क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदें और बेचे | How To Buy Cryptocurrency In India In Hindi

5/5 - (3 votes)

अगर आप भी चाहते हैं कि 2022 में How To Buy Cryptocurrency In India In Hindi (खरीदे और बेचें), तो इस पूरी पोस्ट को पढ़ें जहां पर जानकारी दी है |

आज के समय 2022 में Cryptocurrency को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है, तो काफी सारे नए लोग भी हैं, जिन्हें क्रिप्टो करेंसी के बारे में ज्यादा नहीं पता है और वह भी चाहते हैं और उसमें Invest करना चाहते हैं, तो इस पूरी पोस्ट को एक बार ध्यान से पढ़ें जहां पर आपको –

  • क्रिप्टोकरंसी क्यों खरीदना चाहिए ?
  • कहां से खरीदना चाहिए ?
  • कैसे खरीदें ? इसकी पूरी जानकारी दी गई है |

Cryptocurrency क्या है ?

Crypto और Currency दो शब्दों से मिलकर बना Cryptocurrency लोगों को एक ऐसी व्यवस्था उपलब्ध करवाते हैं, जिसमें वह Decentralized तरीके से जिस पर किसी Government का अधिकार नहीं है | कोई भी Crypto को Buy सकते हैं Sell सकते हैं और उसमें Trade & Invest करके पैसे भी कमा सकते हैं |

आज के समय लगभग 1,000 से भी ज्यादा Cryptocurrency बन चुकी है, लेकिन अभी भी सबसे प्रचलित है Bitcoin, Ethereum, आदि, जिनकी Price Long Time में हमेशा ऊपर ही गई है |

Cryptocurrency Decentralized है और यह Blockchain पद्धति पर आधारित है, इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ने के लिए यहा क्लिक कर सकते हैं |

How To Buy Cryptocurrency In India
How To Buy Cryptocurrency In India

Cryptocurrency क्यों खरीदें ?

अगर आप क्रिप्टो करेंसी खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास कारण होना चाहिए या आपको पता होना चाहिए कि Cryptocurrency Buy के बाद आपको क्या Benefits हो सकता है |

क्या आपको पता है कि Bitcoin का Price 2019 में लगभग 2 लाख था और 2021 में यह एक समय के लिए ₹50,00,000 से भी ज्यादा का पहुंच चुका था | अभी भी इसका Price 30 लाख से ऊपर का है |

Bitcoin के अलावा भी कई ऐसे Cryptocurrency है, जिनके Price अचानक से Increase हुए हैं और कई लोगों को रातों-रात अमीर भी बना दिया |

  • Cryptocurrency को 24 घंटे का कभी भी Buy और Sell सकते हैं |
  • Cryptocurrency सबसे ज्यादा High return दे रहा है |
    • हालांकि इसमें Risk भी काफी ज्यादा है |
  • Transaction काफी तेजी से हो जाते हैं |
  • क्रिप्टो करेंसी को कोई Control नहीं करता, यह Decentralized है, अतः जो आपने खरीद रखी है उसके मालिक आप खुद हैं |

Cryptocurrency कहां से खरीदें ?

आज Cryptocurrency खरीदना उतना ही आसान है जितना ऑनलाइन शॉपिंग करना है या ऑनलाइन Food Order करना, जी हां बिल्कुल |

2022 में भारत में काफी सारे अच्छे क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म है, जिनकी सहायता से आप Cryptocurrency में Invest कर सकते हैं, यहां पर मैं आपको 2 प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा, जहां से आप क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं |

WazirX

WazirX भारत का सबसे बड़ा Crypto Exchange Platform है, जो अपने Users को काफी ज्यादा Advance Option उपलब्ध करवाता है, जिनकी सहायता से आप Cryptocurrency को अच्छे से Analysis कर पाते हैं और अपना Portfolio तैयार कर पाते हैं | यहां पर आपको Cryptocurrency के Price तथा समय-समय पर Notification भी मिलते रहते हैं, जिससे आपको पता चल सके |

