डिमैट अकाउंट क्या है (What Is Demat Account) कैसे खोलें, इसके क्या फायदे और उपयोग हैं ? कौन सा डिमैट अकाउंट बेस्ट है, आदि पूरी जानकारी यहां पर विस्तार से दी गई है | demat account kya hota hai
क्या आप भी डीमेट अकाउंट के बारे में विस्तार से जानकारी चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जहां पर आपको सारी जानकारी सरल भाषा में मिल जाएगी ।
क्या आपके मन में भी यह प्रश्न है ?
- डीमैट अकाउंट क्या है ?
- डीमैट अकाउंट कैसे खोलें ?
- डीमैट अकाउंट के लाभ क्या है ?
- Trading and Demat account में क्या फर्क है ?
इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मिल जाएंगे, तो आप धैर्य से पढ़ना जारी रखें ।
Imp. Points
डीमैट अकाउंट क्या है ?
डीमैट का अर्थ Dematerialized Account. इसकी शुरुआत 1995 से हुई थी । जिसकी सहायता से आप Share market में Invest कर सकते हैं । जिस तरह से बैंक में सेविंग अकाउंट होता है, उसी तरह से आपके खरीदे हुए Share को secure रखने के लिए डिमैट अकाउंट की जरूरत होती है ।
पहले अगर किसी को शेयर खरीदने होते थे, तो physical certificate आता था और वही Proof होता था कि आपने इतने शेयर खरीदे हैं ।
लेकिन आज के समय डीमैट अकाउंट की शुरुआत होने के बाद यह प्रोसेस ऑनलाइन हो चुका है, जहां पर आप तुरंत ही अपना डिमैट अकाउंट खोलकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं और आपको कोई पेपर वर्क नहीं करना होगा । आपके खरीदे हुए शेयर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से Centralized Depository (NSDL & CDSL) पर सुरक्षित रहते हैं | demat account kya hai
आज भारत में लगभग 9 करोड़ (90+ Million) Demat account खुल चुके हैं, हालांकि इसमें multiple account भी शामिल है । क्योंकि एक ही व्यक्ति एक से अधिक डिमैट अकाउंट खोल सकता है, उसकी जानकारी आगे मिल जाएगी ।
आज के समय भारत में Demat account खोलना उतना ही आसान है, जितना किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाना और यह संभव हुआ है बहुत सारे Discount Brokers के कारण, जो डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा फ्री में उपलब्ध करवाते हैं । जैसे कि Upstox, 5Paisa और Groww App
डिमैट अकाउंट कैसे काम करता है ?
ध्यान से पढ़िए आपको समझ में आएगा –
Demat account का मुख्य काम होता है आपके शेयर को सुरक्षित रखना और इसके लिए भारत में दो depository बनी हुई है – NSDL औरCDSL. सारे Broker Platform इन दोनों एजेंसियों के जरिए अकाउंट खुलवाते हैं ।
इसलिए जब भी आप कोई शेयर खरीदते हैं, तो वह आपके डीमैट अकाउंट में सुरक्षित रहते हैं और यह आप NSDL या CDSL, जहां पर आपका अकाउंट हो, वहां से चेक भी कर सकते हैं ।
जब भी आप शेयर Buy करते हैं और उसी समय कोई दूसरा अपना शेयर बेच रहा होता है, इसलिए जब आप जितने रुपए के शेयर खरीदे हैं उसके बाद आपको उस कंपनी के उतने शेयर मिल जाते हैं ।
डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में फर्क क्या है ?
Demat account का मुख्य काम होता है आपके खरीदे हुए शेयर की जानकारी को सुरक्षित रखना, जबकि trading account में आप bank account से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और उसके जरिए शेयर मार्केट में Trade & Invest कर सकते हैं ।
सरल शब्दों में समझिए – ट्रेडिंग अकाउंट में आपके पैसे होते हैं, जबकि डिमैट अकाउंट में आपके खरीदे हुए Share होते हैं ।
जब भी आप कोई शेयर Buy करते हैं तो आपके trading account से इतने पैसों के बदले में उस मूल्य के शेयर आपके Demat account में सुरक्षित हो जाते हैं और जब आप वापस शेयर को बेचते हैं, तो वह शेयर Demat account से Sell हो जाते हैं और पैसा trading account में आ जाता है, जिसे आप वापस अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं ।
एक और बात trading account आपके broker के साथ होता है, जबकि Demat account ब्रोकर के जरिए depository के साथ जुड़ा होता है | अगर आपका ब्रोकर अपनी सर्विस बंद कर देता है, तो आपके ट्रेडिंग अकाउंट के पैसे डूब सकते हैं, लेकिन डिमैट अकाउंट में शेयर सुरक्षित रहते हैं |
इसलिए ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट दोनों की जरूरत होती है क्योंकि दोनों का काम अलग-अलग है, लेकिन दोनों का काम आपस में जुड़ा हुआ है, इसलिए किसी एक से आपका काम नहीं चल सकता ।
हां, अगर आप long time investment नहीं करते और सिर्फ ट्रेडिंग करते हैं, तो आप trading account से काम चला सकते हैं ।
