क्या आप भी Wazirx पर अकाउंट बनाकर (wazirx me account kaise banaye) Crypto में Invest करें, तो मैं आपको सलाह दूंगा कि Wazirx पर अकाउंट बनाने से पहले इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें, जहां पर आपको काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है |
Imp. Points
Wazirx क्या है ?
WazirX एक Indian Crypto Exchange प्लेटफॉर्म है, जहां पर 200 से भी ज्यादा क्रिप्टोकरंसी उपलब्ध हैं, जिसे आप Buy सकते हैं और उनमें Invest कर सकते हैं | WazirX दूसरे Exchange से काफी ज्यादा भरोसेमंद हैं और यह अपने Users को काफी Advance Features उपलब्ध करवाता है, जिसकी चर्चा आगे की गई है |
अगर आप WazirX के बारे में ही पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं |
WazirX के Features
- Binance के द्वारा अधिग्रहण के बाद WazirX पर Cryptocurrency की संख्या काफी ज्यादा है |
- WazirX अपने प्लेटफार्म पर क्रिप्टो करेंसी से संबंधित काफी Advance Option उपलब्ध करवाता है; जैसे –
- Peer-2-Peer (P2P)
- Fast Transaction
- Schedule Price Alert
- Regular Crypto Price Update
- Wazirx Token WRX
- Live Crypto Chart
- Support INR
- Refer & Earn 50% Lifetime
- Deposit Through UPI
- Wazirx 5 प्लेटफार्म पर उपलब्ध है – Android, iOS, Web, Window & Mac Apps.
- Wazirx अपने App के जरिए Users के लिए Simple, Fast & 100% Secure सुविधा उपलब्ध करवाता है |
Wazirx Me Account Kaise Banaye
WazirX Platform को Use करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Account बनाकर KYC पूरी करनी होगी, इसके लिए आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो कीजिए और उसके बाद अकाउंट बनाइए | अगर आपको वीडियो से समझना है, तो आगे Video Link भी मिल जाएगा, जहां से आप आसानी से समझ पाएंगे –
WazirX Account Step By Step
Basic Details
- सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके WazirX Website पर पहुंचना है |
- उसके बाद Sign Up पर क्लिक करें | Register करने के लिए निम्न Details डालें –
- E-mail ID
- Create Password
- Confirm Password
- Use Referral Code “2zrneeak”
- Check Box On Terms Of Service.
- Click On Sign Up
E-Mail Verification
- Sign Up पर Click करने के बाद आपने जो Email ID डाली है, उस पर OTP आएगा और उस OTP के जरिए आपको अपनी Email Verify करनी होगी |
Security Check
- Email सफलतापूर्वक Verify करने के बाद आपके सामने Security का Option आएगा, जहां पर तीन Option उपलब्ध होंगे और आपको कोई एक Choose करना है –
- Authenticator App (2 Factor Check)
- Mobile SMS
- यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करने हैं, जहां पर OTP आएगा और आपको मोबाइल नंबर Verify करना है |
KYC Option
Security चेक होने के बाद आपके सामने 2 Option होंगे या तो आप अभी KYC कर सकते हैं, यहां अभी अकाउंट में Login करने के बाद में KYC पूरी कर सकते हैं, लेकिन आपको सलाह दी जाती हैं कि अकाउंट बनाने के समय ही आप अपनी KYC Complete कर ले |
KYC करने के लिए आपको अपना Country Select करना है और उसके बाद Complete KYC पर क्लिक करना है |
KYC की Step-by-step जानकारी नीचे दी गई है –
- KYC में निम्न जानकारी डालनी है –
- Name ( जो Documents में हो )
- Date Of Birth
- Address
- KYC के लिए जरूरी Documents
- PAN Card – आपको PAN Card No. डालने होंगे और उसके बाद पैन कार्ड की फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी |
- Aadhar Card – पैन कार्ड की तरह ही Aadhar Card No. के साथ फोटो खींच कर Upload करनी होगी |
- Selfie – आपको अपने Camera से सेल्फी खींचनी है |
- सारी जानकारी डालने के बाद और Documents Upload करने के बाद आपको Submit KYC पर क्लिक करना है, वैसे तो Platform के अनुसार KYC 24 घंटे के अंदर Verify हो जाएगी, लेकिन ज्यादातर समय में अगर आपने सही Documents अपलोड किए हैं तो, KYC सिर्फ 5 मिनट के अंदर Verify हो जाती है |
- KYC Verify करने के बाद आप WazirX के सभी Features का लाभ उठा सकते हैं |
- KYC के सारा Process LIVE जानने के लिए नीचे दिए गए Video को देख सकते हैं, जहां पर आपको KYC के बारे में पूरी जानकारी दी है –
WazirX पर अपना Account और KYC Complete करने के बाद आप अपने Platform के अनुसार जैसे WazirX का App Download कर सकते हैं और वहां पर सीधे अपने Email ID और Password से Login करके अपना Cryptocurrency में Investment शुरू कर सकते हैं |
FAQs About WazirX Account Process In Hindi
-
फ्री में WazirX अकाउंट कैसे बनाएं ?
Wazirx में अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है | इसके लिए आप अपनी Email ID और मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाकर PAN Card और Aadhar Card से KYC कर सकते हैं |
-
WazirX में KYC कैसे करें ?
WazirX में KYC करने के लिए आपको अपना Name, Date Of Birth, PAN Card, Aadhar Card और Selfie Upload करनी होगी और आसानी से KYC हो जाएगी |
आपने यहां तक जानकारी पढ़ी है, और अगर आपको अच्छी लगी है, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए आपके मन में किसी भी तरह का प्रश्न हो, तो कमेंट कीजिए और हां WazirX पर अकाउंट बनाने (wazirx me account kaise banaye) के लिए नीचे दिए गए Sign Up पर क्लिक करके ही अपना Account बनाएं | यह हमारा Referral Link हैं, जहां से आपको और हमें Extra Benefits मिलेंगे |
1 thought on “WazirX में अकाउंट बनाए और पैसे कमाए | Wazirx Me Account Kaise Banaye”