Top 6 Best Cryptocurrency Exchange In India In Hindi 2022 | भारत के बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप

5/5 - (3 votes)

भारतीय यूजर्स के लिए टॉप 6 बेस्ट क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज (Cryptocurrency Exchange In India in hindi 2022), जहां पर आसानी से Crypto Buy और Sell सकते हैं, इन्हें जरूर Use करें |

पिछले कुछ समय से भारत में Cryptocurrency को लेकर लोगों में उत्सुकता काफी ज्यादा बड़ी हैं, जब आप सोचते हैं कि Crypto में Invest करें, तो सबसे पहला सवाल होता है कि कौन सा प्लेटफार्म Choose करें, जो कि काफी अच्छा हो सुरक्षित हो और आसान हो |

अगर आप भी भारत में स्थित Best Crypto Exchange App के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए जहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी और उसके बाद आप खुद तय कर पाएंगे कि आपको कौन सा App Use करना चाहिए |

Best Cryptocurrency Exchange In India
Best Cryptocurrency Exchange In India

Top 6 Cryptocurrency Exchange In India List 2022

1. WazirX

Best Exchange की List में सबसे ऊपर हैं WazirX, जिसके कई सारे कारण हैं | WazirX की स्थापना 2018 में हुई थी और बढ़ती हुई लोकप्रियता के साथ 2019 में से Binaince ने खरीद लिया, जिसके बाद WazirX में काफी सारे नए Advance Features जोड़े गए हैं, जिससे Users और अच्छी तरीके से क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाते हैं और उन्हें Buy और Sell सकते हैं |

WazirX Features

  • अपने User के लिए INR, USDT, BTC तथा WRX में Trade करने की सुविधा देता है |
  • WazirX सभी तरह के प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं; जैसे कि – Android, iOS, Window, Mac & Web.
  • WazirX की Trading Fees 0.02% है |
  • WazirX पर P2P की सुविधा उपलब्ध है, जिसके जरिए कोई भी User सीधे दूसरे User से Transaction कर सकता है |
  • WazirX अन्य से अलग तरह का Referral Programme चलाता है, जहां पर Referrer को 50% Trading Fees Lifetime तक मिलती है |
  • WazirX में UPI, Bank Transfer, P2P, Net Banking, आदि किसी की सहायता से Deposit कर पाएंगे |
  • तथा बहुत ही आसानी से यहां से Withdraw कर पाएंगे |
  • Binance से Integration के कारण आप अपने Binance Account की सहायता से भी यहां Sign Up कर सकते हैं |
  • WazirX के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें |
  • WazirX पर Account बनाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें |
wazirx crypto exchange in india

2. Coinswitch Kuber

जब भी लोग क्रिप्टो करेंसी के बारे में सुनते हैं, तो उन्हें लगता है कि यह काफी मुश्किल होगा क्योंकि अधिकतर Crypto ऐप में Interface शुरुआती लोगों को समझ में नहीं आता है, इसका समाधान किया है – Coinswitch Kuber App ने |

Coinswitch Kuber App की शुरुआत 2020 में हुई थी | यह एक Indian Crypto Exchange App है, जहां पर आप 100 से ज्यादा क्रिप्टोकरंसी को Buy और Sell सकते हैं | Coinswitch का इंटरफेस काफी आसान है, जो किसी को भी बहुत आसानी से समझ में आ जाता है | Coinswitch App पर Registration का Process काफी आसान है |

Coinswitch Features

  • Coinswitch भारतीय ऐप है, जो सुरक्षित और भरोसेमंद है |
  • कॉइन स्विच उपयोग करने के लिए काफी आसान है |
  • Coinswitch Kuber का Registration का Process भी अन्य App की तुलना में ज्यादा आसान है |
  • Coinswitch में आप Cryptocurrency का Price Set कर सकते हैं Schedule कर सकते हैं |
  • यहां पर आपको Top Gainers, Top Loosers, Watchlist, DeFi और Metaverse का अलग से Option मिलते हैं, जो इसके उपयोग को और आसान बनाते हैं |
  • Coinswitch का Web Version नहीं है, Android में आप आसानी से Use कर पाएंगे |
  • Coinswitch पर कोई Trading Fees नहीं है, लेकिन काफी सारे Hidden Charges लगते हैं, जो इसको दूसरों के समान ही बनाता है |
  • Coinswitch Kuber App में Refer करने पर प्रत्येक Successful Refer पर ₹150 की फ्री बिटकॉइन मिलते हैं तथा Referral Link से Join करने वाले को ₹50 की Free Bitcoin मिलती है, आपको भी मिल सकती है, नीचे दिए गए लिंक से Account बनाइए और KYC Complete कीजिए |
coinswitch kuber crypto exchange in india

