इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ? जरूर पढ़े | Intraday Trading In Hindi

5/5 - (2 votes)

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ? (Intraday Trading In Hindi) इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान, trading कैसे करें और यह 7 बातें ध्यान रखें, पूरी जानकारी जरूर पढ़े |

Intraday Trading ऐसा तरीका, जिससे आप जो रात लाखों रुपए कमा सकते हैं क्या आपने भी यही सोचा है और जानना चाहते हैं कि इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?

अगर आपको इंट्राडे के बारे में कुछ भी नहीं पता है या फिर आधी अधूरी जानकारी हैं, तो आपसे एक ही विनती है इस Article को एक बार पूरा पढ़ लीजिए, आपको सारी जानकारी पता चल जाएगी ।

  • इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?
  • इंट्राडे से पैसे कैसे कमाए ?
  • intraday trading कैसे करें ?
  • intraday के फायदे नुकसान

अगर आपके मन में भी यह प्रश्न है, तो चिंता मत कीजिए इन सभी का विस्तार से जानकारी इसी पोस्ट में हैं, आगे पढ़ते रहिए

Intraday Trading In Hindi
Intraday Trading In Hindi

इंट्राडे क्या है ? (intraday trading in hindi)

इंट्राडे का अर्थ है एक ही दिन के अंदर की हुई ट्रेडिंग । अर्थात किसी दिन सुबह आपने किसी शेयर buy किया और उसी दिन मार्केट बंद होने से पहले आपको वह sell करना होता है चाहे प्रॉफिट हो या लॉस

इंट्राडे के लिए शेयर बाजार सुबह 9:15 पर खुलता है और आप इसे दोपहर को 3:10 बजे तक बेचना होता है | इस बीच में आप कभी भी कितनी भी बार share को बेच और खरीद सकते हैं ।

काफी सारे प्रोफेशनल Traders इस तरह से अच्छा खासा लाभ कमाते हैं, क्योंकि उन्हें ट्रेडिंग का experience होता है, लेकिन अगर आपके पास ज्यादा अनुभव नहीं है और आपने भी सुना है कि लाखों कमाते हैं और आप भी निकल पड़े हैं कमाने, तो जरा रुक जाइए पहले जान लीजिए इंट्राडे के लाभ और हानि

इंट्राडे के फायदे

  • intraday trading में आप कम समय में, ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ।
  • इंट्राडे में आपको किसी कंपनी के fundamental analysis करने की जरूरत नहीं है, आपको सिर्फ अभी के हाल के अनुसार कंपनी के पैटर्न को देखते हुए ट्रेडिंग करनी होती है ।
  • इंट्राडे में कम पैसे होने के बावजूद आप मार्जिन (Margin) पर ज्यादा रुपए की Trading कर पाते हैं |
  • intraday में लाभ कमाने के लिए आपको लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होता है, आप कम समय में अपना Profit gain कर सकते हैं ।

इंट्राडे के नुकसान

  • इंट्राडे में High margin होने के कारण high risk भी होता है ।
  • intraday में लाभ कमाने के लिए आपको लगातार बाजार पर ध्यान रखना होगा अर्थात बहुत ज्यादा समय खर्च करना होगा ।
  • ज्यादातर दूसरों के कहने पर ट्रेड करने से नुकसान हो जाता है ।

इंट्राडे ट्रेडिंग में यह 7 बातें ध्यान रखें

1.मार्केट से रहे अपडेट

शेयर मार्केट पर देश और विश्व की राजनीतिक, आर्थिक हालातों का प्रभाव सीधा दिखता है और इसलिए trading करते समय सभी को ध्यान में रखना चाहिए ।

जैसे एक उदाहरण से समझिए – अगर भारत सरकार पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा पर कोई बड़ा फैसला लेती हैं जिसमें इस क्षेत्र की कंपनियों को सीधा फायदा होगा, तो उस दिन Adani Green और ऐसी तमाम सारी कंपनियों के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी होगी और ऐसे में अगर आप trading करते हैं, तो आपको फायदा होने की संभावना रहती है ।

2.अपने रिस्क तय करें

शेयर मार्केट में निवेश का रिस्क तो होता है, लेकिन उससे भी ज्यादा रिस्क intraday trading में होता है, जहां पर आपके सपने 1 दिन में अच्छा प्रॉफिट कमाने का होता है, वही पर उसी दिन आप को बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है ।

