What Is Share Market In Hindi | शेयर मार्केट क्या है ? Step by Step Guide

5/5 - (2 votes)

शेयर मार्केट क्या है (What Is Share Market In Hindi) Invest कैसे करें और पैसे कैसे कमाए (Paise Kaise kamae) शेयर मार्केट के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी यहां पर दी गई है, पूरा जरूर पढ़े |

आजकल कोई भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है आप भी Search करते होंगे और बहुत सारे तरीके हैं, कुछ तरीके सही है और मेहनत करने वाले हैं, तो कुछ तरीके गलत भी होते हैं, जो आपका नुकसान भी कर सकते हैं |

आज की इस Blog में हम शेयर मार्केट के बारे में बेसिक बातें (What Is Share Market) जानने वाले हैं कि आखिर यह –

  • शेयर मार्केट क्या है ?
  • किस तरह से काम करता है ?
  • यहां पर पैसे कैसे Invest करें ?
  • पैसे कैसे कमाए ?

यह बहुत सारे प्रश्नों का जवाब आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगा, तो आप इस पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |

what is share market in hindi
what is share market in hindi

What is Share Market in Hindi

सरल भाषा में समझिए –

आपके शहर में एक सब्जी मंडी है, जहां पर मान लीजिए 10 प्रकार की अलग-अलग सब्जियां हैं, उन सभी की Demand और Supply अलग-अलग हो सकती हैं | जब आप जाकर कोई सब्जी लेते हैं और उस समय उसकी डिमांड होती हैं, तो आमतौर पर उसके Price ऊपर होते हैं, लेकिन जब डिमांड कम होती हैं तो Price भी कम होता है |

अब ऐसे समझिए कि हमारे देश में भी बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं जैसे कि Reliance, Adani, TATA, etc. इन कंपनियों का Market Value काफी ज्यादा है | तथा भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज हैं जोकि है BSE और NSE. जहां पर यह कंपनियां Listed होती है |

Sensex और Nifty क्या होती है ?

आपने यह दो नाम तो जरूर सुने होंगे – सेंसेक्स और निफ्टी |

जैसे कि आपको पता होगा भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज हैं –

  1. BSE (Bombay Stock Exchange)
  2. NSE (National Stock Exchange)

Sensex क्या है ?

Sensex बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Index हैं, जो इसमें सूचित कंपनियों के शेयर के Price के औसत के आधार पर निर्धारित होता है | आप अभी Sensex में या Nifty में सीधा Invest कर पाते, यह सिर्फ Indexes हैं, जहां पर आपको पता चलता है कि Top की 30 कंपनियां Average किस तरह से प्रदर्शन कर रही हैं Profit में या Loss में |

Nifty क्या है ?

Nifty-50 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Index है, जोकि NSE की Top-50 कंपनियों के औसत शेयर को निर्धारित करती हैं |

Sensex और Nifty की सहायता से आप यह पता कर सकते हैं कि किसी दिन Market Average Profit में रहा या Loss में रहा |

शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के 2 तरीके हैं –

#1. IPO

IPO का मतलब होता है Initial Public Offering, यानी जब कोई भी कंपनी यह तय करती है कि वह Stocks में Listed होगी, तब शुरुआत में कोई कंपनी यह निश्चित करते हैं कि उनके इतने शेयर पब्लिक किए जाएंगे और एक Share की कितनी Value होगी यह सब पहली बार कंपनी ही तय करती हैं | आईपीओ की मदद से किसी भी कंपनी को Funding मिल जाती हैं, जिससे वह अपनी ग्रोथ कर सके | लेकिन जब उसके तय किए गए सभी शेयर बिक जाए, तो उसके बाद दूसरा तरीका काम आता है, जोकि हमेशा ही रहता है |

एक बार किसी कंपनी के सारे शेयर बिक जाए, तो उसके बाद अगर कोई खरीदना जाए तो कैसे खरीद सकता है फिर शुरू होती है Trading. यानी कि जिन्होंने पहले से शेयर खरीद रखे हैं, उनमें से कोई Sell करता है तो कोई दूसरा Buy करता है, क्योंकि Share की संख्या हजारों में भी होती हैं, तो यह सब ऑटोमेटिक कंप्यूटर के माध्यम से चलता रहता है |

और Share को एक से दूसरे तक Transfer करने का काम Exchange का होता है और इसके बाद कंपनी अपने Share का Price Control नहीं करती हैं |

