Upstox क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए ? | Upstox Kya hai Review In Hindi – Demat Account, Charges

5/5 - (2 votes)

Upstox क्या है (Upstox kya hai), Upstox पर डिमैट अकाउंट (Demat Account) बनाकर पैसे कैसे कमाए, इसके Charges कितने हैं ?, आदि पूरी जानकारी यहां दी गई है |

क्या आप भी Share Market में Invest करना चाहते हैं, तो आपको किसी Stock Broker App पर अपना Demat Account बनाना होगा और उसके बाद आप आसानी से स्टॉक मार्केट में Share को Buy, Sell और उनमे Invest कर सकते हैं |

आज के समय भारत में बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर ऐप हैं, उन्हीं में से एक प्रमुख ऐप हैं Upstox, जिसका नाम आपने जरूर से सुना होगा | इस पोस्ट में Upstox के बारे में आपको पूरी जानकारी दी गई है |

क्या आपके मन में भी यह प्रश्न है –

  • Upstox क्या है ?
  • क्या यह सुरक्षित हैं ?
  • Upstox से पैसे कैसे कमाए ?
  • Upstox के खास Features क्या है ?
  • Upstox पर Charges कितने लगते हैं ?
  • अपस्टॉक्स पर Account कैसे बनाएं ?

अगर आपके मन में भी यह प्रश्न है, तो इस पोस्ट को एक बार पूरा ध्यान से पढ़िए जहां पर आपको पूरी Detail में सही जानकारी दी गई है, तो पढ़ते रहिए आगे इस पोस्ट को |

Upstox Kya Hai

Upstox Stock Brokerage App हैं, जिसकी स्थापना 2009 में हुई थी | Upstox पहले RKSV Pvt. Ltd. के अधीन आता है | Upstox की सहायता से आप आसानी से शेयर मार्केट (Share Market), Mutual Fund, IPO, SIP में Invest कर सकते हैं | आज के समय Upstox पर 10 मिलियन से ज्यादा Demat Account बन चुके हैं और 1 महीने में सर्वाधिक डिमैट अकाउंट खोलने का रिकॉर्ड भी Upstox के पास में है |

Upstox App में रतन टाटा, Tiger Global, Kalari Capital बड़ी कंपनियों ने Invest किया हुआ है, जिससे Upstox पर लोगों का भरोसा और भी बढ़ जाता है |

इसके साथ ही Upstox ऐप का इंटरफ़ेस काफी ज्यादा आसान है, जिसे कोई भी यूजर आसानी से इस्तेमाल कर सकता है |

अन्य डिस्काउंट ब्रोकर की तुलना में Upstox के Brokerage Charges कम है, जिससे लगातार बड़ी संख्या में Trade करने वालों को फायदा मिलता है, ब्रोकरेज चार्जेस की पूरी जानकारी आगे दी है |

इसके अलावा भी Upstox की काफी सारी विशेषताएं हैं, जो कि आगे आपको विस्तार से बताई गई है |

Upstox kya hai
Upstox kya hai review

Upstox Kya hai Details

PointsUpstox Details
App का नामUpstox
Downloads10 M+
Rating4.6 Out Of 5
ServicesInvest In Stocks
IPO
Mutual Fund
F&O
Parent CompanyRKSV Pvt. Ltd.
Refer & Earn300 Per Refer
Demat ChargesFree Now (Offer)
Sign Up LinkClick here

Upstox के मालिक कौन है ?

Upstox मुंबई की RKSV प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधीन काम करती हैं और इसके को-फाउंडर (Co Founder) रवि कुमार और रघु कुमार है | इन दोनों ने मिलकर 2009 में Upstox की स्थापना की थी और आज के समय आप स्कोर भारत की Top Brokerage Companies में से एक हैं |

Upstox का मुख्यालय कहां पर है ?