आप सोच रहे होंगे फिर दो अकाउंट खुलवाने पड़ेंगे क्या ? बिल्कुल नहीं, आज के समय बहुत सारे discount broker app है आप एक ही जगह पर एक ही अकाउंट में आपका Trading और Demat दोनों अकाउंट शुरू कर देते हैं ।
इसलिए आपको पता भी नहीं चलेगा और बहुत आसानी से आपका Demat and trading account दोनों खुल जाएगा, अकाउंट खोलने की जानकारी आगे दी गई है ।
डिमैट अकाउंट के लाभ
- डिमैट अकाउंट खोलना बहुत आसान है आप online paperless अपना Demat account तुरंत बोल सकते हैं ।
- आप एक से ज्यादा कितने भी डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं ।
- डिमैट अकाउंट में आपको ऑनलाइन आपके खरीदे हुए शेयर दिख जाते हैं, आपको कोई Offline Paper work की जरूरत नहीं पड़ती ।
- डिमैट अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा है आपके खरीदे हुए शेयर हमेशा सुरक्षित रहते हैं | आपको उन्हें खोने का कोई डर नहीं रहता है, जैसा फिजिकल सर्टिफिकेट में रहता था |
- डीमेट अकाउंट से आपके इस समय की बचत होती हैं आप तुरंत ही किसी भी Share को Buy और Sell कर सकते हैं, जबकि पहले यह process काफी लंबा होता था |
- अब प्रोसेस ऑनलाइन है, तो आप अपने अनुसार कितने भी शेयर खरीद सकते हैं चाहे तो सिर्फ एक Share (You Can Start With Minimum) से भी शुरुआत कर सकते हैं |
- जब सारा प्रोसेस ऑनलाइन है, तो stamp duty नहीं लगती हैं और इससे आपको कम charges लगते हैं | low brokerage charges के लिए best discount broker हैं, जिनकी जानकारी आगे दी हैं |
डिमैट अकाउंट कैसे खोलें ?
अगर आपने यहां तक पढ़ा है और आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आपको पता चल गया होगा कि एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती हैं |
यहां पर हम समझेंगे कि आप किस तरह से अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं डिमैट अकाउंट online और offline दोनों के जरिए खोल सकते हैं | पहले हम Online Demat account की बात करेंगे क्योंकि ज्यादातर लोग उसी माध्यम से अकाउंट ओपन करवाएंगे |
ऑनलाइन डिमैट अकाउंट आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से बहुत ही आसानी से 10 से 15 मिनट में खुलवा सकते हैं |
Documents For Demat Account
पहले जान लेते हैं डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास कौन से Documents होनी चाहिए, जरूरी डॉक्यूमेंट की जानकारी नीचे दी गई है –
- PAN Card
- Aadhar Card
- Bank Account
- Address Proof
- Selfie / Photo
- Signature
- E-mail ID
- Mobile No.
अगर आपके पास में उपरोक्त डाक्यूमेंट्स उपलब्ध हैं, तो आप आगे पढ़िए जहां पर आपको step by step पता चल जाएगा कि डीमैट अकाउंट कैसे खोलें |
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको किसी ब्रोकर की जरूरत होती हैं, जिनके जरिए आप NSDL या CDSL में अपना डिमैट अकाउंट खोल पाएंगे | पहले जान लेते हैं ब्रोकर क्या है और कितने प्रकार के होते हैं –
Broker के प्रकार
- Full Service Broker
- यहां पर आपको Investment के साथ Call & Trade का Option मिलता है |
- यहां पर आपको शेयर मार्केट से जुड़ी हुई Tips भी मिलती हैं |
- जो लोग रेगुलर ट्रेड करते हैं, उनके लिए फुल सर्विस ब्रोकर ज्यादा सर्विसेज उपलब्ध करवाते हैं |
- यहां पर Brokerage Charges High होते हैं |
- कई जगह पर आपको अकाउंट खोलने के लिए भी पैसे देने होते हैं |
- जैसे कि – Angel One, Sharekhan, Motilal Oswal, etc.
- Discount Broker
- यहां पर आप Low Brokerage में Investment के ऊपर सकते हैं |
- यहां पर भी आपको Customer Support मिल जाता है |
- Discount Broker पर समय-समय पर अनेक Offer आते हैं, जहां से आप Free में Acount खोल सकते हैं |
- Beginners के लिए काफी सही हैं, जहां पर उनको सरल तरीके से डिमैट अकाउंट उपलब्ध होता है और Charges भी कम होते हैं |
- जैसे कि Upstox, Groww, 5Paisa, Zerodha, etc.
- Banks
- अभी के समय Deamat Account की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं |
- अगर आपके बैंक आपको सुविधा देता है तो आप Saving Account के साथ Deamat Account भी खुलवा सकते हैं |
- यहां पर भी आप ऑनलाइन अकाउंट आसानी से खोल सकते हैं |
- जिस बैंक में आपका अकाउंट है वहीं से डिमैट अकाउंट खोलने पर प्रोसेस आसान होता है |
- यहां पर भी ब्रोकरेज चार्जेस हाई होते हैं |
- जैसे कि SBI Securities, ICICI Direct, etc.
