What Is Cryptocurrency In Hindi | क्रिप्टो करेंसी क्या है ? पूरी जानकारी

5/5 - (2 votes)

Crypto और Currency इन दो शब्दों से बना हुआ Cryptocurrency आज हर किसी की जुबान पर हैं | What Is Cryptocurrency In Hindi Full Detail, जिसने भी क्रिप्टो करेंसी के बारे में सुना है, वह इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहता है; जैसे कि

  • क्रिप्टो करेंसी क्या है ?
  • क्या क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना चाहिए ?
  • क्या भारत में क्रिप्टोकरंसी Ban होगी या नहीं ?
  • कौन सी क्रिप्टोकरंसी खरीदनी चाहिए ?

ऐसे तमाम सारे सैकड़ों प्रश्न आपके मन में आते हैं, जब आप इन प्रश्नों को इंटरनेट पर ढूंढते हैं तो हिंदी में आपको बहुत कम ऐसी वेबसाइट मिलती हैं जहां पर पूरी सही तरीके से जानकारी दी गई हो, इसीलिए Grow Currency ने What Is Cryptocurrency In Hindi के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया है | यहां पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी तो आप इस वेबसाइट के माध्यम से Cryptocurrency के बारे में और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

What Is Cryptocurrency In Hindi
What Is Cryptocurrency In Hindi

What Is Cryptocurrency In Hindi

क्रिप्टो करेंसी एक विकेंद्रित (Decentralized) पद्धति पर आधारित Digital Currency है, जिस पर किसी भी Authority या Govt. का अधिकार नहीं है | Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी है, जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से खरीद तो सकते हैं, लेकिन उसे छू नहीं सकते | क्रिप्टो करेंसी Blockchain पद्धति पर आधारित हैं | ब्लॉकचेन क्या है इसकी जानकारी नीचे दी गई है |

क्या है ब्लॉकचेन ?

ब्लॉकचेन इंटरनेट पर उपलब्ध सभी कंप्यूटरों में का एक चाल हैं, जिस पर प्रत्येक रिकॉर्ड उपलब्ध होता है | सरल भाषा में समझे जैसे Cryptocurrency Blockchain पर आधारित हैं, तो जब भी कोई Cryptocurrency खरीदना है, तब ऑनलाइन Encrypted रूप से रिकॉर्ड होता है और कोई भी सरकार Blockchain को प्रभावित नहीं कर सकती, इसीलिए यह एक Decentralized Currency का नया तरीका है |

Crypto Currency में इन्वेस्ट कैसे करें ?

क्रिप्टो करेंसी का एक अन्य लाभ यह भी है, कि इसमें कोई भी व्यक्ति जितना चाहे अपने अनुसार इसमें निवेश कर सकता है | Cryptocurrency में निवेश करने के लिए आपको किसी Crypto Exchange (App, Website For Crypto Trading) का प्रयोग करना होगा, जिससे आप विभिन्न क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर पाएंगे | वैसे तो आज के समय बहुत सारे Crypto Exchange प्लेटफार्म उपलब्ध हैं, लेकिन भारत में सबसे प्रसिद्ध उपयोग करने के लिए आसान और भरोसेमंद क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है – WazirX जिसका उपयोग आप बहुत आसानी से कर सकते हैं | Wazirx के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें |


प्रमुख क्रिप्टोकरंसी

बिटकॉइन (Bitcoin – BTC)

बिटकॉइन विश्व में सर्वाधिक प्रचलित Cryptocurrency हैं, जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं तथा इसमें निवेश कर सकते हैं | बिटकॉइन की शुरुआत 2009 में Satoshi Nakamoto ने की थी | आज सबसे ज्यादा निवेश की जाने वाली क्रिप्टोकरंसी है – Bitcoin.

