2023 में Upstox से पैसे कमाने के 3 तरीके | Upstox Se Paise Kaise Kamaye

5/5 - (4 votes)

2023 में Upstox Se Paise Kaise Kamaye ? यहां पर 3 ऐसे शानदार तरीके बताए गए हैं, जहां से आप Upstox से लाखों रुपए भी कमा सकते हैं |

अगर आप इस Article को पढ़ने आए हैं, तो आप भी जरूर से Upstox App से पैसे कमाना चाहते होंगे | अगर आप नहीं जानते, तो मैं बता दूं कि Upstox भारत का No.1 Stock Broker App हैं, जहां पर आप शेयर मार्केट में Invest & Trade कर सकते हैं |

काफी सारे लोग यह ढूंढते हैं कि Upstox App से आसानी से पैसे कैसे कमाए, तो इसके लिए आप एक बार इस पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें, आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी |

जो लोग Upstox को नहीं जानते हैं, वे यहां पर क्लिक करके पहले Upstox Review In Hindi के बारे में पढ़ सकते हैं |

Upstox Se Paise Kaise Kamaye
Upstox Se Paise Kaise Kamaye

Upstox से पैसे कमाने के 3 तरीके –

Upstox App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन मैं आपको सही और Genuine तरीका बताऊंगा, जहां से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं | पहले यहां पर सभी संक्षिप्त में जानकारी दी हैं, फिर आगे विस्तार में लिखी गई है –

  1. Refer & Earn से
  2. Investment से
  3. Trading से

मुख्य तौर पर आप 3 तरीके से Upstox से पैसे कमा सकते हैं, पहला तरीका Refer And Earn बिल्कुल फ्री हैं और बहुत ही आसानी से आप इसके जरिए भी अपनी शुरुआती Earning कर सकते हैं | बाद के 2 तरीकों के लिए आपके पास Investment की जरूरत होगी, जहां पर आप कुछ Investment से Earning शुरू कर पाएंगे, लेकिन

आइए आप जानते हैं, इनके बारे में विस्तार से

Upstox se paise kaise kamaye 2023

1.Upstox Refer And Earn

Upstox का Refer And Earn Programme सबसे पसंदीदा है और शायद आप भी इसी के बारे में जानना चाहोगे | Upstox रेफर एंड अर्न से आप बिना कोई Investment के साथ, तुरंत पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं | Upstox अपने सभी यूजर्स के लिए Refer & Earn का कार्यक्रम चलाता है, जहां पर अभी के समय तक Refer करने पर प्रत्येक रेफर पर ₹700 तक मिलते हैं | इसी तरह यहां पर ₹500 से ₹1200 तक मिलते रहते हैं |

अगर आप Student हैं और आपके पास में ज्यादा Investment नहीं हैं, तो आप Upstox को Refer करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं | इसके लिए सिर्फ आपको अपना Deamt Account बनाकर अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर Upstox के Referral Link को शेयर करना है |

आप यहां क्लिक करके Upstox Refer And Earn की पूरी जानकारी और Latest Offer प्राप्त कर सकते हैं

अगर आप Refer And Earn से पैसे कमाना चाहते हैं, तो Upstox के अलावा यहां क्लिक करके भारत के Best Refer And Earn की List जरूर देखें |

2.Invest In Share Market

share market me invest kaise kare

जैसे कि आपको पता होगा कि Upstox App के जरिए आप शेयर मार्केट में पैसों को Invest कर सकते हैं | आज के समय बढ़ती महंगाई के कारण आपके Saving Account में पड़े हुए पैसों का मूल्य अपने आप कम होता जाता है क्योंकि वहां पर Return ज्यादा नहीं मिलता, जबकि FD में भी लगभग 6 से 7% Return मिलता हैं |

परंतु शेयर मार्केट से अगर आप सही तरीके से कैसे करें, तो आप काफी अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं | ध्यान रहे शेयर मार्केट काफी ज्यादा Risky हैं और आपके मेहनत के पैसे डूब भी सकते हैं | लेकिन सही Research और Knowledge लेकर आप अच्छे Stocks में Invest कर सकते हैं, जहां पर आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न मिले |