इन तीनों में अंतर देखने के बाद आपको पता चल गया होगा कि आप कहां पर डिमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं |
मेरी सलाह हैं कि अगर आप beginners हैं और ज्यादा knowledge नहीं है, शेयर मार्केट के बारे में सीखना चाहते हैं, तो Discount broker पर यह अपना अकाउंट खुलवाए, जहां पर कम चार्जेस लगते हैं और फ्री में डिमैट अकाउंट खुल जाएगा |
आज के समय सबसे best discount broker हैं – Upstox, 5Paisa या फिर Groww. इन तीनों का Review तथा comparison हमने लिखा हुआ है आप जाकर पढ़ सकते हैं |
अभी हम लोग जानेंगे कि 5paisa पर अपना डिमैट अकाउंट कैसे खोलना है, शुरुआती लोगों के लिए यह Best हैं और अकाउंट खोलना भी Easy है | एक और बात – सभी ऐप पर Demat account खोलने का Process लगभग Same हैं, तो फिर जान लेते हैं –
डीमैट अकाउंट कैसे खोलें पूरी जानकारी Step By Step
Step 1.– सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर Click करके 5Paisa App को Download करें या Website पर ही अकाउंट बनाएं |
Step 2.– उसके के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर (Mob. No.) और E-mail ID को OTP के जरिए Verify करना है |
Step 3.– उसके बाद आपको अपने PAN Card No. और Date Of Birth (D.O.B.) डालनी है |
Step 4.- उसके बाद आपको अपने Account को Digi Locker के साथ Connect करने का Option आएगा, जहां पर Aadhar Card No. डालने हैं |
Step 5.– फिर आपको अपनी Bank Details डालनी है, जहां पर आपका Account No. और IFSC Code डालना है |
Step 6.– फिर आपसे Personal Details पूछी जाएगी, जैसे कि Gender, Marital Status, Education, Trading Experience, Income, Occupation, Father Name, आदि जानकारी भरनी है |
Step 7.– उसके बाद आपको अपने कैमरे से Selfie खींचकर Upload करनी है |
Step 8.- फिर आपको अपनी Screen पर अपने Signature करने हैं |
Step 9.-फिर आपको E-sign With Aadhar Card पर क्लिक करके Aadhar No. डालने हैं और अपने Registered Mobile No. पर OTP के जरिए Verify करना है |
Step 10. – उसके बाद 5Paisa पर उपलब्ध कोई Plan Choose करने का option आएगा, जिसे आप Skip भी कर सकते हैं |
Step 11.-यह सब Process पूरा करने के बाद आपका 5Paisa App पर Account बन जाएगा और आप Trading Start कर सकते हैं | Account बनाने के कुछ समय बाद Activate हो जाता है |
अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी आ रही है या आपको समझ में नहीं आया है, तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर 5Paisa पर बहुत आसानी से Account बना पाएंगे –
किसी भी डिस्काउंट ब्रोकर पर डिमैट अकाउंट बनाने से संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें |
डिमैट अकाउंट से पहले जान लीजिए यह बात है
- Demat account खोलने से पहले उस Discount broker की विश्वसनीयता और उसका Broker Review जरूर पढ़ लीजिए, जो कि हमारे Blog पर आपको मिल जाएगा |
- अकाउंट खोलने से पहले आपको discount broker comparison भी देख लीजिए, ताकि आप सही डिस्काउंट ब्रोकर चुन सकें |
- वैसे तो डिमैट अकाउंट में खरीदे गए Depository के पास में सुरक्षित हैं, लेकिन फिर भी अच्छे डिस्काउंट ब्रोकर को ही चुने |
Demat Account Kya Hota Hai FAQ
डिमैट अकाउंट और इसका उपयोग क्या है ?
डिमैट अकाउंट का मतलब है – Dematerialized Account. जहां पर आप के खरीदे हुए Share डिजिटल तरीके से सुरक्षित रहते हैं और आप अपने मोबाइल फोन से paperless online Demat account को Open और Manage कर सकते हैं |
Best Demat account कौनसे हैं ?
अभी के समय भारत में बहुत सारे डिस्काउंट ब्रोकर ऐप हैं, जो कि फ्री में Demat account open करवाते हैं और उनके Charges भी बहुत कम हैं, जिनमें प्रमुख हैं – Upstox, 5paisa औरGroww.
एक व्यक्ति कितने डिमैट अकाउंट खोल सकता है ?
कोई भी व्यक्ति एक से ज्यादा डिमैट अकाउंट आसानी से खोल सकता है | हालांकि एक discount broker पर एक ही डिमैट अकाउंट होगा, लेकिन इस तरह के बहुत सारे App हैं, जहां पर आप अपने Multiple account खोल सकते हैं |
Conclusion – आपने क्या सीखा ?
आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि डिमैट अकाउंट क्या है ? यह कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे हैं अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |
Grow currency Finance की Best हिंदी वेबसाइट है और यहां पर आपको ऐसे ही जानकारी मिलती रहेगी | New update के लिए Telegram Channel Join Demat account kya hai कर लीजिए |