Wazirx क्या है | Wazirx Review In Hindi

4.7/5 - (4 votes)

Wazirx क्या है ? Wazirx Review In Hindi, Refer and earn से कैसे कमाए, What is Wazirx P2P, पूरी जानकारी |

पिछले पोस्ट में आपने जाना Cryptocurrency क्या है ? और Cryptocurrency में Invest कैसे करें ?, इन्हें पढ़ने के बाद आपके मन में सबसे बड़ा प्रश्न यही है की सबसे Best Crypto Exchange कौन सा है, जहां पर आप Crypto में Invest कर सकते हैं, इस पोस्ट में, मैं आपको Wazirx के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं |

अगर आप भी Wazirx ऐप पर Cryptocurrency में Invest करना चाहते हैं तो इस पूरी पोस्ट को एक बार ध्यान से जरूर पढ़िए |

Wazirx क्या है ?

Wazirx एक Indian Crypto Exchange Platform है, जो अनेक Unique Features के कारण अन्य Crypto Exchange से अलग हैं | Wazirx की स्थापना वर्ष 2018 में की गई थी इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण 2019 में से Binance ने खरीद लिया | इसका मुख्यालय मुंबई में है |

Wazirx प्लेटफार्म पर 8 मिलियन से अधिक लोग जुड़े हुए हैं |

Wazirx Review In Hindi

Wazirx के Founders

किसी भी कंपनी के बारे में जाने से पहले आपको उस कंपनी से जुड़े हुए लोगों के बारे में जानना जरूरी है,किस ने उस कंपनी को बनाया है –

निश्चल शेट्टी WazirX के Founder और CEO हैं, वह Forbes 30 Under 30 में शामिल हो चुके हैं साथ ही निश्चल भारत में Crypto को बढ़ावा देने के लिए अपना Twitter Campaign #IndiaWantsCrypto चलाते हैं |

WazirX के अन्य को Co-Founders में समीर महात्रे और सिद्धार्थ मैनन भी शामिल है |

Wazirx की खास विशेषताएं

  • Wazirx P2P की सुविधा उपलब्ध करवाता है, जिसकी सहायता से कोई भी User अपने INR को आसानी से USDT में बदल कर उसके बाद किसी भी क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकता है |
  • Wazirx 5 प्लेटफार्म पर उपलब्ध है – Android, iOS, Web, Window & Mac Apps.
  • Wazirx अपने App के जरिए Users के लिए Simple, Fast & 100% Secure सुविधा उपलब्ध करवाता है |

Wazirx Refer And Earn

wazirx refer and earn

अन्य प्लेटफार्म की तरह Wazirx पर भी Refer & Earn का Option उपलब्ध हैं, लेकिन आपको Wazirx का Referral Program समझना पड़ेगा, क्योंकि यह अन्य से अलग हैं |

Wazirx के Referral programme में अगर आप किसी अपने दोस्त के साथ Share करते हैं, तो आपको Sign Up का Bonus नहीं मिलता है, बल्कि आपके Refer से जुड़ा हुआ दोस्त Future में Wazirx से जो भी Transaction करता है, उसकी Transaction Fees का 50% आपको मिलता है और यह आपको Lifetime तक मिलेगा |

सुनने में यह काफी अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह दूसरे रेफरल प्रोग्राम से काफी अलग और इनोवेटिव हैं, अगर आप ऐसे लोगों के साथ शेयर करते हैं, जो Regular Platform पर Active रहते हैं, तो आपको उनकी Refer से काफी अच्छी Income हो सकती हैं |

Wazirx में Referral से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Wazirx पर अपना Account बनाना होगा, जो बिल्कुल फ्री (100% Free) हैं, आप अभी बना सकते हैं |

Make Now Account & Start Refer

Wazirx P2P क्या है ?

अगर आपने अभी Wazirx के P2P के बारे में सुना है, तो आपके मन में बहुत सारे प्रश्न होंगे कि यह कैसे काम करता है और क्या यह सुरक्षित है या नहीं ?

