शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें 2023 में How to Invest In Share Market In Hindi step by step पूरी जानकारी दी गई हैं |
क्या आप भी जानना चाहते हैं कि शेयर मार्केट में investment कैसे शुरू करें, ताकि भविष्य में आपके पास अपनी पूंजी पर अच्छा रिटर्न हो और आप महंगाई (inflation) के शिकार ना हो ।
इसके लिए जरूरी है कि अभी से आपकी कमाई का कुछ हिस्सा regularly सही जगह पर invest करें, ताकि उस पैसै की value भविष्य में बढ़े ।
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि किस तरह से आप अपने मोबाइल फोन की सहायता से ही अपनी investment की शुरुआत कर सकते हैं, तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें ।
Imp. Points
Investment से पहले यह बातें जान ले
- महंगाई दर हर साल 6 से 7% से बढ़ रही हैं और इसका सीधा अर्थ यह हैं अगर आप का पैसा इसी अनुपात में नहीं बढ़ता तो उसकी value कम हो रही है ।
- और इससे बचने के लिए आपको सही जगह पर निवेश करना जरूरी है ।
- कई लोग सोचेंगे कि उनके पास इतना पैसा ही नहीं है क्या निवेश करेंगे, तो आप अपने हिसाब से अपनी कमाई का कुछ प्रतिशत प्रत्येक महीने निवेश जरूर करें । और आज के समय तो आपके पास इतनी सुविधा है कि आप ₹100 से भी शुरुआत कर सकते हैं ।
- आप अपने पैसों को निवेश कर रहे हैं, इसलिए पहले रिसर्च जरूर कीजिए और हर किसी के बहकावे में आकर कहीं पर भी नहीं डाल दे ।
- Mutual Fund में average रिटर्न 10 से 20% तक रहती हैं, जहां पर risk कम रहता है, तो वही शेयर मार्केट में long time investment में आपको अच्छा रिटर्न मिलता है, लेकिन इसके लिए आपको सही शेयर को चुनना होगा ।
- आप Growurrency.in, Finology, finshots, moneycontrol जैसी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं, जहां पर कोई गलत जानकारी नहीं दी जाती हैं ।

How to Invest In Share Market Step By Step Guide | शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें
Total Time: 15 minutes
Best ब्रोकर के साथ डिमैट अकाउंट खोलें

वैसे आपको पता होगा आज के समय शेयर मार्केट में invest करने के लिए एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है ।
जिस तरह से Bank में सेविंग अकाउंट होता है, उसी तरह से शेयर खरीदने के लिए डीमेट अकाउंट की जरूरत होती है, और यह आज के समय आप अपने मोबाइल की सहायता से 10 से 15 मिनट में आसानी से ऑनलाइन खोल सकते हैं ।
Grow Currency पर आपको सभी बेस्ट डिमैट अकाउंट की सूची मिल जाएगी आप सभी Steps पढ़ने के बाद सही डिमैट अकाउंट को चुन लीजिए ।
सही शेयर पर रिसर्च करें

यह बहुत जरूरी है क्योंकि आने वाले समय में आपका रिटर्न कितना होगा पॉजिटिव हो या नेगेटिव होगा यह सब निर्भर करेगा कि आपने किस Share को किस समय किस Price पर खरीदा है ?
यह प्रोसेस काफी लंंबा है, इसके लिए आपको लगातार अपने ज्ञान को बढ़ाते जाना है ।
अगर आप ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, तो आप Mutual Fund में भी निवेश कर सकते हैं ।
एक सलाह यह है कि अगर आपको ज्यादा नॉलेज नहींं है, तो बड़ी कंपनियों मेंं invest करे, ताकि आपको Average सेे अच्छा return मिल जाएगा |
अपना पोर्टफोलियो तय करें

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको अपना पोर्टफोलियो तय करना भी उतना ही जरूरी है क्योंकि यह आपको अपने अनुसार देखना है कि आप प्रत्येक महीने कितना रुपए बचा कर यहां पर Invest कर सकते हैं |
और अगर आप शुरुआती दौर में हैं आपको ज्यादा knowledge नहीं है तो मेरी सलाह रहेगी कि आप कम राशि से शुरू करें, ताकि आप Active रहे और आप लगातार सीखते जाए |
निवेश कम करें या ज्यादा यह आपके ऊपर हैं, लेकिन आपको शुरुआत जरूर कर लेनी चाहिए |
रेगुलर निवेश करते रहे

एक बार सुन लेने के बाद निवेश करने के बाद ऐसा नहीं है कि वह अचानक से बढ़ जाएगा और अब आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है | अच्छे रिटर्न के लिए आपको regularly निवेश करते रहना चाहिए |
इसके लिए आप SIP (systematic investment plan) कर सकते हैं, जिसमें आप एक राशि निश्चित करेंगे और प्रत्येक महीने वह राशि अपने आप आपके तय किए हुए शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश हो जाएगी |
शेयर मार्केट कभी स्थिर नहीं रहता जैसे आपको पता होगा कि 2020 (Covid-19) में यह काफी नीचे चला गया था लेकिन उसके बाद उतनी ही तेजी से ऊपर भी बढ़ता रहा |
और अगर आप साल के अंत में एक Positive अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो आपको regular investment करते रहना चाहिए |
गलत लोगों पर विश्वास ना करें

भारत में यह एक आम बात है, जहां पर लोग सोचते हैं कि शेयर मार्केट एक सट्टा बाजार हैं यहां पर आप रातों-रात अमीर बन सकते हैं या कई लोग इसके नाम से ही डर जाते हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है |
किसी कंपनी के शेयर खरीदने का अर्थ यह है कि आपको उस कंपनी की उतनी हिस्सेदारी मिल रही है और जैसे वह बढ़ेगी आपके invest किए हुए पैसे भी बढ़ेंगे |
और अगर आपने सही रिसर्च से invest करें, तो आपको बैंक FD & Saving Accounts से ज्यादा अच्छा रिटर्न मिल सकता है |
अभी से शरुआत करें

हम भारतीयों में एक बात Common है कि हम किसी अच्छी चीज को बहुत ही आसानी से टाल देते हैं कि हां कर लेंगे | आप भी सोच रहे होंगे कि जब मेरे पास अच्छे खासे पैसे होंगे, तब मैं कुछ हिस्सा यहां पर निवेश करूंगा तो मैं आपको बता दूं आप काफी late हो जाएंगे और यह समय कभी नहीं आएगा |
हम आज के युग में जी रहे हैं, जहां पर हर सुविधा हैं आप ₹100 से भी शुरुआत कर सकते हैं, इसलिए बहाने ना दीजिए और छोटी राशि से शुरू करके काफी सारी चीजें सीखने की कोशिश करें |
अगर आपने यहां तक पूरी जानकारी जानकारी पढ़ी हैं, तो मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि आप सच में interested हैं आप अच्छे लोगों को फॉलो कीजिए और अपने आप के ज्ञान (learn and increase knowledge) को बढ़ाइए |
Conclusion क्या सीखा ?
निवेश की शुरुआत आप अगले 10 मिनट के अंदर भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको डिमैट अकाउंट खोलने की जरूरत होगी, निचे दिए गए बटन पर click करके India के बेस्ट डिमैट अकाउंट को चुन सकते हैं और उसके बाद कीजिए शुरुआत –
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें | अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram Channel को Join कर लीजिए |