शेयर मार्केट के बारे में कैसे सीखें

शेयर मार्केट का नाम सुनते ही काफी सारे लोग तो पहले ही डर जाते हैं कि शायद Fraud हैं या कुछ घोटाला हो जाएगा या पता नहीं हमारे पैसे गायब हो जाएंगे, लेकिन अगर आप सही Research करके अपने अनुसार पैसों को Invest करते हैं | कम पैसों से शुरुआत करिए और अपने Experiences के अनुसार और Risk के अनुसार Share Market में Invest कीजिए |

शेयर मार्केट को लेकर काफी सारे लोग आपको इंटरनेट पर Advice देने के लिए हर समय तैयार होते हैं, जो शायद आपके लिए हानिकारक भी हो सकती हैं | इसके लिए आप काफी सारी अच्छी Websites को फॉलो कर सकते हैं, जहां पर आपको सही जानकारी मिलती रहे; जैसे कि Money control या Growcurrency

Grow Currency वेबसाइट अभी शुरुआती स्तर पर हैं, लेकिन इस वेबसाइट पर अभी तक जो भी जानकारी दी गई है वह पूरी 100% सटीक जानकारी हैं और Users को ध्यान में रखकर जानकारी दी जाती हैं, जिस पर आप विश्वास कर सकते हैं |

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

आप में से ज्यादातर लोगों ने Share Market की यह पोस्ट अभी तक इसीलिए पड़ी होगी कि यहां से पैसे कैसे कमाए (Share market se paise kaise kamae), तो यहां पर आपको पता चलेगा कि शेयर मार्केट से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं –

Investing

अगर आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीदते हैं और आपके अनुसार वह कंपनी आने वाले 1 साल या 5 साल तक आपको एक अच्छा रिटर्न दे सकती हैं, तो आप उस कंपनी के शेयर खरीद कर उसमें Long Time के लिए Investment कर सकते हैं और जब आपको अच्छा Profit मिले या आप जब बेचना चाहे, तब आप बेच सकते हैं |

शेयर मार्केट से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है, लेकिन ज्यादातर शुरुआती तौर पर लोग इससे बचते हैं क्योंकि इसमें Investment की जरूरत पड़ती है और आपके पास धैर्य भी होना चाहिए |

दूसरा तरीका यह है

Trading

इन्वेस्टमेंट के अलावा Trading भी शेयर मार्केट में काफी प्रसिद्ध है | काफी सारे लोग अपनी रिसर्च के अनुसार रोजाना किसी Share को खरीदते हैं और उससे उसी दिन Sell कर देते हैं, यानी कि आपको एक ही दिन में Profit Loss जो भी है, वह हो जाता है, इसे Intraday Trading कहते हैं | Intraday Trading में आपको कई बार अच्छे Return भी मिलते हैं, लेकिन कई बार अच्छा खासा नुकसान भी हो जाता है, हो सके तो आपको इससे बचना चाहिए और आपको Long Time Investment पर ध्यान देना चाहिए |

Refer And Earn

Refer And Earn के बारे में सबको पता होगा, आज के समय में भारत में काफी सारी Brokrage कंपनियां हैं, जिन्हें अपने Promotion के लिए प्रत्येक User के साथ App शेयर करने के बदले में काफी अच्छी राशि आपको मिल जाती हैं | और यह तरीका सबसे आसान और सबसे जल्दी पैसे कमाने वाला होता है |

अगर आप अपने दोस्तों के साथ या अपने Social Media Groups में इन Apps का Promotion कर सकते हैं, तो जरूर कर सकते हैं, जिससे आपको Extra Income हो जाएगी | वैसे तो हर App काफी अच्छा Refer And Earn देता है, जो आप यहां पर देख सकते हैं |

जैसे कि Upstox जो कि काफी भरोसेमंद ऐप हैं, वह आज के समय प्रत्येक रेफर के ₹700 तक देता है, इसके लिए आपको नीचे दिए गए बटन से Upstox पर Account बनाकर Verify करना होगा और उसके बाद आप Refer कर सकते हैं |

Share Market में Invest Kaise Kare

यहां तक पढ़ने के बाद आपने अगर सोच लिया है कि आपको भी Stock Market में Invest करना है, तो आप कैसे कर सकते हैं | चलिए समझते हैं –

आज अगर आपको किसी भी कंपनी में Investment करना है, तो आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है सिर्फ एक Smartphone होना चाहिए |