Upstox का मुख्यालय भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में है | इसकी स्थापना भी मुंबई में ही हुई थी |

Upstox Features In Hindi

1. Low Brokerage Charges

कई लोगों के लिए Upstox को चुनना कम ब्रोकरेज चार्जेस एक बड़ी वजह है | कई अन्य डिस्काउंट ब्रोकर Volume के आधार पर Charges लेते हैं, जो कि कई बार काफी ज्यादा मात्रा में हो जाते हैं | लेकिन Upstox में Fix Brokerage Charges हैं, ना की Amount के आधार पर | इससे बड़े और ज्यादा मात्रा में Trade करने वालों को फायदा होता है |

Upstox के माध्यम से IPO और Mutual Fund में निवेश करने पर कोई Charge नहीं लगता है | तथा Upstox के माध्यम से Equity, Currency और Commodity पर ब्रोकरेज ₹20 निश्चित है |

अगर आपको Upstox के सभी Charges की Details विस्तार से पढ़ने हैं, तो इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिए, आगे आपको विस्तार में जानकारी दी है |

2. Free Account Opening & AMC

ज्यादातर कंपनी Demat Account खोलने के लिए Charge लेती हैं, जैसे कि Zerodha, लेकिन Upstox पर ज्यादातर समय Account खोलना बिल्कुल फ्री होता है, जैसे कि अभी Offer चल रहा है आप Free में अपना Demat Account खोल सकते हैं तथा Upstox पर Account Maintenance Charge भी शून्य है |

इसी कारण से कई लोग, जो शुरुआत में Free में Account खोलना चाहते हैं, उनके लिए Upstox काफी बेहतर Option है |

3. Better Service

फ्री डिमैट अकाउंट और Low ब्रोकरेज चार्जेस के अलावा Upstox अपने User के लिए काफी सारी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है | जैसे कि Upstox के App में आप बहुत आसानी से Trading कर सकते हैं, आप अपने Favorite Share के लिए अलग से Watchlist बना सकते हैं | तथा किसी भी Share को खरीदने और बेचने का Process बहुत आसान है | Upstox यूजर के लिए Chat Support और Customer Support उपलब्ध करवाता है, जिससे किसी भी तरह की समस्या को आसानी से हल किया जा सकता है |

Upstox द्वारा नया ऐप लांच किया गया है, जिसमें Investor और Trader के लिए अलग सेक्शन में बहुत सारे Advance Features दिए गए हैं, जो इसे अन्य ऐप से अलग बनाता है | यह सभी फीचर्स किसी भी ट्रेडर के लिए काफी सहायक हैं |

4. Upstox Refer And Earn

आपने Upstox की Refer And Earn के बारे में तो जरूर सुना होगा, Upstox अपने User के लिए समय-समय पर काफी सारे Offer लाता है, जिसमें वह रेफर एंड अर्न के जरिए यूजर को काफी ज्यादा पैसे देता है |

जैसे कि अभी के समय Upstox पर किसी के साथ शेयर करने पर ₹700 तक Referral Income हो जाती हैं , जो अन्य आप से काफी ज्यादा है |

Upstox के Refer And Earn के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें |

Upstox Referral Earning Proof

Upstox Me Trading kaise kare

Upstox पर Trading करना काफी ज्यादा आसान है और यहां पर आपको कुछ Steps बताए गए हैं, upstox kaise use kare in hindi जिनके जरिए आप और भी आसानी से अपनी Trading कर पाएंगे –

Create Watchlist

Upstox के ऐप में आपके सामने Watchlist Create करने का Option आता है, जहां पर आप अपने अनुसार अपने Favorite Share को एक साथ List बनाकर रख सकते हैं, ताकि सही समय पर आप उन शेयर को खरीद सके | इससे आप अपने द्वारा बनाई गई लिस्ट की कंपनियों के शेयर के बारे में आप Ups & Downs के बारे में आसानी से जान पाते हैं |

नई लिस्ट बनाने के लिए आप My List वाले Section में जाकर Add Script पर Click करके आसानी से Add कर सकते हैं |

buy Share On Upstox

अगर आप कोई भी Share Buy करना चाहते हैं, तो उसके लिए उस कंपनी का नाम ऊपर Search कर सकते हैं, उसके बाद उस पर क्लिक करके Buy पर क्लिक करना है और आप जितने शेयर करना चाहते हैं उतने Quantity लिखनी है जैसे कि 1, 2 या 5 कितने भी | शेयर का कोई Price आपको नीचे लिखा हुआ मिल जाएगा, उसके बाद आपको Review पर Click करना है और अपने Order को Complete करना है |

इस तरह से आप बहुत आसानी से Share को Buy करें तो आप Buy कर सकते हैं |

Sell Share On Upstox

जितना आसान Share को खरीदना है, उतना ही आसान Upstox App के माध्यम से Share को बेचना है, आप बहुत ही आसानी से अपने Sharee को Sell सकते हैं |

इसके लिए मैंने YouTube से सबसे अच्छी और सरल वीडियो जहां पर आपको यह जानकारी दी गई है, वीडियो नीचे उपलब्ध करवाई है उसे देख सकते हैं –

Source : youtube.com/PushkarRajThakurOfficial

Upstox Withdraw Process

आपके Upstox के Wallet से जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में Withdraw करना चाहते हैं, तो आप जितने भी Withdraw करना चाहते हैं, उतना Amount डाल कर Withdraw कर सकते हैं |

घबराए नहीं Withdraw का Amount बैंक में आने के लिए 1 से 2 दिन लग सकता है |

Upstox Pros vs Cons

नीचे आपको बहुत ही सरल भाषा में Upstox के कुछ अच्छी बातें और कुछ बुरी बातें लिखी गई है, जिन्हें भी आप को ध्यान में रखना है –

Pros

  • Free Demat Account Offer.
  • Low Brokerage Charges.
  • Easy & Simple UI.
  • Great Trading Platform.
  • Many Advance Options

Cons

  • Account Opening Delay.
  • Hard for beginners.

Upstox Charges In Hindi

अगर आप भी Upstox प्लेटफार्म को लंबे समय तक उपयोग करने वाले हैं या इस पर Share Market, IPO, आदि में Invest करने वाले हैं, तो आप इसके Charges की Details अच्छे से देख लीजिए –

Equity Charges In Upstox

Upstox ChargesEquity DeliveryEquity IntradayEquity FuturesEquity Options
Brokerage₹20 या 2.5% (जो कम हो)₹20 या 0.05% (जो कम हो)₹20 या 0.05% (जो कम हो)प्रत्येक आर्डर पर ₹20
STT/CTT0.1% खरीदने और बेचने पर0.025% केवल बेचने पर0.01% केवल बेचने पर0.05% केवल बेचने पर
Transaction ChargesNSE के लिए:- 0.00345% प्रत्येक खरीद और बेच पर, BSE के चार्ज खरीदने और बेचने पर तय होते हैNSE के लिए 0.00345% प्रत्येक खरीद और बेच पर, BSE के चार्ज खरीदने और बेचने पर तय होते हैNSE Exchange टर्नओवर चार्ज 0.0020%NSE exchange टर्नओवर चार्ज 0.053%
Demat transaction charges18.5 रुपये प्रत्येक Sell परकोई चार्ज नहींकोई चार्ज नहींकोई चार्ज नहीं
GST18% (on brokerage + transaction + demat charges)18% (on brokerage + transaction charges)18% (on brokerage + transaction charges)18% (on brokerage + transaction charges)
SEBI Charges₹5/करोड़₹5/करोड़₹5/करोड़₹5/करोड़

Currency trading Charges in Upstox

Upstox ChargesCurrency FuturesCurrency Options
Brokerage₹20/Order या 0.05% (जो कम हो)₹20 प्रत्येक Order पर
STT/CTTकोई STT नहींकोई STT नहीं
Transaction ChargesNSE:
Exchange Turnover Charge: 0.0009%, Clearing Charge: 0.0004%
BSE:
Exchange Turnover Charge: 0.00022%
NSE:
Exchange Turnover Charge: 0.04%
Clearing Charge: 0.025%
BSE:
Exchange Turnover Charge: 0.001%
GST18% ( on brokerage + transaction charges)18% ( on brokerage + transaction charges)
SEBI Charges₹5/करोड़₹5/करोड़

Commodities Charges On Upstox

Upstox ChargesCommodity FuturesCommodity Options
Brokerage₹20/Order या 0.05% (जो कम हो)₹20 प्रत्येक Order पर
STT/CTT0.01% केवल बेचने पर (Non-Agri)0.05% केवल बेचने पर
Transaction ChargesNon-Agri:
Exchange turnover charge: 0.0026%
Exchange turnover charge: 0
GST18% ( on brokerage + transaction charges)18% ( on brokerage + transaction charges)
SEBI Charges₹5/करोड़₹5/करोड़

Upstox पर Account कैसे बनाएं

Upstox पर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से Account बना सकते हैं, जिन लोगों के Aadhar Card में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किए हुए हैं, वह Offline अपना Demat Account खोल सकते हैं, उसमें 5-6 दिन का समय लग जाता है |

लेकिन अगर आपके पास निम्न Documents हैं, तो आप बहुत आसानी से 10 से 15 मिनट के अंदर Upstox पर अपना Demat Account और Trading Account खोल पाएंगे –

Documents For Upstox Account

  • PAN Card
  • Aadhar Card (जिसमें मोबाइल नंबर Registered हो)
  • Bank Account
  • Signature
  • Photo (Selfie)

Upstox Account Openinig Process In Hindi

Step 1.- सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Upstox के Sign Up पेज पर पहुंचना है |

Step 2.-उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर (Mob. No.) और E-mail ID को OTP के जरिए Verify करना है |

Step 3.-उसके बाद आपको अपने PAN Card No. और Date Of Birth डालनी है |

Step 4.-फिर आपसे कुछ और जानकारी पूछी जाएगी, जैसे कि Gender, Marital Status, Trading Experience, Income, Occupation, आदि जानकारी भरनी है |

Step 5.-फिर आपको अपनी Bank Details डालनी है, जहां पर आपका Name, Account No. और IFSC Code डालना है |

Step 6.-फिर आपको अपनी Screen पर अपने Signature करने हैं |

Step 7.-उसके बाद आपको अपने अकाउंट को Digi Locker के साथ Connect करने का Option आएगा, जहां पर Aadhar Card No. डालने हैं |

Step 8.-फिर आपको E-sign With Aadhar Card पर क्लिक करके Aadhar No. डालने हैं और अपने Registeres Mobile No. पर OTP के जरिए Verify करना है |

Step 9.-उसके बाद आपका Account Submit हो जाएगा और 24 घंटे के अंदर आपको E-mail और SMS के जरिए Login Details भेज दी जाएगी |

यहां पर मैंने संक्षिप्त में बताया है कि Demat Account कैसे बनाएं अगर आपको LIVE देखना है कि अकाउंट कैसे बनाएं, तो नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, जहां पर आपको अच्छे से समझाया गया है –

क्या Upstox सुरक्षित हैं ?

Upstox एक भारतीय ऐप हैं, जोकि पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं तथा जिन्हें नहीं पता कि जब भी आप कोई शेयर खरीदते हैं तो उनका डिटेल आपके Broker के पास में यानी Upstox पर Demat Account की सारी डिटेल (CDSL) के पास रहती हैं, जो कि Government का Organization है | यानी आपके खरीदे हुए सभी शेयर सुरक्षित रहते हैं |

Upstox Old vs New

कुछ समय पहले ही अपने Old App के साथ एक New App भी लॉन्च किया है और आज के समय दोनों ही Play Store पर मौजूद हैं | आप एक ही Account के माध्यम से दोनों App को Use कर सकते हैं, लेकिन आखिर दोनों में फर्क क्या है ?

Upstox New App में आपको Stock Market से जुड़ी हुई नवीनतम खबरें तथा किसी भी Particular Share के बारे में या उस कंपनी के बारे में News भी मिल जाती है साथ ही आपको 7-Day High, 52-week High,आदि के कई सारे Option भी नए ऐप में मिलते हैं |

साथ में नए ऐप में Investor And Trader के लिए अलग-अलग सेक्शन में सभी एडवांस फीचर्स मौजूद हैं |

Upstox Old App भी उसी तरह से काम कर रहा है, हालांकि नए ऐप का Interface काफी ज्यादा Clean और Simple रखा गया है | आप अपने अनुसार किसी भी App को Use कर सकते हैं |

Upstox Customer Care No.

अगर आपको Upstox का Account बनाते समय या फिर Trade और Invest करते समय किसी भी तरह की समस्या होती हैं, तो आप Upstox के Customer Care से Contact कर करके अपनी समस्या का तुरंत समाधान करवा सकते हैं | Upstox का कस्टमर केयर नंबर हैं – +91-2261309999

इसके अलावा Upstox पर Chat के माध्यम से भी अपनी समस्या को हल करवा सकते हैं या Upstox help वाले Page से भी आप समाधान पा सकते हैं |

Conclusion आपने क्या सीखा ?

इस पोस्ट में आपको पूरी विस्तार से Upstox के बारे में जानकारी दी गई है, जहां पर शुरू से Upstox की शुरुआत कहां से हुई थी, इस पर Account कैसे बनाएं, Trade कैसे करें ?, इसकी खास Features क्या है, इसकी कमियां क्या है, आदि पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है |

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमारे Telegram Channel को Join कर लीजिए, ताकि आपको नए Update मिलते रहे |

Finally…

1 thought on “Upstox क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए ? | Upstox Kya hai Review In Hindi – Demat Account, Charges”

Leave a Comment