आईपीओ में निवेश कैसे करें | IPO Me Invest Kaise Kare

4.7/5 - (3 votes)

अगर आप भी आईपीओ में निवेश (IPO Me Invest Kaise Kare) करना चाहते हैं | किस तरह से Online IPO में पैसा लगाएं ? इसकी पूरी Step by step जानकारी यहां पर दी गई है |

IPO क्या होता है ?

जब किसी निजी कंपनी को बहुत ज्यादा फंड की जरूरत होती हैं और वह शेयर मार्केट में लिस्टेड होकर पब्लिक से फंड इकट्ठा करना चाहती हैं, तो शुरुआत में IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफर) जारी करती हैं, जिसमें Retail Investors, High Networth Individuals और Mutual Fund आदि निवेश करके फंड के बदले शेयर धारक बनते हैं ।

यानी कोई भी Private Company, Public बनने से पहले जो पैसा पब्लिक से लेती हैं, उस प्रोसेस को IPO कहां जाता है ।

यहां क्लिक करके आप IPO के बारे में बेसिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

इस Article में आपको IPO में निवेश करने की पूरी जानकारी मिल जाएगी ।

IPO में निवेश करना बहुत आसान है | आप Online अपने मोबाइल के जरिए भी किसी भी आईपीओ में निवेश कर सकते हैं और Offline IPO के Process की जानकारी भी आगे मिल जाएगी, तो पूरा जरूर पढ़ें ।

IPO Me Invest Kaise Kare
IPO Me Invest Kaise Kare

IPO में निवेश के लिए जरूरी

Online IPO में निवेश करने के लिए आपके पास निम्नलिखित की आवश्यकता पड़ेगी –

  • Demat Account
  • और बैंक में पैसा (है ना !)

जी हां, अगर आपके पास में किसी भी ब्रोकर के साथ डिमैट अकाउंट, तो आप उसके जरिए बहुत ही आसानी से IPO में Invest कर पाएंगे ।

आईपीओ में निवेश कैसे करें

आप जिस ब्रोकर का उपयोग करते हैं उसके App या Website में Login कीजिए ।

जिसके बाद में वहां पर आपको IPO का Option दिख जाएगा; जैसे नीचे दिए गए Screenshot में Groww App में IPO का Option दिख रहा है ।

इसी तरह से Zerodha, 5paisa, Upstox, आदि प्रत्येक Broker की वेबसाइट और ऐप पर आईपीओ का ऑप्शन मिल जाएगा ।

IPO पर क्लिक करने के बाद उस समय चल रहे सभी Current IPO की जानकारी मिल जाएगी ।

जिस IPO में Apply करने की Date चल रही होगी, उस पर क्लिक कीजिए ।

प्रत्येक IPO के लिए Lot Size होता है और उसी के अनुसार आपको निवेश करना होता है ।

आप अपने Lot को चयन कीजिए ।

उसके बाद Apply for IPO पर क्लिक कीजिए ।

इस तरह से आप बहुत आसानी से IPO में Apply कर सकते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आपको IPO के शेयर अलॉट होंगे ही क्योंकि यह अनेक बातों पर निर्भर करता है; जैसे कि IPO को कितने गुना Subscribe किया गया है ।

साधारण भाषा में, कि किसी भी IPO में कितने ज्यादा लोगों ने निवेश किया है ।

मान लीजिए किसी IPO का Size 100 करोड रुपए हैं और उसको बहुत ज्यादा लोगों ने Over Subscribe किया है और सब्सक्राइब किए गए लोगों की कुल राशि 300 करोड़ हो चुकी हैं यानि IPO 3x गुना Oversubscribed हो चुका है । इसका अर्थ यह है कि IPO Allot सिर्फ 33% लोगों को यानी 100 करोड रुपए ही इकट्ठा किए जाएंगे ।

आईपीओ अलॉटमेंट ने चांस कैसे बढ़ाएं

वैसे तो यह पूरा Process एक लॉटरी की तरह होता है, लेकिन अगर आप किसी भी IPO में अपने Allotment के Chance बढ़ाना चाहते हैं, तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें –

  • 1 से अधिक डिमैट अकाउंट से Apply करें ।
  • आवेदन आखरी दिन से पहले ही कर ले ।
  • दो लाख से कम निवेश करने पर Retail Category में Allotment मिल सकती हैं ।

