10 मिनट में आसानी से ऑनलाइन डिमैट अकाउंट कैसे खोलें (Demat account kaise khole) की पूरी जानकारी यहां पर दी गई है पूरा जरूर पढ़ें (how to Open Demat Account in hindi)
क्या आप भी डिमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो आप सही पोस्ट पर आए हैं जहां पर आपको डिमैट अकाउंट खोलने के बारे में शुरू से लेकर आखिरी तक पूरी जानकारी दी गई हैं | अगर आप इस पोस्ट को फॉलो करते हैं, तो आप अपना Demat account बहुत आसानी से खोल पाएंगे |
आखिर डिमैट अकाउंट होता क्या है ? सरल भाषा में समझाइए – डिमैट अकाउंट एक डिजिटल अकाउंट है, जहां पर आपके द्वारा शेयर मार्केट में खरीदे गए शेयर को सुरक्षित रखा जाता है |
जिस तरह से पहले शेयर मार्केट में Invest करने के लिए physical certificate कागजों के होते थे आज वही डिजिटल रूप में Demat account के रूप में मौजूद हैं | इसका फायदा यह है कि आप तुरंत ही अपनी investment कर सकते हैं कम पैसों से भी शुरुआत कर सकते हैं और यह 100% सुरक्षित भी हैं |
क्या आपको सच में डिमैट अकाउंट खोलने की जरूरत है ? तो इसका सरल उत्तर यह है कि अगर आप शेयर मार्केट के बारे में सीखना चाहते हैं, वहां पर invest और trade शुरू करना चाहते हैं भले ही कम पैसों से या फिर बहुत ज्यादा, तो आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है |
इस पोस्ट में Grow Currency द्वारा पूरी रिसर्च के बाद में डिमैट अकाउंट खोलने की Step by Step जानकारी दी गई है | शुरुआत में हमने संक्षिप्त में बता दिया है कि आप इस तरह से आसानी से डिमैट अकाउंट खोल लीजिए उसके बाद हमने वीडियो के माध्यम से भी बताया है, जिससे आप समझ सकते हैं –
उसके बाद हमने विस्तार से जानकारी भी दी हैं, जहां पर हमने 5paisa डिमैट अकाउंट खोलने के उदाहरण को समझाया है | लेकिन यह सभी ब्रोकर पर लागू होता है |
Imp. Points
डिमैट अकाउंट खोलने के तरीके
1. ऑनलाइन डिमैट अकाउंट
जैसे कि आपको पता है Demat account पर आपके खरीदे हुए शेयर डिजिटली सुरक्षित रहते हैं और आप अपना अकाउंट भी ऑनलाइन अपने Mobile या Laptop की सहायता से बना सकते हैं, जिसके Step by step जानकारी नीचे दी गई हैं |
2. ऑफलाइन डिमैट अकाउंट
भारत में काफी सारे Full Service Broker हैं, जिनके विभिन्न शहरों में ऑफिस बने हुए हैं | आप वहां पर जाकर अपने documents Submit करके अपना डिमैट अकाउंट खुलवा कर Activate करवा सकते हैं |
आज के समय Offline Demat account खोलने की सुविधा अधिकतर बैंक जैसे कि SBI, ICICI, के अलावा कई फुल सर्विस ब्रोकर AngelOne, Sharekhan, etc. भी उपलब्ध करवाते हैं |
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको ऑफलाइन ही डिमैट अकाउंट खुलवाना होगा या फिर पहले अपने मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवाने होंगे |
लेकिन मेरी सलाह यह है कि जब आप अपने फोन से आसानी से डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं, तो ऑफलाइन खुलवाने का कोई मतलब नहीं रहता | इस पोस्ट में हम Online Demat account खोलने का प्रोसेस जानेंगे ऑफलाइन में भी वही डाक्यूमेंट्स लगते हैं, तो आप पढ़िए जरूर |
ऑनलाइन डिमैट अकाउंट कैसे खोलें
- सबसे पहले आपको किसी ब्रोकर को चुनना होगा, यहाँ क्लिक करके जान सकते है – भारत के टॉप ब्रोकर |
- अपने ब्रोकर की वेबसाइट या App पर जाए और मोबाइल नंबर और E-mail ID को OTP से Verify करके रजिस्टर करें |
- उसके बाद अपना PAN card No. और Date of birth डालें |
- उसके बाद आपको अपनी Personal details डालनी है; जैसे – Marital Status, Occupation, Annual Income, trading experience, Parents name, आदि |
- फिर आपको अपनी Bank Details डालनी होगी |
- उसके बाद आपको अपने Aadhar Card को Digilocker से Verify करना है, जहां पर आप के रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा |
- फिर आपको अपने Signature और Selfie अपलोड करनी है |
- दोबारा अपने आधार कार्ड को NSDL या CDSL के साथ Verify करना है |
- उसके बाद आपका Demat account trading और investment के लिए तैयार हैं |
ऊपर आपको संक्षिप्त में बताया गया है कि किस तरह से आप किसी भी Discount broker; जैसे कि Upstox, 5paisa, Groww है | Steps को Follow करके अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं |
अगर आप Video की सहायता से Demat account बनाना चाहते हैं, तो नीचे दी गई वीडियो को देखकर अकाउंट बना सकते हैं | यहां पर 5paisa पर अकाउंट बनाने की जानकारी दी गई है –
How To Open Demat Account
यहां पर भारत के बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर 5paisa Demat account बनाने की जानकारी दी गई है | अगर आप अन्य किसी पर अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वहां पर बना सकते हैं |
नीचे दिए गए सभी डिमैट अकाउंट खोलना फ्री हैं |
डिमैट अकाउंट कैसे बनाएं | Demat account kaise khole
Step 1.– सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर Click करके 5Paisa App को Download करें या Website पर ही अकाउंट बना सकते हैं |
आप कहीं पर भी अकाउंट बनाएं, यही प्रोसेस है |
Step 2.– उसके के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर (Mob. No.) और E-mail ID को OTP के जरिए Verify करना है | ध्यान रहे मोबाइल नंबर और E-mail Active होनी चाहिए |
Step 3.– उसके बाद आपको अपने PAN Card No. और Date Of Birth डालनी है |
Step 4.- उसके बाद आपको अपने अकाउंट को Digi Locker के साथ Connect करने का Option आएगा, जहां पर Aadhar Card No. डालने हैं | ऑनलाइन डिमैट अकाउंट बनाने के लिए आपके मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है, क्योंकि उसे OTP से Verify किया जाएगा |
Step 5.– फिर आपको अपनी निम्न Bank Details डालनी है –
- Bank Name
- Bank Account No.