Stock Market में Invest करने के लिए आपको एक Demat Account की जरूरत होती है, जिस तरह से बैंक में Saving Account होता है, उसी तरह से Stocks में Trading करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए जो कि आज के समय बनाना बहुत आसान हो गया है |

आज के समय में भारत में ही सैकड़ों हजारों ऐसे ब्रोकरेज कंपनी है, जिनके जरिए आप अपना Demat Account बना सकते हैं, लेकिन जब आप अपनी पूंजी को निवेश कर रहे हैं, तो आपको एक अच्छे और भरोसेमंद ब्रोकरेज में अपना डिमैट अकाउंट बनाना है, ताकि आपको कोई परेशानी ना हो |

प्रमुख ब्रोकरेज कंपनियां हैं; जैसे कि Upstox, Zerodha, Groww, SBI Securities, ICICI Direct, HDFC, etc. इन सभी Platforms के Websites और Apps के माध्यम से आप बहुत आसानी से अपना Demat Account बनाकर Investment शुरू कर सकते हैं |

Demat Account के लिए ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करके पढ़िए |

शेयर मार्केट में कब खरीदे

Demat Account बनाने के बाद आपके सामने Option होता है कि आप किसी भी कंपनी के शेयर में Invest कर सकते हैं | लेकिन आपको आंख बंद करके इन्वेस्टमेंट नहीं करनी है, अपना थोड़ा सा समय खर्च करके ऑनलाइन रिसर्च करने के बाद अच्छे Share को खरीदे, जिससे आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न मिले |

और हां कोशिश कीजिए कि Share उस समय Buy कीजिए है, जब किसी कंपनी के शेयर का Price उसके Average Price से भी कम हो, ताकि जब भी उसका Price Increase होने पर आपको उसका ज्यादा से ज्यादा Benefits मिल सके | जैसे मान लीजिए Adani Power का आज के समय एक Share का Price है ₹234, जो कि मार्च 2022 यानी 1 महीने पहले सिर्फ ₹124 था, 1 महीने के अंदर इसके शेयर का प्राइस ₹110 से भी ज्यादा बढ़ गया है |

adani power share price today chart
adani power share price
To Enjoy Green, Invest In Red.

शेयर मार्केट में ध्यान देने वाली बात –

कई लोग यह सपने देखते हैं कि वे Share Market से रातों-रात करोड़पति बन जाएंगे, तो शायद आप गलत सोच रहे हैं | शेयर मार्केट में अपनी शुरुआत करने से पहले निम्न बातों को ध्यान में रखें –

  • शेयर मार्केट में आप किसी दूसरे के कहने या उसके सुझाव पर पैसे Invest ना करें |
  • आपकी मेहनत की कमाई है, तो आप खुद रिसर्च करके जानकारी जुटाकर Invest करें |
  • Share market में कोई पैसे कमाने की ट्रिक नहीं है, लेकिन हां, अगर सही तरीके से काम करते हैं तो आपको काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है |
  • शेयर मार्केट भारत में पूरी तरह से कानून के दायरे के अंतर्गत आता है और इसको रेगुलेट करने वाली एजेंसी है – SEBI (Security And Exchange Board Of India).
  • अब शेयर मार्केट में पैसा यह सोचकर लगाए कि इनका Invest आप एक लंबे समय के लिए (Long Time Investment) कर रहे हैं, ताकि बाद में आपको एक अच्छा रिटर्न मिले ना कि रोजाना कुछ बेचे और खरीदें इससे आपको फायदा, कम नुकसान ज्यादा होगा |

पहले सीखें, फिर कमाए

इस Article में आपने बहुत जगह देखा होगा, जहां पर लिखा है कि आप अपने स्तर पर रिसर्च करें यहां शेयर मार्केट के बारे में सीखें, अगर आप शुरुआती स्तर पर हैं, तो आप शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी कहां से प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए इंटरनेट पर काफी अच्छी वेबसाइट उपलब्ध हैं जहां से आप जानकारी जुटा सकते हैं |

शेयर मार्केट से संबंधित अच्छी वेबसाइट निम्न है –

हमेशा ध्यान रखना पहले Learn करें फिर Earn करें |

Set Long Time Goal

ज्यादातर लोग चाहते हैं कि वे जल्दी से जल्दी Stock Market में अपना Profit बनाएं, हालांकि यह संभव है लेकिन आप लंबे समय के लिए भी अपने Target बनाकर रखें, ताकि आप अपने अनुसार Invest और Trade करें |

जब आपका Target बड़ा हो, तो आपको कुछ समय नहीं निराश नहीं होना है, धैर्य बनाए रखना है और लगातार अनुभव करते जाना, सीखते जाना है |

Diversify Your Portfolio

ऐसा भी ना रहे कि आप अपना सारा पैसा किसी एक ही कंपनी के शेयर में लगा ले, उस स्थिति में अगर उस कंपनी के साथ कुछ समस्या होती हैं आप को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है, इसके लिए आप आपकी Research के बाद कुछ अच्छी कंपनियों में पैसा लगाए, ताकि आप सिर्फ एक कंपनी पर निर्भर ना रहे |

इसके लिए Mutual Fund काफी सही है, जहां पर अलग-अलग कंपनियों में आपके पैसे को Invest कर दिया जाता है, ताकि Average निकालने पर आपको Profit ही हो |

Share Market के बारे में Myth

यह कुछ ऐसी बातें हैं, जो शेयर मार्केट के बारे में गलत चलाई गई हैं –

  • शेयर मार्केट में पैसा लगाना जुआ खेलने के सामान हैं |
    • ऐसा बिल्कुल भी नहीं है | भारत में SEBI के द्वारा Regulated हैं और कानूनन रूप से Legal हैं |
    • Warren Buffet या भारत में राकेश झुनझुनवाला, यह लोग शेयर मार्केट से काफी ज्यादा पैसा कमा चुके हैं |
    • इसके अलावा भी हजारों ऐसे उदाहरण हैं |
  • शेयर मार्केट आपको कंगाल बना सकता है |
    • यह पूर्णता गलत नहीं है, कई सारे लोग हैं ऐसी गलती कर चुके हैं | शेयर मार्केट में शुरुआत में आप खुद ने इतना ही Invest करें, जितना Loss होने पर आपको पछतावा ना हो |
    • इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप जब भी अपना पैसा Invest करें, उससे पहले अच्छे से Research करें और उसके बाद अच्छे Share को खरीदें यह आपको Profit जरूर देंगे |
    • लेकिन यहां पर आपको हमेशा संभल कर रहना हैं |
  • आप जिस App में पैसा लगाते हैं, अगर वह बंद हो गया, तो आपके पैसे गए –
    • आपने भी सोचा होगा कि Upstox, Angel One या अन्य जहां पर आप ने Invest किए हैं, अगर वह ऐप बंद हो गए, तो आपके पैसे तो चले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है | यह सिर्फ Broer के तौर पर काम करते हैं, आपके Stocks की सारी CDSL की वेबसाइट पर सुरक्षित होते हैं, जहां पर आप कभी भी जाकर देख सकते हैं |

दोस्तों यह पोस्ट काफी ज्यादा बड़ी है, अगर आपने पूरी पोस्ट को पढ़ा है, तो निश्चित तौर पर आप Share Market के बारे में जानने के लिए काफी Interested हैं | ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram Channel को अभी Join कर लीजिए और इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करें |

आपके कुछ प्रश्न (FAQ About Share Market)

शेयर मार्केट क्या है ?

शेयर मार्केट बड़ी कंपनियों के शेयर को खरीदने और बेचने के लिए एक सुविधा उपलब्ध करवाता हैं, जो भारत में SEBI के अधीन आता है | शेयर मार्केट स्टॉक एक्सचेंज के रूप में काम करते हैं |

भारत में कितने स्टॉक एक्सचेंज हैं ?

भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज हैं पहला हैं – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE), जिसकी स्थापना 1875 में हुई थी और दूसरा है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) जिसकी स्थापना 1992 में हुई थी |

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ?

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी कंपनी के शेयर कम प्राइस में खरीदकर जब उसका प्राइस बढे, तब बेच देना होता है | इसके लिए आप लंबे समय तक Invest में कर सकते हैं |

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें ?

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए किसी भी ब्रोकर पर जैसे कि – Upstox, Angel One, Zerodha, etc. के माध्यम से Demat Account बनाकर अपना Investment शुरू कर सकते हैं |

Demat Account के लिए क्या Documents चाहिए ?

Demat Account बनाने के लिए आपके पास PAN Card, Aadhar Card (जिसमें मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो), बैंक अकाउंट, अपनी Selfie और अपने Signature होने चाहिए |


इस Post को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर से कीजिए |

2 thoughts on “What Is Share Market In Hindi | शेयर मार्केट क्या है ? Step by Step Guide”

  1. हिंदी में शेयर मार्केट के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने धन्यवाद |

    Reply

Leave a Comment