अल सल्वाडोर ऐसा पहला देश है जिसने Bitcoin को Legal Tender घोषित कर दिया |

Bitcoin की संख्या सीमित हैं, यह पहले से तय है कि 21 मिलियन Bitcoin ही Mine किए जाएंगे, अतः जब कोई वस्तु सीमित हो और उसकी मांग ज्यादा हो तो उसकी कीमत बढ़ना स्वाभाविक है | जैसे – सोना |

वर्तमान में बिटकॉइन की लगभग मूल्य (Bitcoin Price) 27 लाख रुपए हैं, और यह लगातार बढ़ रहा है |

एथेरियम (Ethereum – ETH)

Bitcoin के बाद सर्वाधिक लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी एथेरियम है, जो Decentralized blockchain Technology पर आधारित हैं | एथेरियम को Digital Token बनाकर Currency के तौर पर उपयोग कर सकते हैं |

Ethereum 2015 में लांच हुआ था |

लिटकॉइन (Litecoin – LTC)

लिटकॉइन को सर्वप्रथम 2011 में लांच किया गया था | यह भी बिटकॉइन की तरह Decentralized Blockchain Technology पर आधारित हैं | Litecoin, Bitcoin से काफी ज्यादा तेज हैं और इसे जल्दी खरीदा और बेचा जा सकता है |


भारत में क्रिप्टोकरंसी

काफी सारे लोगों के मन में हमेशा प्रश्न बना रहता है कि क्या भारत में Cryptocurrency में निवेश करना कानूनन मान्य है या अवैध है | अभी के लिए इस प्रश्न का उत्तर यह है कि भारत में अभी तक क्रिप्टोकरंसी पर बैन नहीं लगा है, लेकिन हां भारत सरकार Private Cryptocurrency पर Regulation Bill संसद में पेश कर सकती हैं, जिसके बारे में अभी तक सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन जब भी उपलब्ध होगी आपको GrowCurrency पर सबसे पहले पता चल जाएगा |

तो आप अभी भारत में क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकते हैं और इसका लाभ भी उठा सकते हैं |

क्रिप्टो करेंसी के लाभ

  • क्रिप्टो करेंसी पर सरकार का अधिकार नहीं है, इसे आप लाभ की तरह मान सकते हैं जैसे 8 नवंबर 2016 को भारत सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट पर Ban लगा दिया था या समय-समय पर सरकार Currency ( जैसे- INR, USD) पर अपने अनुसार नियम बना सकती हैं, लेकिन क्रिप्टोकरंसी पर इसका सीधा प्रभाव नहीं होता |
  • क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से आप एक देश से दूसरे देश में या किसी भी व्यक्ति को बहुत ही कम Charges पर Payment भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं |
  • क्रिप्टो करेंसी द्वारा भेजी गई राशि पूर्णतया सुरक्षित होती है |

क्रिप्टोकरंसी के नुकसान

  • जहां सार्वजनिक अधिकार नहीं होना एक तरह से लाभ हैं तो दूसरी तरफ से यह एक देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा भी हो सकती हैं |
    • कई लोग क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से Terror Funding, आदि गतिविधियां कर सकते हैं |
  • क्रिप्टोकरंसी एक डिजिटल करंसी है, अगर आपका वॉलेट (Crypto Wallet) गुम हो जाता है या आप उसका पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आप उसे कभी प्राप्त नहीं कर सकते हैं |
  • क्रिप्टो करेंसी Decentralized है, तो आप इसको लेकर होने वाली किसी समस्या की शिकायत नहीं कर पाएंगे |

क्रिप्टो करेंसी से संबंधित प्रश्न

  1. क्रिप्टो करेंसी क्या है ?

    सरल शब्दों में क्रिप्टोकरंसी एक डिजिटल करंसी है जिस पर किसी भी देश का अधिकार नहीं है | इंटरनेट की सहायता से कोई भी इस करेंसी को खरीद सकता है और बेच सकता है |

  2. क्या भारत में क्रिप्टोकरंसी बंद होगी ?

    सुप्रीम कोर्ट के अनुसार भारत में क्रिप्टोकरंसी खरीदना और बेचना बंद नहीं है | आप आसानी से क्रिप्टोकरंसी खरीद सकते हैं और उसमें निवेश कर सकते हैं |


अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कीजिए | What Is Cryptocurrency In Hindi

Leave a Comment