account बनाकर Cryptocurrency खरीद और बेच सकते हैं |
Cryptocurrency Account कैसे बनाएं –
- सर्वप्रथम आपको किसी भी Crypto Exchange को चुनना होगा; जैसे कि WazirX, CoinDCX, Coinswitch,etc.
- उसके बाद इनके मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर Account बनाना होगा |
- Account बनाना काफी आसान है, इसके लिए आपको मोबाइल नंबर और E-Mail ID की जरूरत होगी |
- अकाउंट बनाने के बाद आपको KYC करनी होगी, जो आप ऑनलाइन 5 मिनट में बहुत आसानी से कर सकते हैं |
- KYC करना इसलिए जरूरी है क्योंकि यह पैसों से संबंधित ऐप हैं और और यह सभी ऐप 100% विश्वसनीय हैं |
- KYC करने के लिए आपके पास आधार कार्ड (AADHAR Card), पैन कार्ड (PAN Card) और बैंक अकाउंट (Bank Account) होना चाहिए |
जितना महत्वपूर्ण सही Cryptocurrency खरीदना है, उतना ही महत्वपूर्ण है सही क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म को चुनना भी है | आप यहां पर क्लिक करके India’s Best Crypto Exchange के बारे में जान सकते हैं |
लेकिन, संक्षिप्त में मैं आपको बता सकता हूं कि अगर आप शुरुआती दौर में है और Simple Interface चाहते हैं, तो आप CoinDCX पर अपना Account बना सकते हैं | या फिर आप और भी अन्य Advance Option पाना चाहते हैं, तो आप WazirX से अपनी शुरुआत कर सकते हैं | यह भी पढ़ें WazirX vs CoinDCX कौन सा Better है ?
क्रिप्टो करेंसी कितना जोखिम भरा है ?
क्रिप्टो करेंसी के बारे में कहा जाता है कि यह High risk, High return वाला सौदा है और काफी हद तक यह सही भी है | अगर आप Cryptocurrency में निवेश करना चाहते हैं तो आप पहले उस Particular Coin के बारे में जानकारी हासिल कर ले और उसके बाद उसमें निवेश करें |
ध्यान देने योग्य बातें –
- आप एक सही Coin में लंबे समय के लिए निवेश करने की योजना बनाएं, जिससे आपको अच्छा return मिले |
- Crypto में निवेश करने से पहले अपनी Budget सीमा को जरूर देखें और उस अनुसार ही निवेश करें |
- वैसे आज के समय CoinDCX, WazirX या अन्य सभी क्रिप्टो एक्सचेंज पर आप ₹100 से Crypto Investment शुरू कर सकते हैं और नई चीजें सीख सकते हैं |
- आप क्रिप्टो करेंसी में Trading भी कर सकते हैं, जिसमें आप कम समय के लिए किसी भी Coin को खरीदें और उसमें थोड़ा सा भी बदलाव (+ve) होने पर बेच दे, शुरुआती स्तर पर ज्यादातर लोग इसी तरह से Trading करते हैं |
- हालांकि ट्रेडिंग सीखने के साथ-साथ आपको Long Time Investment भी जरूर करनी चाहिए |
क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए ?
प्रत्येक लोग क्रिप्टो करेंसी से पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन सही जानकारी के अभाव में ज्यादातर लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं | Grow Currency जिम्मेदार लोगों की टीम है, जो आपको हमेशा वास्तविकता में रखना चाहती हैं |
Cryptocurrency से लाखों लोग पैसा कमा रहे हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि रातों-रात यहां पर पैसा 2X या 3X हो जाए, तो ऐसा नहीं होता है | अगर आप सही Coin में कैसे लगाते हैं, तो आपको किसी भी अन्य की तुलना में सबसे ज्यादा return मिल सकता है |
क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाने के अन्य तरीके भी हैं –
- आप विभिन्न ऐप जैसे कि CoinDCX, WazirX, Coinswitch, आदि पर अपना Account बनाकर, उसे अपने दोस्तों के साथ Refer करके Earn कर सकते हैं और इससे भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
- आप Daily Crypto में Trading कर सकते हैं, जिस से भी आपको काफी अच्छी Earning हो सकती हैं |
ऊपर दी गई Image में आप सबसे प्रसिद्ध Cryptocurrency Bitcoin कि पिछले 5 वर्ष में Value देख सकते हैं, हालांकि अभी इसकी Value पिछले 1 साल में सबसे कम हैं, लेकिन यह Long Time में फिर से बढ़ने वाली हैं | यह सिर्फ एक उदाहरण है आप किसी भी Best Cryptocurrency को देखेंगे तो उनका ग्राफ लगातार ऊपर ही जाता है |
FAQs
-
क्रिप्टो करेंसी में निवेश कैसे करें ?
क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए किसी भी Crypto Exchange पर Free Account बनाना है | उसके बाद कोई भी क्रिप्टोकरंसी खरीद या बेच सकते हैं |
-
क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए ?
क्रिप्टो करेंसी में लंबे समय के लिए निवेश करके आप पैसा कमा सकते हैं, साथ ही Crypto Exchange App को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके Referral से कमा सकते हैं |
निष्कर्ष (Conclusion)
पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में भी क्रिप्टो करेंसी के बारे में उत्सुकता होगी आप भी से पैसे कमाना चाहते हैं | तो मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि आप इंटरनेट पर Genuine Website (जैसे कि – Growcurrency.in) आदि से जानकारी ले इसके बारे में पढ़ें और उसके बाद अपने अनुसार इसमें निवेश करें |
अंत में मैं आपसे एक बात जरूर करना चाहूंगा नई चीज है, लेकिन आपको एक बार जरूर Try करना चाहिए |
अगर आपको यह जानकारी सही लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे Telegram Channel को जॉइन करें |