इसलिए सलाह यही है कि शुरुआत में अगर आपको ज्यादा अनुभव होती है, तो उतने रुपए की ही trading कीजिए, जिसके नुकसान को हम सहन कर सके ।

शुरुआत में जब छोटी-छोटी राशि का नुकसान होगा, उससे आपको सीखने को मिलेगा और आप धीरे-धीरे अपनी राशि को profit के साथ बढ़ाइए ना कि पहले दिन सब कुछ लगा दीजिए ।

काफी सारे लोग बड़ी गलती करते हैं, जरूरी पैसों या उधारी के पैसों को intraday trading में लगा देते हैं, आपको ऐसा कतई नहीं करना चाहिए

3.सीखने पर ध्यान दीजिए

पहले Learn करो, फिर Earn करो ।

शेयर मार्केट में निवेश, ट्रेडिंग इन सभी को शुरुआत में आपको सीखने के उद्देश्य से करना चाहिए और धीरे-धीरे अनुभव और ज्ञान के साथ पैसों को लगाना चाहिए, ना की किसी के कहने पर पहले ही दिन लगा दीजिए ।

intraday trading के लिए आप chart को देखना सीखे, उसको Analysis कीजिए किस तरह से ट्रेंड चलते हैं इनको जानने में अपना समय दीजिए, तो कुछ समय बाद आप को धीरे धीरे सारी चीजें मालूम पड़ना शुरू हो जाएगी ।

यह सारी चीजें आप फ्री में इंटरनेट से सीख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे इंटरनेट पर बहुत सारे फर्जी लोग भी हैं जो ठगने के लिए तैयार बैठे हैं आपको बच कर रहना है ।

4.ज्यादा लिक्विडिटी वाले शेयर खरीदे

अगर आपको शेयर को चुनने में ज्यादा knowledge नहीं है, तो आपको एक बात जरूर ध्यान रखनी है कि ज्यादा High liquidity वाले Share खरीदना चाहिए, क्योंकि उनमें Trading volume ज्यादा होती हैं और आपको Buy ओर Sell करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी | उदाहरण के लिए आपको Large cap वाली कंपनियों के शेयर में Trading करनी चाहिए |

5.प्रॉफिट बुक करें

Trading एक ऐसे नशे की तरह है, जो आपको कुछ लाभ के बदले काफी हानि भी दे सकता है | जब भी आप ट्रेड करें शुरुआत में अपना लक्ष्य तय कर ले कि यह शेयर यहां तक पहुंच सकता है और आप इतना प्रॉफिट होने के बाद आप सेल (Sell) कर सकते हैं या फिर आप कुछ और रिस्क लेना चाहते हैं, तो आप कुछ शेयर को होल्ड करने के साथ और इंतजार कर सकते हैं |

6.Stop Loss लगाएं

कई बार चीजें आपके अनुसार नहीं होती हैं और शेयर प्राइस लगातार गिरता रहता है, उस स्थिति में आपको ज्यादा नुकसान से बचने के लिए stop loss लगा देना चाहिए कि इससे ज्यादा नीचे जाते ही आपके शहर Automatic sell हो जाएंगे और आपको उससे ज्यादा नुकसान नहीं हो |

अभी आप सोच रहे होंगे कि मुझे नुकसान के बारे में क्यों बता रहे हैं, लेकिन यह सच्चाई भी हैं इसलिए आपको पहले ही सोच लेना है कि इससे ज्यादा नुकसान होने पर मैं Sell कर दूंगा |

ऊपर दिए गए Screensots में आप देख सकते हैं कि UCO Bank का BSE पर शेयर प्राइस ₹11.88 हैं और वह Loss में चल रहा है अगर आपने खरीद रखा है या खरीद रहे हैं और आप चाहते हैं कि उस लिमिट के बाद आपको लॉस ना हो, तो आप Stop Loss Trigger Price में वह अमाउंट Add कर सकते हैं; जैसे कि मैंने यहां पर ₹10 लगाया है और नीचे stop loss का Price दिखा रहा है 9.50 रुपए

यानी कि अगर यूको बैंक के शेयर का प्राइस 9.50 पर पहुंच जाता है, तो यह अपने आप Sell हो जाएगा और उससे ज्यादा नुकसान मुझे नहीं सहन करना पड़ेगा |

