TATA Technologies Share Price 2024, 2025, 2026, 2030 Target

4/5 - (1 vote)

TATA Technologies Share Price 2024, 2025, 2026, 2030 Target with perfect accuracy and ROE. give 140% return on listing day of IPO and good option for long time investment. Read this article complete –

टाटा टेक्नोलॉजी का IPO लिस्टिंग होने पर 140% के रिटर्न के साथ निवेशकों का सबसे पसंदीदा स्टॉक बन गया | लिस्टिंग गेम के फायदे के साथ ही इन्वेस्टर इसमें लॉन्ग टाइम के लिए भी निवेश कर रहे हैं क्योंकि टाटा टेक्नोलॉजी का बिजनेस b2b है, जो की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इंजीनियरिंग संबंधित सेवाएं प्रदान कर रही हैं |

आने वाले समय में Electric Vehicle तेजी से बढ़ रहे हैं और भारत में इसका 80% तक मार्केट TATA Motors के पास है, जो कि इसी की पैरंट कंपनी है और उसका फायदा इसे जरूर मिलेगा |

TATA Technologies Share Price

नीचे दी गई टेबल में संक्षिप्त में इसके शेयर प्राइस के टारगेट लिखे हैं, जिनको आगे विस्तार से जानकारी के साथ समझाया गया है, पूरा जरूर पढ़े

TATA Technologies Share Price 2024

Target Year1st Target2nd Target
2024₹1300₹1350
2025₹1475₹1550
2026₹1600₹1650
2027₹1740₹1810
2030₹2150₹2300
TATA Technologies Share price target

ऊपर दी गई शेयर प्राइस टारगेट लिस्ट विभिन्न मापदंडों पर तैयार की गई है और यह एक अनुमानित प्राइस है | पूरी जानकारी आगे पढ़े –

2 दशक बाद TATA की किसी कंपनी के IPO ने नया इतिहास रच दिया और IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को पहले ही दिन 140% का रिटर्न भी दिया | इसके बाद यह हर किसी के लिए पसंदीदा स्टॉक बन चुका है |

मार्केट में लिस्टिंग होने के पहले सप्ताह में इसमें selling आई, लेकिन उसके बाद में यह स्टॉक फिर से अपनी गति से बढ़ने लगा | टाटा की कंपनी होने के अलावा यह Fundamentally strong कंपनी है तथा शेयर प्राइस ज्यादा होने के कारण इसकी प्राइस भी धीरे-धीरे लेकिन लगातार बढ़ रही है |

2023 के आखिरी महीने में लिस्टिंग होने के करण 2024 में भी इसमें रिटेलर्स की अच्छी खासी Buying रहने वाली हैं और इस वजह से इसमें लगातार अच्छे मूवमेंट देखेंगे, जो कि TATA Technologies शेयर प्राइस को 2024 के पहले टारगेट ₹1300 और फिर दूसरे टारगेट 1350 रुपए तक भी पहुंचा सकते हैं |

क्योंकि पिछले वर्षों से लगातार कंपनी का Profit और Revenue बढ़ रहा है | IPO Oversubscribe हुआ है, इसलिए नए निवेशकों के लिए अभी भी यह स्टॉक सही वैल्यूएशन पर मिल रहा है |

टाटा टेक्नोलॉजी के पास में ऑटोमोबाइल सेक्टर की बड़ी कंपनियां कस्टमर हैं, जिसमें से TATA Motors खुद भी शामिल है जो कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) में 80% हिस्सेदारी रखती हैं | टाटा मोटर्स के अलावा भी यह भारत और विदेश में भी विभिन्न कंपनियों को इंजीनियरिंग सर्विस उपलब्ध करवा रही हैं और आने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में तेजी के कारण इस स्टॉक में भी लगातार तेजी रहेगी |

अभी के अनुसार अगर इंडस्ट्री इसी तरह से आगे बढ़ती हैं, तो 2025 में टाटा टेक्नोलॉजी का पहला टारगेट 1475 रुपए और दूसरा टारगेट 1550 रुपए तक आसानी से पहुंच सकता है |

Long time के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर की एक ही इंडस्ट्री की कंपनियों को सर्विस उपलब्ध करवाना और EV सेक्टर में लगातार नई रिसर्च करना टाटा टेक्नोलॉजी के लिए Long time Investment के लिए अच्छा स्टॉक है |

क्योंकि यह हर बड़ी कंपनी को अपनी Tech Service दे रही है और customer कम लेकिन Regular है, जिससे निरंतरता के साथ Grow हो सकती है |

TATA Technologies Overview –

NameTATA Technologies
Formed1989
ChairmanWarren Harris
SectorAutomobile
Market Valuation50,191 Cr.
PE Ratio80.45
Industry PE28.28
PB Ratio16.79
Debt to Equity0.09%
Dividend Yield0.99%

Pros

  • TATA Group
  • Large & Less Customer
  • Debt-free company
  • Global presence

Cons

  • Dependency on large customer
  • Competitive market
  • recession challenge
  • 80+ PE Ratio

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए तथा Share Market और TATA Tech Stock से जुडी नई जानकारी प्राप्त करने के लिए अभी हमारे Telegram Channel से जुड़े |

Leave a Comment