3. CoinDCX

CoinDCX एक प्रचलित भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म है, जो 2017 में लांच हुआ | CoinDCX अपने Users के लिए आसान इंटरफ़ेस उपलब्ध करवाता है | CoinDCX काफी सुरक्षित ऐप है और इसकी Trading Fees अन्य की तुलना में कम है, जहां पर आप 100 से भी ज्यादा Cryptocurrency में Invest और Trade कर सकते हैं | CoinDCX Platfom भारत का पहला क्रिप्टो Unicorn बना, यानी कि इसकी Market Value 1 Billion USD से भी ज्यादा है |

CoinDCX Features

  • CoinDCX का HomePage काफी आसान है और वहां पर आपको Newly Launch Crypto, Top Gainers, Top Losers, Popular Crypto, आदि के Options दिख जाते हैं और आप Single Click में Crypto खरीद सकते हैं |
  • जो लोग Advance Option पाना चाहते हैं या जो Expert हैं, उनके लिए CoinDCX Pro App भी उपलब्ध है |
  • CoinDCX App के साथ में Website पर भी उपलब्ध है |
  • CoinDCX की Trading Fees WazirX की तरह 0.2 % हैं |
  • CoinDCX पर आप ₹10 से भी क्रिप्टोकरंसी खरीदना शुरू कर सकते हैं, जो सभी ऐप से सबसे कम है और शुरुआती लोगों (Beginners) के लिए काफी आसान हो जाता है |
  • CoinDCX पर आपको Instant Crypto खरीदने का भी एक Option उपलब्ध है |
  • CoinDCX में Refer करके आप ₹200 से ज्यादा कमा सकते हैं |

CoinDCX Negative Points

  • CoinDCX में Deposit करने के Option काफी कम है; जैसे UPI का Option उपलब्ध नहीं है |
  • CoinDCX में Refer And Earn का Option सभी के लिए उपलब्ध नहीं होता है, कुछ समय Trade करने के बाद आपके Account में यह Automatic जुड़ जाता है |
coindcx crypto exchange in india

4. Zebpay

Zebpay भी एक अन्य भारतीय क्रिप्टो ऐप है, जिसकी शुरुआत 2014 में हो गई थी | Zebpay पर 5 मिलियन से भी ज्यादा Users Register कर चुके हैं | Zebpay भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में भी अपनी Services देता है | यह काफी सुरक्षित और भरोसेमंद ऐप हैं, जहां पर आप Crypto में Trade कर सकते हैं |

Zebpay Features

  • Zebpay App Android और Website दोनों पर उपयोग कर सकते हैं |
  • Zebpay Fees इस प्रकार हैं – Maker Fees 0.15% और Taker Fees 0.25% तथा IntraDay Fees 0.10% है |
  • Zebpay पर समय-समय पर काफी सारे Offer आते रहते हैं, जिनका फायदा उठा सकते हैं | इसके लिए आप Telegram Channel Join कर लीजिए आपको Update मिल जाएंगे |
  • Zebpay पर बहुत जल्द भारत में Refer And Earn Programme शुरू करेगा |
zebpay crypto exchange in india

5. Unocoin

अधिकतर लोग शायद Unocoin के बारे में नहीं जानते होंगे, तो मैं आपको बता दूं यह भारत का सबसे पुराना Cryptocurrency App है | इसकी शुरुआत 2013 में हुई थी, जब भारत में Crypto का प्रचलन काफी कम था | Unocoin ने अपने Platform के साथ-साथ भारत में क्रिप्टोकरंसी के बारे में जागरूकता के लिए भी काफी काम किए हैं |