Wazirx अपने App के जरिए Users के लिए Simple, Fast & 100% Secure सुविधा उपलब्ध करवाता है | लेकिन अगर आप शुरुआत कर रहे हैं और आपको ज्यादा Knowledge नहीं है, तो आपको इसके उपयोग करने में परेशानी हो सकती है | इसके लिए आप शुरुआत Coinswitch Kuber से कर सकते हैं, उसके बाद WazirX पर अकाउंट बना सकते हैं |

Coinswitch Kuber

Coinswitch Kuber भारत का एक प्रचलित Crypto App है, जिसने क्रिप्टोकरंसी को Buy और Sell एकदम आसान कर दिया | Coinswitch के App का Interface काफी ज्यादा आसान है और किसी भी व्यक्ति को बहुत आसानी से समझ में आ सकता है और वह आसानी से क्रिप्टो करेंसी खरीद और भेज सकता है, यहां पर भी काफी सारे Option मिलते हैं, जिनके जरिए आप Crypto Research भी कर सकते हैं |

आप अपने अनुसार किसी भी Platform पर अपना Account बनाकर शुरुआत कर सकते हैं, यहां पर नीचे दोनों App के Link दिए गए हैं, आप यहां से अकाउंट जरूर बनाइए, जिससे आपको फ्री में Bitcoin मिलेंगे |

  • Best Crypto App
  • Advance Options.
  • INR, USDT, WRX, BTC, Avl.
  • Refer & Earn 50%Lifetime.
  • Register With Mob No. (Easy)
  • Easy For Beginner.
  • Refer & Earn ₹150 BTC.
  • Sign Up Now

Cryptocurrency के सटीक Price और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे Telegram Channel को भी Join कर सकते हैं |

Documents Required To Buy Crypto

किसी भी Crypto App पर Cryptocurrency खरीदने के लिए आपको KYC करनी होती है, जो कि एक Legal Process है और Crypto App में KYC करना काफी आसान है | WazirX और Coinswitch पर केवाईसी करने के लिए निम्न Documents की जरूरत होती है –

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Your Selfie

इनके अलावा आपको निम्न जानकारी देनी होगी –

  • Name
  • Date Of Birth
  • E-Mail ID
  • State

वैसे इन दोनों में KYC का Process लगभग एक समान ही है, फिर भी आप Demo के लिए यह वीडियो देख सकते हैं या Grow Currency के YouTube चैनल पर जाकर Detail Video देख सकते हैं –


Cryptocurrency कैसे खरीदें ?

यह पढ़ने से पहले मैं उम्मीद करता हूं कि आपने कौन सा App Use करना है और उस ऐप में KYC करके अपना Account Verify कैसे करना है, यह जानकारी सीख ली होगी |

KYC पूरी करने के बाद आप Crypto में Invest करने के लिए तैयार हैं | यहां पर मैं आपको कुछ Step बताऊंगा, जिसकी सहायता से आप Cryptocurrency को बहुत आसानी से खरीद सकते हैं |

KYC पूरी करने के बाद आपको अपने Crypto App में जितने Invest करने हैं, उतने रुपए Wallet में Add कर देने हैं |

आज के समय किसी भी प्लेटफार्म पर 200 से भी ज्यादा क्रिप्टोकरंसी उपलब्ध है, जिनमें से आपको Best Cryptocurrency को चुनना है, जिससे आपको ज्यादा Profit होने के Chance हो और आप पैसा कमा सके |

Cryptocurrency खरीदने के लिए किसी भी क्रिप्टोकरंसी को Select करें, उसके बाद आपको कितने रुपए की क्रिप्टोकरंसी खरीदनी है, वह Amount डालें Minimum ₹100 जरूरी है | उससे ज्यादा आप कितने भी खरीद सकते हैं | उसके बाद Buy पर Click करें और Payment Confirm कर ले, Crypto आपके Portfolio में Add हो जाएगी और उसकी Value Price के अनुसार आपको मिलती जाएगी |

आप Cryptocurrency को Long Time के लिए Investment के रूप में खरीद सकते हैं या फिर Short Time के लिए खरीदे और कुछ Price बढ़ने पर बेचकर अपना Profit निकाल ले, यह आपके ऊपर Depend करता है और धीरे-धीरे आपको Experience होने से आप सीख ही जाएंगे |

इन सभी को Practical LIVE देखने के लिए आप Grow Currency के YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं –


Crypto खरीदने के लिए Tips

मैं आपसे एक प्रश्न पूछना चाहूंगा कि आप क्रिप्टोकरंसी क्यों खरीदना चाहते हैं ?