7.अलग-अलग शेयर खरीदे

वैसे तो लंबे समय के निवेश के लिए कहां जाता है कि अपना पोर्टफोलियो diversify रखें, जिसमें अलग-अलग तरह की कंपनियों के शेयर रखें लेकिन intraday trading में भी काफी हद तक काम करता है, इसके लिए आपको यह बात ध्यान रखनी है कि अगर आप रोज 2 से 3 ट्रेड करते हैं, जिससे आपका रिस्क थोड़ा सा कम होता है |

जैसे मान लो किसी दिन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए कोई बुरी खबर है और आपने सारे शेयर इसी क्षेत्र की कंपनियों के खरीदे हैं, तो आपको नुकसान (Loss) बनाते हैं अब इसका उल्टा भी हो सकता है की बहुत अच्छी खबर होने पर आपको अच्छा Profit भी हो जाए, लेकिन सुरक्षित रहने के लिए आपको कम से कम 2 या 3 अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियों में Trading करना चाहिए |

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें

अगर आपने इस पूरे Article को अभी तक ध्यान से पढ़ा है और आप जानना चाहते हैं कि किस तरह से intraday trading आप बहुत आसानी से कर सकते हैं, तो नीचे दिए गए steps को Follow कीजिए –

चुने सही ब्रोकर

आज के समय intraday trading आप अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप से भी आसानी से कर सकते हैं | इसके लिए आपके पास में Trading Account की आवश्यकता होती है और आज के समय ज्यादातर ब्रोकर पर बहुत ही आसानी से ऑनलाइन 10 से 15 मिनट में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल पाएंगे |

अगर आप regular trading करने वाले हैं, तो इसके लिए ध्यान में रखना है कि सबसे कम ब्रोकरेज चार्जेस (low brokerage) वाले ब्रोकर को चुने, ताकि आपको कम ब्रोकरेज देना पड़े |

वैसे तो आज के समय बहुत सारे ब्रोकर हैं; जिनमें प्रमुख हैं – Upstox, Groww, 5Paisa, Zerodha, आदि |

आप यहां पर click करके बेस्ट डिमैट अकाउंट की लिस्ट देख सकते हैं और उसके बाद अपना अकाउंट खोल सकते हैं |

अपने लिए Share चुने

Trading करना बहुत आसान है, लेकिन उसमें Profit कमाना इतना आसान नहीं है | आपको अच्छे से रिसर्च (research) करनी है कि कौन सा Share अच्छा perform करेगा और आपको Profit दे सकता है यह आपको पहले से चुनकर तैयार रखना है और उसके बाद आप उन शेयरों को खरीद कर ट्रेड कर सकते हैं |

समय का रखें ध्यान

शेयर मार्केट में intraday trading सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 तक रहते हैं, लेकिन आपको 3:15 तक ही अपने Shares को बेचना होता है | अन्यथा उसके बाद आपका ब्रोकर अपने आप sell (square off)कर देता है, जिसमें आपको ज्यादा कमीशन (extra charges) भी देना होता है |

इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग में सही समय का ध्यान रखें |

FAQs About intraday trading kya hai

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?

किसी भी एक ट्रेडिंग दिन के अंदर Share को खरीद कर बेचना Intraday Trading हैं |यह कम समय में Profit को Gain करने के लिए Trade किया जाता है |

क्या लोग इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कमाते हैं ?

जी हां, काफी सारे ट्रेडर रेगुलर इंट्राडे ट्रेडिंग के माध्यम से लाखों रुपए भी कमाते हैं, जिसके लिए उनके पास ज्ञान और अनुभव हैं और वह लगातार अपने आप में सुधार करते हैं |
काफी सारे लोग उनकी कहानी को सुनकर अपने पैसे गवा भी देते हैं, इसलिए आपको सोच समझकर Trade करना है |

आपने क्या सीखा ?

इस आर्टिकल में इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में (intraday trading in hindi) आपको शुरुआत से लेकर किन बातों का ध्यान रखना है | उन सभी की जानकारी दी गई है, जो आपके लिए काफी मददगार रही हैं |

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और नई जानकारी के लिए Telegram Channel को भी Join कर सकते हैं |

अगर आप भी ट्रेडिंग शुरू करना चाहते हैं और उसे सीखना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Best Demat Account खोल सकते हैं और उसके बाद शुरू कर सकते हैं –

1 thought on “इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ? जरूर पढ़े | Intraday Trading In Hindi”

Leave a Comment