- IFSC Code
Step 6.– फिर आपको निम्न Personal Details डालनी है –
- Gender
- Marital Status
- Education
- Trading Experience
- Income
- Occupation
- Parents Name
आपको उपरोक्त जानकारी सही तरीके से भरनी है |
Step 7.– उसके बाद आपको अपने कैमरे से Selfie खींचकर Upload करनी है | जिसमें आपका चेहरा सही से दिखना चाहिए |
Step 8.- फिर आपको अपनी Screen पर अपने Signature करने हैं |
Step 9.-फिर आपको E-sign With Aadhar Card पर क्लिक करके Aadhar No. डालने हैं और अपने Registeres Mobile No. पर OTP के जरिए Verify करना है | दोबारा आधार कार्ड से Verify NSDL या CDSL पर किया जाता है, जहां पर आप के डिमैट अकाउंट की जानकारी सुरक्षित रहती हैं |
उसके बाद 5Paisa पर उपलब्ध कोई Plan Choose करने का option आएगा, जिसे आप Skip भी कर सकते हैं |
Step 10.-यह सब Process पूरा करने के बाद आपका 5Paisa App पर Account बन जाएगा और आप Trading Start कर सकते हैं | Account बनाने के कुछ समय बाद Activate हो जाता है |
यहां पर हमने सीखा है कि 5paisa पर डिमैट अकाउंट कैसे बनाएं, आप किसी भी Discount broker पर अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं, सभी का प्रोसेस लगभग same है |
अगर आपको जानना है कि भारत में अभी के समय Best Demat account कौन से हैं, तो यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं |
डीमैट अकाउंट से संबंधित सावधानी
आपने ऊपर जान लिया है कि किस तरह से डीमैट अकाउंट बनाना है, लेकिन पहले यह भी जरूर पढ़ ले कि डिमैट अकाउंट बनाने से पहले और बाद में कौन सी बातें ध्यान में रखें, तो यह जरूर पढ़े –
- अगर आप शुरुआती स्तर पर हैं और कम brokerage charges देना चाहते हैं, तो आपको किसी Discount broker पर ही अपना डिमैट अकाउंट खुलवाना है |
- क्योंकि डिमैट अकाउंट में आप शेयर खरीदेंगे, इसलिए इसे सुरक्षित रखना भी जरूरी है, तो आप अपने डिमैट अकाउंट के Strong Password रखें |
- ऑनलाइन किसी भी तरह से अपने डीमेट अकाउंट की E-mail, Mobile और Password किसी के साथ शेयर ना करें |
- Grow Currency पर बताए गए सभी ब्रोकर 100% Legal है | आप किसी का भी उपयोग कर सकते हैं, लेकिन अन्य किसी का उपयोग करने से पहले यह जान ले कि क्या वह SEBI के साथ रजिस्टर्ड हैं या नहीं |
- डिमैट अकाउंट में आपके खरीदे हुए शेयर NSDL और CDSL के पास में सुरक्षित रहते हैं, ट्रेडिंग अकाउंट के पैसे Broker के पास होते हैं, इसलिए ट्रेडिंग अकाउंट में ज्यादा पैसे ना रखें |
-
ऑनलाइन डिमैट अकाउंट कैसे खोलें ?
ऑनलाइन डिमैट अकाउंट 10 मिनट के अंदर खोलने के लिए सही ब्रोकर को चुने उसके बाद पैन कार्ड, बैंक डिटेल, आधार कार्ड तथा पर्सनल डिटेल्स की सहायता से अकाउंट बनाइए |
-
Demat Account बनाने के लिए क्या चाहिए ?
Demat Account बनाने के लिए PAN Card, Aadhar Card, Bank Details, Personal Details, Signature और Selfie आदि चाहिए |
Conclusion – आपने क्या सीखा
आज के इस पोस्ट में हमने जाना है कि आपको डीमैट अकाउंट कैसे खोलें | मुझे उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा कि किस तरह से आप बहुत आसानी से अपना डिमैट अकाउंट खोल (Open Demat Account) सकते हैं |
किसी भी तरह की परेशानी के लिए आप नीचे कमेंट कर सकते हैं, आपको तुरंत उसका जवाब मिल जाएगा और जानकारी के लिए Telegram Channel Join कर लीजिए |
अगर आपको जानकारी है, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |