Upstox पर डीमेट अकाउंट कैसे बनाएं (Upstox Par Demat Account Kaise Banaye) पूरी Step by step जानकारी, कौन से Documents चाहिए, Upstox Demat Accout Process video, आदि |
Upstox आज के समय भारत के Top Discount Broker App में से एक हैं, अगर आपकी Upstox के बारे में Review पढ़ना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं |
इस पोस्ट में आपको Step By Step जानकारी दी गई हैं कि किस तरह से आप अपस्टॉक्स में अपना Demat Account बहुत आसानी से खोल सकते हैं | बहुत सारे लोगों को यह परेशानी होती है इसलिए इस पोस्ट को पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, ताकि वह भी आसानी से अकाउंट खोल पाए |
इस पोस्ट में पहले वीडियो शामिल किया गया है अगर आप वीडियो देखकर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो देख सकते हैं अन्यथा आगे पूरी पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई हैं |

Imp. Points
Upstox पर Account कैसे बनाएं ?
ज्यादातर लोगों के मन में यही सवाल होता है, Upstox में Account कैसे बनाएं ? हालांकि यह ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन बहुत ज्यादा सरल भी नहीं है, इसके लिए आपको नीचे Step By Step जानकारी दी गई हैं, जिन्हें Follow करने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपना Demat Account बना पाएंगे –
Upstox के लिए जरूरी Documents
सबसे पहले जान लेते हैं कि Demat Account बनाने के लिए आपके पास कौन से Documents होने जरूरी है –
- PAN Card
- Aadhar Card (जिसमें मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो)
- Address
- Bank Account
- Your Selfie
- Your signature
आप में से किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह एक Legal Process है, जिसे आप बिना किसी शक के आसानी से कर सकते हैं |
Upstox Account Opening Process 2022 Video
Upstox Demat Account Step By Step Process
सबसे पहले आप नीचे दिए गए Steps को आराम से पढ़ें, उसके बाद सबसे नीचे दिए गए Button पर क्लिक करें | उस पर क्लिक करने के बाद आप Upstox की वेबसाइट पर Redirect हो जाएंगे |
Step 1 : Mobile No. और E-Mail डालें
Sign Up पेज पर सर्वप्रथम मोबाइल नंबर और Email ID डालनी हैं, जहां पर OTP आएगा और आपको OTP Verify करना है | E-mail ID और Mobile No. वही डालें, जो Active हो |

Step 2 : PAN Card की Details डालें
Email और Mobile no. Verify होने के बाद आपको अपने PAN Card की Details और Date Of Birth (DOB) डालनी है |

Step 3 : Personal Details डालें
उसके बाद आपको कुछ अन्य जानकारी पूछी जाएगी जो कि आपको अपने अनुसार भरनी है जैसे कि – Gender, Marital Status, Annual Income, Trading Experience, etc.

उसके बाद Tax Residency Other than India पर NO पर click करें ।
Terms And Condition Accept करके Next पर क्लिक करें |

Step 4 : Signature Upload करें
उसके बाद आपको एक पेपर पर अपने Sign करके Upload करना है, ध्यान रहे Sign सही से Upload करें, ताकि कोई दिक्कत ना रहे |
Step 5 : Aadhar Verify करें
अब E-Sign With Aadhaar OTP पर tap करें।
फिर आपके पास Aadhar Card की जानकारी भरनी है, ध्यान रहे आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर Registered हैं, उस पर OTP भेजा जाएगा, जिसे आप को Verify करना होगा |

आधार कार्ड OTP से Verify करने के बाद आपके सामने Selfie खींचने का Option आएगा, जिसमें Camera की Permission को अलग करके अपनी सेल्फी खींचकर Upload करनी है |
Step 6 : Bank Details भरे
- IFSC Code
- Bank Account No. (दो बार)
- Account Type
- Saving
- Current
उसके बाद आपको अपनी Bank Details डालनी है, जो आप सही से डालिए, जैसे कि –

Step 7 : Upstox Account Opening Charge
बैंक डिटेल्स डालने के बाद में आपके सामने Upstox Account Opening Charge का Option आएगा | हालांकि ज्यादातर समय Upstox पर अकाउंट बनाना फ्री रहता है, तो इसलिए आपको कुछ भी देने की जरूरत नहीं है |
Step 8 : Income Proof Upload करें (Optional)
उसके बाद आपको Income Proof मांगा जाता है, जो Optional है, यानी इसे Upload करने की जरूरत नहीं है | Currency और Commodity में Trade करने के लिए Income Proof अपलोड करना जरूरी है, अन्यथा Skip कर सकते हैं |
Step 9 : Nominee को Add करें (Optional)
उसके बाद आपको नॉमिनी ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन को भी आप स्केप कर सकते हैं यहां आप चाय तो अपने परिवार में किसी को भी नॉमिनी के तौर पर ऐड कर सकते हैं |
इसके लिए जिनका नाम आप Add करते हैं, उनका आप से संबंध; जैसे – माता, पिता, पत्नी, आदि उनका Identity Proof और उनकी जानकारी डालनी है | लेकिन यह आप बाद में भी Add कर सकते हैं, तो आप Skip भी कर सकते हैं |
Step 10 : दोबारा Aadhar Verify करें
उसके बाद आपके सामने दोबारा आधार कार्ड का Option आएगा, यहां पर आपको NSDL के साथ आधार कार्ड को वेरीफाई करना है | इसके लिए आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Link होने जरूरी है |
आधार कार्ड OTP से Verify करने के बाद अकाउंट बनाने का सारा Process Complete हो चुका है, अब 24 घंटे के अंदर आपके Account को Active कर दिया जाएगा |
अगर आपसे Account बनाने के दौरान किसी भी तरह की गलती हुई है, तो Error बता देगा, जिसे आप तुरंत सही कर सकते हैं |
यह सब Process होने के बाद लगभग 24 घंटे के अंदर आपका Demat Account बनकर तैयार हो जाएगा और उसके बाद आप अपने दोस्तों के साथ Refer कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
Account बनाते वक्त अगर आपने कोई गलती की है, तो वहीं पर आपको गलती दिखा देगा, जिसे आप दोबारा उसे सही कर सकते हैं |
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो नीचे दिए गए Button पर क्लिक करके Upstox पर Acount बनाइए…
-
डिमैट अकाउंट कैसे बनाएं ?
डीमेट अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है, जहां पर सभी डॉक्यूमेंट के साथ किस तरह से अकाउंट बनाए यह जानकारी पूरी दी गई है |
-
क्या Upstox पर डिमैट अकाउंट फ्री हैं ?
जी हां Upstox पर डिमैट अकाउंट बनाने के लिए अभी के समय कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है | इस पोस्ट में दिए गए लिंक से फ्री में अकाउंट बना सकते हैं |
दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमारे Telegram Channel को भी Join कर लीजिए |