शेयर मार्केट में Invest से पहले यह बात जान ले –

  • अगर आप शुरुआती स्तर पर हैं, तो कम पैसों से शुरुआत करें |
  • किसी के कहने या बहकावे में आकर कोई शेयर ना खरीदें |
    • कोई भी शेयर खरीदने से पहले आपको उसके बारे में Research भी करनी चाहिए कि क्या वह कंपनी भविष्य में Grow करेगी और अपने Investor को अच्छे Return देगी, तभी आप को फायदा होगा |
  • अपनी पसंदीदा कंपनी में पैसे लगाने के लिए भी आपको सही समय चुनना चाहिए, जब मार्केट Average से नीचे हो, उस समय आपको Invest करना चाहिए, ताकि आपको जल्दी और अच्छे रिटर्न मिले |
  • यहां पर पैसों को Longtime के लिए Invest करने की सोची, ना कि कुछ दिनों और महीनों के लिए |

Investment के तरीके –

1.Invest In Company

Upstox App पर जाकर सभी Listed कंपनियों में से जिस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, वहां पर आप शेयर खरीद कर अपनी Investment में शुरू कर सकते हैं | जहां पर किसी भी कंपनी को चुनने के लिए आपको अच्छे से Research करनी है |

2.Invest In IPO

कोई भी प्राइवेट कंपनी अपने आप को शेयर मार्केट में लिस्ट करने के लिए पहली बार IPO लेकर आती हैं, जहां पर पहले वह अपने IPO के Price फिक्स करते हैं और अगर आप उस कंपनी में Interested हैं, तो आप शुरुआत से ही उसमें इनवेस्टमेंट कर सकते हैं |

Upstox आपको IPO में Invest करने की सुविधा उपलब्ध करवाता हैं, जहां पर आप आसानी से कर सकते हैं | जैसे अभी जो भी IPO आया हुआ है, उसमें आप Invest कर सकते हैं, इसी तरह Upstox पर आपको पूरी लिस्ट मिल जाएगी |

3.Invest In Mutual Fund

अगर आपको रिसर्च करने में परेशानी होती हैं या आप नहीं करना चाहते और आप चाहते हैं कि आपका पैसा कम Risk पर रहे और आपको रिटर्न मिलने के Chances ज्यादा है हो, उसके लिए आप ने Mutual Fund में भी निवेश कर सकते हैं, जहां पर आपको एक Average Return मिल जाता है, जो सेविंग अकाउंट और FD से ज्यादा ही होगा |

म्यूचुअल फंड में आपके पैसे को अलग-अलग अनुपात में काफी सारी कंपनियों में लगाया जाता है, जिससे Overall इसमें Risk कम रहता है

3.Trading On Upstox

trading in upstox

काफी सारे लोग सोचते हैं कि हमें Long time के लिए Invest नहीं करना है, हमें तो जल्दी से Return चाहिए | चाहे वह Positive हो या Negative. जाहिर सी बात है आप Positive Return (Profit) ही चाहेंगे |

Trading में आप रोजाना किसी Share को खरीदते हैं और उसी दिन उसे Sell कर देते हैं और जितना भी Profit होता है, वह शाम तक पता चल जाता है | काफी सारे लोग Intraday Trading करके भी अच्छी खासी Income करते हैं | लेकिन मैं आपको Trading के साथ Long Time Investment की सलाह दी जरूर से देना चाहूंगा |

Upstox से पैसे कमाने के लिए आपको Demat Account बनाने की जरूरत है, इसके लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं, जहां आपको पूरी जानकारी दी गई है –

Upstox par account kaise banaye

conclusion

इस पोस्ट में हमने जाना कि किस तरह से आप Upstox Se Paise Kaise Kamaye इंटरनेट पर काफी सारे Article भी लिखे हुए हैं, लेकिन यहां पर आपको सही तरीके बताए गए हैं, जिनकी मदद से आप Genuinely अपनी Earning शुरू कर सकते हैं |

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अधिक जानकारी के लिए हमारे Telegram Channel को भी Join कर लीजिए |

  1. Upstox से पैसे कैसे कमाए ?

    Upstox से पैसे कमाने के 3 तरीके हैं – सबसे पहले आप Upstox को Refer And Earn करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं | इसके अलावा आप Upstox App में Investment और Trading भी कर सकते हैं |

  2. Upstox App रेफर कैसे करें ?

    सबसे पहले Play Store से Upstox App Download करके उसमें Demat Account बनाइए | उसके बाद Refer And Earn का Option मिल जाएगा, जिसमें अपने दोस्तों के साथ रेफर करके पैसे कमा सकते हैं |

Leave a Comment