Groww App क्या है ? पूरी जानकारी | Groww App Kya hai Review In Hindi

4.7/5 - (3 votes)

Groww App क्या है (Groww App Kya hai), इसके खास Feature, charges, पैसे कैसे कमाए (Earn Money), Account कैसे बनाएं, पूरी जानकारी (Groww App Review In Hindi) के लिए इस पोस्ट को पढ़ें |

अगर आप भी शेयर मार्केट में Invest करना चाहते हैं, तो इसके लिए किसी Discount Broker App की जरूरत होती है, जहां पर आप अपना Demat Account खोलकर Trading शुरू कर सकते हैं | वैसे तो बहुत सारे डिस्काउंट ब्रोकर प्लेटफार्म मौजूद हैं, जैसे कि Upstox, Groww, 5Paisa, Zerodha, Paytm Money, आदि |

लेकिन इस पोस्ट में आपको Groww के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी | क्या आप भी यह जानना चाहते हैं –

  • Groww App क्या है ?
  • Groww से पैसे कैसे कमाए ?
  • Groww App पर Account कैसे बनाएं ?
  • क्या Groww सुरक्षित हैं ?
  • Groww App पर Charges कितने हैं ?

अगर आपके मन में यह प्रश्न है, तो इस पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |

Groww App Kya Hai

Groww App Kya hai – यह भारत का तेजी से बढ़ता हुआ Discount Broker प्लेटफॉर्म है, जिसकी शुरुआत 2017 में हुई थी | ग्रो एप पर 30 मिलियन से ज्यादा User Registered है | Groww अपने प्लेटफार्म पर शेयर मार्केट में Investment Mutual Fund, IPO, SIP, FD, US Stocks, आदि की सुविधा उपलब्ध करवाता हैं | ग्रो एप उपयोग करने के लिए काफी ज्यादा आसान है, इसलिए ज्यादातर लोग ग्रो एप पर Deamt Account खोलते हैं |

ग्रो एप Use करने में बहुत ही आसान है तथा आप एक ही अकाउंट से Groww को Android, iOS, Web पर Use कर सकते हैं |

Groww App पर Brokerage Charges अन्य डिस्काउंट ब्रोकर से काफी कम है, जो इसे शुरुआती लोगों के लिए काफी उपयोगी बनाता है और आप Low Charges पर Trade कर पाते हैं | ब्रोकरेज चार्जेस की पूरी जानकारी आगे दी गई हैं, तो आप पढ़ना जारी रखें |

Groww App Kya hai
Groww App Kya hai

Groww Review Details

App का नामGroww
Downloads10M+
Rating4.5+ Out Of 5
ServicesInvest In Stocks
IPO
Mutual Fund
F&O
US Stocks
Parent ComapnyNextBillion Technology Pvt. Ltd.
Refer And Earn300
Demat ChargesLifetime Free
Sign Up LinkClick here (Get 100 Free)
Groww App Review In Hindi

Groww App Features

1.Low Brokerage Charges

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका Broker अन्य की तुलना में कम Charge ले, तो उसके लिए आप Groww को चुन सकते हैं | ग्रो एप पर ब्रोकरेज चार्जेस काफी Low हैं |

Groww App पर Demat Account खोलने के कोई चार्जेस नहीं है यानी फ्री में डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं तथा Account Maintancence Charges (AMC) भी ₹0 हैं | तथा प्रत्येक Equity ब्रोकरेज ₹20 या 0.05% (जो भी कम हो) लिया जाता है |

Groww पर कोई अन्य Hidden Charges नहीं है, जो कि इस ऐप की अच्छी बात है | ब्रोकरेज चार्जेस की पूरी जानकारी आगे विस्तार से दी गई हैं |

2.Easy To Use

Groww App का उपयोग करना काफी ज्यादा आसान है | कोई भी नया यूजर जिसको ज्यादा Trading Experience नहीं है, वह भी काफी आसानी से यहां पर Trading और Investment कर सकता है | Groww App पर आप बहुत आसानी से 10 मिनट के अंदर अपना Demat Account खोलकर Trading शुरू कर सकते हैं | Groww App में Deposit करने के लिए काफी सारे Options उपलब्ध हैं और सबसे सरल UPI का ऑप्शन भी उपलब्ध हैं |