आपके पास क्या जवाब है कि सब लोग खरीद रहे हैं, इसलिए मैं भी खरीद लेता हूं | शायद मैं भी इस से पैसा कमा लूं या शायद रातो-रात अमीर भी बन जाऊं, तो मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आपका लक्ष्य तो सही है, जिसमें आप क्रिप्टो करेंसी में पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपकी सोच है कि सब लोगों की तरह मैं भी खरीद लू, तो शायद आपके पास जो पैसा ,है वह भी आपके Wallet से गायब हो जाएगा यानी Loss हो जाएगा, पर चिंता की कोई बात नहीं है Grow Currency के Blog पर आप Regular Update अपडेट रहिए, जिससे आपको Profit की पूरी जानकारी दी जाएगी |

Crypto में Invest करने से पहले यह Tips जरूर देखें –

  • जो खरीदने से पहले आप अपनी Research जरूर कर ले |
  • Crypto में अच्छे रिटर्न के साथ काफी Risk भी है, इसीलिए सोच समझकर Invest करें |
  • कौन सी Cryptocurrency खरीदें इसके लिए सही अनुभवी लोगों की Advice माने अन्यथा आपके पैसे डूब सकते हैं |
  • किसी एक Cryptocurrency में बहुत ज्यादा निवेश ना करें, कम से कम 3 से 4 क्रिप्टोकरंसी, जो आपके अनुसार सही हैं, उन्हें खरीद कर रखें |
  • अगर आप जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप खरीद कर थोड़ा Profit होने पर Sell कर सकते हैं और इस तरह से अलग-अलग Crypto खरीद कर बेच सकते हैं, लेकिन कुछ हिस्से को Long Time के लिए भी Invest जरूर करें |
  • अगर आपको ज्यादा Knowledge नहीं है, तो आप इन Top 10 Cryptocurrency को खरीद सकते हैं |
  • Crypto खरीदने के बहुत सारे App हैं, लेकिन भरोसेमंद App पर ही अकाउंट बनाए, इसके लिए आप Coinswitch या WazirX किसी को भी चुन सकते हैं |

Crypto के फायदे और नुकसान

  • Cryptocurrency खरीदने का फायदा यह है कि इसमें आपको कम समय में अच्छे Return दे सकता है, लेकिन सही Crypto पर Invest ना करें तो यह आपको डूबा भी सकता है |
  • Cryptocurrency डिसेंट्रलाइज्ड है और Technology Based होने के कारण सुरक्षित भी है, लेकिन इसको लेकर काफी सारे Fraud भी होते हैं, इसलिए आपको सावधान रहना होगा |
  • Crypto की सलाह के लिए हजारों लोग जानकारी देते हैं, लेकिन आपको अपनी खुद की रिसर्च भी जरूर करनी चाहिए और अच्छी वेबसाइट को फॉलो करना चाहिए |

FAQ Related Crptocurrency

  1. क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदें ?

    क्रिप्टो करेंसी खरीदना बहुत आसान है, किसी भी Crypto App पर अपना अकाउंट Verify करवाने के बाद उसमें Amount Add करें और जितने रुपए की क्रिप्टोकरंसी खरीदनी है, उससे आप शुरुआत कर सकते हैं |

  2. बिटकॉइन कैसे खरीदा बेचा जाता है?

    बिटकॉइन भी अन्य सभी क्रिप्टो करेंसी की तरह ही आसानी से किसी भी App से खरीदा जा सकता है | आप बिटकॉइन खरीदने के लिए WazirX या Coinswitch का उपयोग कर सकते हैं |

आपने क्या सीखा

इस पोस्ट में आपको यह पूरी जानकारी मिल चुकी है कि किस प्लेटफार्म से क्रिप्टो करेंसी को कैसे खरीदा जाता (How To Buy Cryptocurrency In India) है और बेचा जाता है | अगर आपके मन में कुछ भी प्रश्न है तो आप Comment कर सकते हैं जिसका जवाब आपको मिल जाएगा और तुरंत अपडेट पाने के लिए Telegram चैनल को भी Join कर सकते हैं | इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |

Leave a Comment