IPO में निवेश करने से पहले जान ले

काफी सारे ऐसे IPO हैं जिनमें निवेश करके Listing gain का फायदा मिलता है और कुछ ही दिनों में पैसा डबल भी हो जाता है | इसके अलावा भी अनेक ऐसे IPO पिछले वर्ष में आए हैं, जिन्होंने 1 वर्ष के अंदर काफी अच्छे रिटर्न दिए हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर एक IPO के लिए Apply करना है, क्योंकि काफी सारे IPO में लगाए गए पैसे डूब भी जाते हैं |

आप सभी जानते ही होंगे कि Paytm IPO का Issue Prize 2000 के आसपास था और आज के समय Paytm के निवेशक 70% से ज्यादा घाटे में है |

इसलिए यह बातें जरूर जान ले –

1.खुद की रिसर्च करें

किसी भी कंपनी का IPO आते समय उसके Review से संबंधित अनेक Article और YouTube Channel पर वीडियो आते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि वह सच्चाई बताएं इसलिए आपको अपनी खुद की रिसर्च करनी है |

IPO में निवेश करने से पहले किसी दूसरे के कहने से Apply नहीं करना है, क्योंकि फायदा या नुकसान आपको होगा इसलिए आपको अपनी रिसर्च करनी चाहिए |

आप कंपनी के Financial Data को जरूर देखें कि पिछले कुछ वर्षों से कंपनी का Profit, PE Ratio, EPS, आदि क्या है और उसी इंडस्ट्री की अन्य कंपनियों से तुलना कीजिए |

उस कंपनी के व्यापार को समझें | उससे संबंधित विश्वसनीय content को Blog तथा YouTube पर भी जरूर देखें |

2.कंपनी के वैल्यूएशन को जाने

अगर कोई कंपनी Fundamentally strong है, जो पिछले कुछ सालों से Profit में भी है, लेकिन उसका IPO Valuation क्या है इस पर भी निर्भर करता है कि आपको आईपीओ में निवेश के तुरंत बाद अच्छा Profit मिलेगा या कुछ समय बाद Loss होगा |

यह जानना भी कोई मुश्किल नहीं है आप इंटरनेट पर जान पाएंगे |

जैसे मान लीजिए कोई कंपनी अपनी 5% हिस्सेदारी के बदले में 100 करोड़ का IPO जारी करती हैं | इसका अर्थ है कि IPO में कंपनी की Valuation 2000 करोड़ रुपए है |

अब सच में यह कंपनी ₹2000 Cr. की है या नहीं यह जानकारी आपको होनी चाहिए अन्यथा नुकसान भी हो सकता है |

इसका सीधा उदाहरण Paytm को मान सकते हैं, जिसका IPO Size Overvaluation होने के कारण आज के समय इसके रिटर्न Negative में है |

3. अच्छा डीमैट अकाउंट होना चाहिए

जिस तरह से बैंक में पैसे रखने के लिए सेविंग अकाउंट होता है, उसी तरह से शेयर मार्केट के शेयर रखने के लिए डीमेट अकाउंट की जरूरत होती है | वैसे आज के समय हर एक ब्रोकर IPO में Apply करने का Option उपलब्ध करवाते हैं, इसलिए आप किसी भी अच्छे ब्रोकर के साथ अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं |

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं कि कौन सा डिमैट अकाउंट बेस्ट है ?

  1. आईपीओ में निवेश कैसे करें ?

    आईपीओ में निवेश करने के लिए सबसे पहले डिमैट अकाउंट खोले, उसके बाद IPO वाले Option में क्लिक करके आसानी से Online IPO में Apply कर सकते हैं |

  2. 2023 में कौन सा IPO आएगा ?

    2023 में काफी बड़ी कंपनियों के IPO आने वाले हैं, जिसमें OYO, Jio, NSDL, NSE, आदि बड़े नाम भी शामिल हैं | सभी आगामी आईपीओ की जानकारी के लिए हमेशा Growcurrency.in Blog देखें |

  3. क्या आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए ?

    प्रत्येक IPO अलग-अलग कंपनी का होता है, इसलिए इस प्रश्न का उत्तर भी यही है कि आईपीओ में पैसा लगाने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करनी चाहिए और उसके बाद ही IPO में Invest करना चाहिए |

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और शेयर मार्केट के बारे में नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram Channel से जुड़े |

Leave a Comment