Groww प्लेटफार्म अपने यूजर को Android, iOS और Web की सुविधा उपलब्ध करवाता है, जिसके जरिए आप आसानी से कहीं पर भी इसका उपयोग कर सकते हैं |

3.Groww Refer And Earn

Groww App पर Refer And Earn का Option भी उपलब्ध हैं, जिसके जरिए आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ इस ऐप को शेयर करके भी भी पैसे कमा सकते हैं | Groww पर प्रत्येक Successful Refer होने पर ₹300 तक दिए जाते हैं | इस तरह से आप Groww की मदद से रेफर एंड अर्न की सहायता से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं |

Groww App Refer And Earn समझिए –

  • जब आप किसी के साथ Groww App के लिंक को शेयर करते हैं और उस लिंक से सफलतापूर्वक डिमैट अकाउंट खोला जाता है, तो आपको तुरंत ₹100 मिल जाते हैं |
  • डिमैट अकाउंट खोलने के 30 दिन के भीतर जब आपका दोस्त ₹1,000 से ज्यादा रुपए का invest करता है तो आपको ₹200 और मिल जाते हैं |
  • इस तरह से आपको प्रत्येक डीमेट अकाउंट रेफर करने पर ₹100 + ₹200 = ₹300 मिल सकते हैं |
  • यहां क्लिक करके Groww Refer And Earn की अधिक जानकारी पढ़ें |

4.Groww Mutual Fund

ग्रो एप की सहायता से आप Mutual Fund में Invest कर सकते हैं | इस ऐप में Mutual Fund को Compare करने का काफी अच्छा Feature है जिसमें आप एक साथ में 3 Mutual Fund की तुलना करके अपने लिए सही म्यूच्यूअल फंड को चुन सकते हैं |

ग्रो एप में आप म्यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं | SIP में Fix Amount प्रत्येक महीने आपके अकाउंट से Mutual Fund में Invest हो जाता है | आप बीच में भी म्युचुअल फंड में और इन्वेस्ट कर सकते हैं या जब चाहे तो बहुत आसानी से SIP को कम या बंद कर सकते हैं |

ग्रो एप में 0% कमीशन पर आप 5,000 से ज्यादा Mutual Funds में Invest कर सकते हैं |

5.Invest In US Stocks

क्या हम भारतीय भी US के Stocks में Invest कर सकते हैं, जैसे कि Google, Amazon, Tesla के शेयर खरीद सकते हैं, तो इसका उत्तर हैं जी हां बिल्कुल |

Groww App में आपको US Stocks में Invest करने का Option दिया जाता है, जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी से US Stocks में Invest और Trade कर सकते हैं |

6.FD की सुविधा

आप अपना सेविंग अकाउंट के अलावा Groww पर भी FD करवा सकते हैं, जहां पर आपको 6.7% का रिटर्न दिया जाएगा, तो अगर आप अपने पैसों पर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, तो आप इनकी FD भी करवा सकते हैं | यह सुविधा भी Groww ने हाल ही में अपने प्लेटफार्म पर लांच की हैं |

ग्रो एप पर अन्य किसी की तुलना में FD पर सबसे ज्यादा Interest Rate (ब्याज) मिलता है | Groww के ऊपर की गई FD RBI के द्वारा 100% सुरक्षित हैं | तथा यहां पर आप अलग-अलग बैंक में किसी को भी Select करके FD कर सकते हैं |

Groww App Pros & Cons

Pros

  • Free Demat Account & AMC.
  • Low Brokerage Charges.
  • Easy & Simple UI.
  • Account Opening Process is easy.
  • Invest In US Stocks Also.
  • Email & Chat Facility Available.

Cons

  • Limited investment products.
  • Lack Of In-depth Analysis.
  • No Call and Trade services.
  • No branch support.

