अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश (Share Market me Invest Kaise Kare) करना चाहते हैं, तो उससे पहले इस पोस्ट को जरूर पढ़ें
क्या आप भी शेयर मार्केट में Invest करना चाहते हैं और भविष्य के लिए अपने पैसों के मूल्य को बढ़ाना चाहते हैं तो आज कि यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है, जिसे आप धैर्य के साथ पूरा पढ़े –
इस पोस्ट में शुरुआत से जानकारी दी गई हैं कि किस तरह से आप Share Market में Investing शुरू कर सकते हैं और उससे अच्छा Profit कमा सकते हैं |
क्या आप भी यह सोच रहे हैं –
- शेयर मार्केट में invest कैसे करें ?
- Share Market में कितना रिस्क हैं ?
- कितने रुपए से Investment शुरू करें ?
- आखिर investment करें कैसे तरीका बताओ..
इन सब प्रश्नों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेंगे, तो आप पूरे मन से अच्छे से इस पोस्ट को पढ़िए |
Imp. Points
Invest से पहले यह बातें जान लो –
काफी सारे लोग Share Market के नाम से डर जाते हैं वह सोचते हैं कि शायद यह धोखाधड़ी वाला मामला है तो आप बिल्कुल गलत है क्योंकि शेयर मार्केट बिल्कुल legal हैं और काफी लोग काफी ज्यादा पैसा कमा रहे हैं |
अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि आज आप शेयर मार्केट में invest करेंगे और कल या कुछ दिन बाद आपका पैसा double या उससे भी ज्यादा हो जाएगा, जो कि हो सकता है लेकिन अभी आप सोच गलत है |
Share Market में invest करने के साथ-साथ आपको इसके बारे में काफी research और knowledge प्राप्त करनी होगी, ताकि आप सही stocks को select करके अपने लिए अच्छा return कमा पाए |
Share Market में invest करने के बहुत सारे तरीके हैं, संक्षिप्त में जानिए –
कम समय के लिए और जल्दी नतीजे के लिए ज्यादातर लोग Trading करने लग जाते हैं, जो की शुरुआत में किसी को भी बहुत बड़ा नुकसान दे सकती हैं | trading के लिए आपको knowledge and experience की जरूरत होती हैं, जो समय के साथ आएगा |
दूसरा और महत्वपूर्ण तरीका जिसके बारे में इस पोस्ट में भी हम जानेंगे वह है investing. यानी कि आप एक समय या हर महीने कुछ निश्चित राशि के शेयर खरीद कर उसे लंबे समय तक अपने portfolio में रखेंगे और आप भविष्य में अच्छा profit कमा पाएंगे |
अगर आप अच्छी रिसर्च के साथ 8 से 10 कंपनियों में investment करते हैं, तो औसतन प्रत्येक वर्ष 18 से 20% का रिटर्न मिल सकता है, जो कि सामान्य FD से 3 गुना ज्यादा और Gold, आदि से 2 गुना है | तो है ना अच्छी बात…
Share Market me Invest Kaise Kare
1. Demat Account बनाइए
जिस तरह से आप को बैंक में लेनदेन के लिए saving account की जरूरत पड़ती हैं, उसी तरह से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए Demat account की जरूरत पड़ती हैं |
चिंता मत कीजिए इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आज के समय बहुत सारे discount broker हैं, जो कि आपको ऑनलाइन 10 से 15 मिनट के अंदर डिमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं और उसमें से भी ज्यादातर Demat account आप फ्री में खोल सकते हैं |
अकाउंट फ्री में खोलने के लालच में आपको किसी भी App पर अपना डिमैट अकाउंट नहीं खोलना है, इसके लिए आप यहां पर Click करके जान सकते हैं कि कौन सा Demat account आपके लिए सही रहेगा |
वैसे अगर आप यहां पर संक्षिप्त में जानना चाहते हैं, तो आज के समय आप Upstox के साथ अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं क्योंकि ₹0 में आपका डिमैट अकाउंट खोलने के साथ Low Charges लेता है और इसके ऐप का interface भी काफी ज्यादा आसान और सरल हैं और सभी features भी उपलब्ध हैं |