Wazirx P2P का मतलब है Peer to Peer. अर्थात अगर आप अपने Wazirx के Wallet में पैसा Deposit करना चाहते हैं या अपने बैंक अकाउंट में Withdraw करना चाहते हैं, तो आप Wazirx P2P का उपयोग कर सकते हैं, जिसके तहत Wazirx एक Platform का काम करता है |

अगर आप USDT या INR खरीदना चाहते हैं और उसी समय अगर कोई उतनी ही USDT या INR बेचना चाहता है, तो आपके सामने उसकी XID (Wazirx पर आपकी Unique ID) के साथ उसकी UPI ID और Bank Details दिखा दी जाएगी और उसके बाद आप उसे सीधे पैसे भेज कर, उसका स्क्रीनशॉट लेकर अपलोड करना है, जब सामने वाला व्यक्ति उसे Confirm कर देगा, तो आपके WazirX के Wallet में उतने ही Value के USDT, INR उपलब्ध हो जाएंगे, जिसकी सहायता से आप Cryptocurrency खरीद और बेच सकते हैं |

P2P Buyers और Sellers दोनों के लिए एक ही तरह से काम करता है, फर्क किए हैं कि अगर आपको Buy करना है, तो Wazirx उसी समय जिस व्यक्ति को USDT Sell करना होगा, उससे आपकी ID Match करवाएगा और आपको किसी भी उपलब्ध माध्यम (IMPS, UPI) से उसे पैसे भेज देने हैं और जब सामने वाले व्यक्ति को पैसा प्राप्त हो जाता है, उसके बाद वह Confirm कर देता है और आप आसानी से USDT Buy कर पाएंगे |

P2P में Wazirx Platform आपके Transaction की सुरक्षा करता है और जब तक सामने वाला कंफर्म नहीं करता तब तक उसके Account में USDT दिखाता है |

Wazirx P2P 100% Free, Fast & Secure है |

P2P की सबसे बड़ी खामी यह है, कि इसमें जब आप Buy या Sell करते हैं उसी समय Wazirx किसी अन्य यूजर को आपसे Match करवाता है और कभी-कभी इसमें ज्यादा समय भी लग सकता है |

P2P के बारे में और जानकारी वजीरएक्स की ऑफिशल वेबसाइट पर भी दी गई हैं, आप उसे भी पढ़ सकते हैं Click here to Read.

Wazirx में कमियां

  • अपने User को बहुत Advance Option भी उपलब्ध करवाता है, जो कई बार एक शुरुआती व्यक्ति (Beginners) के लिए मुश्किल हो जाता है | अगर आप आप भी आसान क्रिप्टो एक्सचेंज जाना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें.
    • Best Crypto Exchange For Beginners
  • P2P में कई बार Users को Buy ओर Sell करने में परेशानी होती हैं, क्योंकि जिस समय कोई Sell चाहता है उस समय Buy वाला भी होना चाहिए, हालांकि यह ज्यादा बड़ी समस्या नहीं है | इसमें थोड़ा सा इंतजार करना पड़ता है |
  1. क्या Wazirx भारतीय ऐप हैं ?

    जी हां, Wazirx App एक भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म है, जिसके Founder भी भारतीय हैं Wazirx का भारत में मुख्यालय मुंबई में है |

  2. क्या Wazix सुरक्षित ऐप हैं ?

    किसी भी ऑनलाइन एप पर सुरक्षा महत्वपूर्ण है, Wazirx एक काफी सुरक्षित क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म है, जिसका उपयोग कर सकते हैं |

Conclusion

अंत में अगर आप मुझसे पूछोगे कि क्या मुझे Wazirx Use करना चाहिए या नहीं तो इसका उत्तर आपके पास हैं इस पोस्ट में आपको Wazirx से संबंधित सही जानकारी दी गई है, क्योंकि इंटरनेट पर जानकारी बहुत हैं, परंतु सही जानकारी का अभाव है |

एक और महत्वपूर्ण बात याद रखना किसी भी Platform पर भरोसे के लिए और उसका Review पढ़ने के बाद में भी एक बार आपको उसका Use जरूर करना चाहिए, ताकि आपको खुद Experience हो जाए | शुरुआत आप काफी कम रुपए से भी कर सकते हैं और उसके बाद अपने अनुसार आगे जारी रख सकते हैं |

दोस्तों इस पोस्ट में हमने Wazirx के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की हैं, फिर भी अगर आपके मन में कुछ भी प्रश्न हो तो आप कमेंट करके जरूर पूछें आपको बहुत जल्दी जवाब मिल जाएगा |

Cryptocurrency से जुड़ी हुई तमाम सारी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें और इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें |

Leave a Comment