Groww पर Account कैसे बनाएं

Groww App पर Account बनाने की सुविधा Paperless Online उपलब्ध है, जहां पर आप मोबाइल या वेब के जरिए बहुत ही आसानी से ग्रो एप पर अपना Demat Account बना सकते हैं |

आप इन डाक्यूमेंट्स की सहायता से Groww में 10 से 15 मिनट में अपना Account खोल सकते हैं |

Documents For Groww Account

  • Aadhar Card
    • जिस में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो |
  • PAN Card No.
  • Signature
  • Photo (Selfie)
  • Email ID

Groww Account Opening Step by Step

Step 1.– सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर Click करके Groww App को डाउनलोड करना है

Step 2.– डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर (Mob. No.) और E-mail ID को OTP के जरिए Verify करना है | फिर आपको 8 अंकों के Password सेट करने का Option आएगा |

Step 3.– उसके बाद आपको अपने PAN Card No. और Date Of Birth डालनी है |

Step 4.– फिर आपसे कुछ और जानकारी पूछी जाएगी, जैसे कि Gender, Marital Status, Trading Experience, Income, Occupation, आदि जानकारी भरनी है |

Step 5.– फिर आपको अपनी Bank Details डालनी है, जहां पर आपका Bank Name, IFSC Code और Account No. डालना है |

Step 6.– उसके बाद आपको अपने कैमरे से Selfie खींचकर अपलोड करनी है |

Step 7.- फिर आपको अपनी Screen पर अपने Signature करने हैं |

Step 8.– उसके बाद आपको अपने अकाउंट को Digi Locker के साथ Connect करने का Option आएगा, जहां पर Aadhar Card No. डालने हैं |

Step 9.-फिर आपको E-sign With Aadhar Card पर क्लिक करके Aadhar No. डालने हैं और अपने Registeres Mobile No. पर OTP के जरिए Verify करना है |

Step 10.-यह सब Process पूरा करने के बाद आपका Groww App पर Account बन जाएगा और आप Trading Start कर सकते हैं |

अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी आ रही है या आपको समझ में नहीं आया है, तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर Groww पर बहुत आसानी से Account बना पाएंगे –

यहां क्लिक करके Groww Demat Account बनाने के बारे में विस्तार से जाने

Groww App Charges In Hindi

Equity Charges On Groww App

ChargesDeliveryIntraday
Exchange Transaction ChargesNSE : 0.00345%
BSE : 0.00345%
NSE : 0.00345%
NSE : 0.00345%
DP Charges₹13.5 per Company₹0
STT (Securities Transaction Tax)0.1%0.025%
Stamp Duty0.015%0.003%
SEBI Turnover Charges0.0001%0.0001%
GST18%18%
Groww App Charges In Hindi

FAQ About Groww App

  1. ग्रो एप का मालिक कौन है ?

    Groww ऐप के मालिक ललित केशरी, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह हैं | ये चारों ही फ्लिपकार्ट में एक साथ काम करते थे |

  2. Groww App से पैसे कैसे कमाए ?

    Groww App से पैसे कमाने के अनेक तरीके हैं; जैसे कि शेयर मार्केट में Invest और Trade करके, Groww App को Refer करके ₹100 Earn कर सकते हैं | FD, Mutual Fund, आदि में Invest करके पैसे कमा सकते हैं |

Groww Customer Care

ग्रो एप पर कस्टमर सपोर्ट दो प्रकार से उपलब्ध हैं –

  • Groww Help Page
  • Chat Support

Groww की Website पर आपको Chat का Icon दिख जाएगा, वहां पर क्लिक करके आप Chat Support प्राप्त कर सकते हैं | तथा यहां पर क्लिक करके Groww help Page पर जा सकते हैं |

Conclusion आपने क्या सीखा –

इस पोस्ट में आपको Groww के बारे में संपूर्ण जानकारी दी हैं, जहां पर Groww के प्रमुख Feature, Account कैसे बनाएं आदि संपूर्ण जानकारी दी गई हैं |

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे Telegram Channel को Join कर लीजिए |

अगर आप भी Groww के साथ Investment शुरू करना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करके अभी अकाउंट बनाइए और पाइए ₹100 फ्री |

Leave a Comment