2. कम पूंजी से करें शुरू
दोस्तों अगर आप पहली बार Share Market में invest करेंगे, तो यह भी chance रहते हैं कि आपका loss हो जाए लेकिन यह Loss आपकी learning हैं | इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है, लेकिन ज्यादातर लोग गलती यह करते हैं कि शुरुआत में ही अपना ज्यादातर पैसा इन्वेस्ट कर देते हैं, जब उन्हें knowledge ही नहीं होता है |
ऐसी गलती आपको नहीं करनी है शुरुआत छोटे से करें और आज के समय तो बहुत सारे ऐप पर आप ₹100 या ₹1000 से भी शुरुआत कर सकते हैं और उससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा, उसके बाद ही बड़ी investment करें |
3. अपना Portfolio तैयार करें
Share Market बनाना बहुत आसान है और कोई भी यह काम आसानी से कर लेगा | असली कहानी यहां से शुरू होती हैं की मार्केट में उपलब्ध हजारों कंपनियों में से किन कंपनियों में अपने पैसे को इन्वेस्ट करें, ताकि आपको अपनी मेहनत के पैसे पर कुछ अच्छा रिटर्न मिले |
ध्यान रहे दोस्तों जब आप किसी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करते हैं, तो आप भी उस कंपनी के भागीदार बनते हैं तो आप भी सोचिए कि आप एक अच्छी कंपनी के भागीदार बनेंगे तो ज्यादा प्रॉफिटेबल रहेंगे, अब अच्छी कंपनी मतलब क्या है ? संक्षिप्त में यहां जानिए –
- उस कंपनी पर किसी भी तरह का लोन ना हो या कम हो | (debt free)
- पिछले वर्षों में उसकी growth rate क्या है ?
- कंपनी का business model क्या है ?
- क्या कंपनी आने वाले 5-10 वर्षों में भी उतने ही अच्छे से grow करेगी ?
- कंपनी का market cap कितना है ? (1000 करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी अच्छी रहती है |)
दूसरा एक और तरीका है कि जब भी आप किसी कंपनी में शेयर के शेयर खरीदना चाहते हैं, उस समय उस कंपनी से संबंधित मार्केट में क्या हलचल (news and update) हैं, यह भी जरूर जान लीजिए |
4. किस sector की कंपनी को चुने
आप भी सोच रहे होंगे यह कैसा प्रश्न है, लेकिन यह भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न है | मान लीजिए कि आप किसी बैंक में नौकरी करते हैं, तो आपको बैंक का बिजनेस मॉडल अच्छे से पता है और आपको यह भी पता है की पता है कि banking sector आने वाले समय में कितनी Grow करेगा और कौन सा बैंक ज्यादा Growth कर रहा है |
यह सिर्फ उदाहरण था इसका मतलब यह है कि आप शुरुआत में कोशिश करें कि जिस क्षेत्र में आपको ज्यादा knowledge हो, उस sector की कंपनी में invest करने की कोशिश करें या जिस कंपनी को आप अच्छे से जानते हो उसका बिजनेस मॉडल, वहां पर investment शुरू करें |
विभिन्न ऐप पर आप जाएंगे तो आपको यह पूरी लिस्ट मिल जाएगी कि किस sector की कौन-सी कंपनियां हैं; जैसे कि banking, energy, automobile oil and petroleum, आदि|
5. Long Time Invest करें
मैं आपको फिर से बोलूंगा Share Market में आप कम समय में ज्यादा प्रॉफिट की उम्मीद ना रखे बल्कि आप एक long time investment के तौर पर इसे देखिए, तो आपके लिए यह काफी अच्छे रिटर्न देगी |
अगर आप Trading सीखना चाहते हैं तो आप अपने इन्वेस्टमेंट का कुछ हिस्सा ट्रेडिंग कर सकते हैं और हो सकता है कि आप वहां से अच्छे पैसे कमाए लेकिन साथ में लॉन्ग टाइम इन्वेस्टमेंट जरूर से करें |
इसका एक सीधा सा उदाहरण है कि अगर आपने आज से 40 साल पहले विप्रो में ₹10,000 इन्वेस्ट किए होते हैं तो आज के समय उसकी Value 700 करोड रुपए होती |
चौंकिए मत यह सच्चाई है लेकिन इसके लिए आपके अंदर patience, learning ability, knowledge होनी चाहिए, क्योंकि समय के साथ सीखते रहने से आएगी और उसकी शुरुआत अभी से करनी है |
6. Risk management तय कीजिए
शेयर मार्केट में investing शुरू करने से पहले आपको अपना रिस्क तय करना चाहिए और शुरुआत में कोशिश करें कि आप कम पैसों से या उतने पैसे, जितने आप खोने की क्षमता रखते हो, से शुरुआत करें |
घबराने की बात नहीं है कि आपका सारा पैसा डूब जाएगा ऐसा नहीं होता है, लेकिन फिर भी जब शुरुआत में आपको knowledge नहीं होता है, तो काफी सारे लोगों को loss होता है, इसलिए शुरुआत से ही सावधान रहिए |
7. Portfolio को diversify करें
मान लीजिए अब आपने तय ही कर लिया कि आपको ₹10,000 PNB Bank के शेयर खरीदने में लगाने हैं, लेकिन कुछ समय बाद ही आपको पता चलता है यहां पर तो घोटाला हुआ है और आपकी बिना कोई गलती आपके शेयर का Price गिर जाएगा और आपको काफी बड़ा Loss हो जाएगा |
PNB बैंक का सिर्फ मैंने आपको समझाने के लिए उदाहरण दिया है |
अपने रिस्क को कम करने के लिए आपको शेयर मार्केट के पोर्टफोलियो में कम से कम शुरुआत में 5 से 10 कंपनियों को रखें और उन सभी कंपनियों में अपना investment करें, ताकि किसी एक कंपनी पर आप पूरा निर्भर ना रहे |
ऐसा करने से यकीन मानिए कि आपको long time के लिए benefit ही होगा यह 1 तरीके से आपका बनाया हुआ Mutual Fund हो गया, जहां पर आप अलग-अलग कंपनियों को select करके उसमें invest करते हैं |
8. Investment का सही समय चुने
जितना जरूरी सही कंपनी को select करना है, उतना ही जरूरी सही समय पर उसमें निवेश करना है | साल में कई बार ऐसे मौके होते हैं, जब देश-विदेश में कुछ घटनाओं के कारण मार्केट काफी Down रहता है | उस समय invest करना आपके लिए काफी सही रहता है |
जब आप low price में अच्छे खासे शेयर खरीद कर रखते हैं, तो बहुत जल्दी जब market बढ़ता है तो आपका profit margin भी काफी ज्यादा बढ़ता है | याद रहे –
Invest In Red to Enjoy Green.
9. करे Regular Investing SIP
अगर आप Job करते हैं और हर महीने जब आपके अकाउंट में सैलरी आती हैं, तो आपको कुछ निश्चित राशि invest के लिए जरूर रखनी चाहिए, जिसे आप अपने अनुसार Invest कर सकते हैं |
अगर आप चाहते हैं कि प्रत्येक महीने कुछ हिस्सा अपने आप Invest हो जाए, तो इसके लिए आप SIP (Systematic Investment Plan) कर सकते हैं, जो कि आपके पोर्टफोलियो को लगातार बढ़ाता जाएगा |
वैसे तो शेयर मार्केट में invest करने से पहले काफी सारी बातें जानना जरूरी है, लेकिन इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने से यह साफ स्पष्ट होता है कि आप सच में शेयर मार्केट में सफल होंगे क्योंकि इससे तीन बातें तय होती हैं – आपके अंदर सीखने की जिज्ञासा है, Patience है और आप अच्छा प्रॉफिट भी कमाना चाहते हैं |
तो आज से ही शुरुआत करें अपना Best Demat Account से Select करके नई शुरुआत करें |
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ?
शेयर मार्केट से पैसे कमाने की अनेक तरीके हैं जिसमें Investmet और Trading से आप पैसे कमा सकते हैं | इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई है कि आप कैसे Investing शुरू कर सकते हैं |
शेयर मार्केट में कितना Invest करें ?
आज के समय ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकर App पर आप ₹100 से भी शेयर मार्केट में शुरुआत कर सकते हैं और इन्वेस्टमेंट अपने अनुसार बढ़ा सकते हैं |
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हैं तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, क्योंकि हिंदी में इंटरनेट पर ऐसी जानकारी बहुत कम उपलब्ध है और जानकारी के लिए हमारे Telegram channel को join कर लीजिए |
how to share market investment in hindi full detail, how to invest in stock market for beginners