Unocoin Faetures

  • Unocoin पर Registration करना काफी आसान है | कोई भी नया User 10 मिनट के अंदर पूरा अकाउंट Setup करके अपना पहला Crypto Buy कर सकता है |
  • Unocoin Android, iOS और Web पर भी उपलब्ध है |
  • इसकी ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार Unocoin पर 0.5% का Charges Bitcoin को खरीदने और बेचते समय लगाया जाता है, साथ ही 18% का GST भी लगाया जाता है |
  • लेकिन यहां पर काफी सारे प्लान है, जिस में शामिल होने के बाद आपकी Trading Fees कम लगेगी |
  • Unocoin पर Maker और Taker Fees 0% है तथा कोई Deposit Fees भी नहीं है |
  • यहां पर सिर्फ 60 से ज्यादा Cryptocurrency उपलब्ध है |
  • Unocoin पर Refer And Earn के जरिए Referrer 15% का कमीशन प्राप्त करता है |
unocoin crypto exchange in india

6. Binance

Binance एक वैश्विक क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है | यह पूरे विश्व भर में उपलब्ध हैं और अभी तक Binance में 90 मिलियन से ज्यादा लोग Registered है | ऊपर जो भी 5 App थे, वह सभी Indian Exchange है लेकिन Binance एक Global Exchange हैं और भारतीय भी इसे उपयोग कर सकते हैं |

अगर आप भी Cryptocurrency में Advance Option पाना चाहते हैं और अधिक Cryptocurrency में Invest करना चाहते हैं तो Binance सबसे Bestहै | Binance में आपको 600 से भी ज्यादा Crypto उपलब्ध है | तथा इसकी Trading Fees 0.10% है, जो दूसरे सभी App से काफी कम है |

Binance Features

Binance के बहुत सारे Features हैं, लेकिन प्रमुख में आपको यहां पर बताऊंगा –

  • Binance पर 600+ से ज्यादा Cryptocurrency के Option उपलब्ध हैं |
  • Binance वैश्विक स्तर पर उपयोग किए जाने वाला सुरक्षित और भरोसेमंद क्रिप्टो ऐप है |
  • भारतीय एप WazirX भी Binance का हिस्सा है अब इसके जरिए WazirX में Login कर पाएंगे |
  • Binance सभी तरह के Platforms पर उपलब्ध है |
  • यहां पर आपको 24 घंटे का Chat Support मिलता है |
  • Binance का क्रिप्टो टोकन भी है – BNB. जिसके उपयोग से आपको कम Trading Fees लगेगी |
  • जहां पर Refer And Earn के लिए 40% का कमीशन मिलता है |
  • Binance पर आप को विश्व की सभी प्रमुख Fiat Currencies का Option मिलता है जैसे – USD, EUR, INR, etc,
  • यह काफी सुरक्षित ऐप है |
  • Binance पर काफी सारे Advance Features है, इसलिए शुरुआत में आप इसका उपयोग करने से बच सकते हैं |
binance crypto exchange in india

Conclusion – Which is Best Crypto App

यह काफी मुश्किल सवाल है कि कौन सा बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप (Best Cryptocurrency Exchange In India) है, उपरोक्त सभी क्रिप्टो एक्सचेंज के बारे में मैंने आपको पूरी जानकारी सही तरीके से देने की कोशिश की है, उसके बाद आपको ही तय करना है कि आप के लिए कौन सा ऐप सही है |

जैसे मान लीजिए कि अगर आप बिल्कुल शुरुआती स्तर पर हैं तो आप Coinswitch की तरफ जा सकते हैं, जहां पर आपको काफी आसान Interface मिलता है और आप वहां से काफी कुछ सीख सकते हैं | या फिर आप चाहते हैं कि कुछ Advance Option मिले, तो आप WazirX को भी इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर आप चाहते हैं कि वैश्विक स्तर पर आप बड़े प्लेटफार्म का उपयोग करें तो Binance का भी उपयोग कर सकते हैं |

FAQ Of Best Crypto Exchange App

भारत का बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप कौन सा है ?

भारत के 5 बेस्ट क्रिप्टो करेंसी है – 1.Wazirx 2.Coinswitch Kuber 3.CoinDCX 4.Zebpay 5.Unocoin. इनकी विस्तार से जानकारी पोस्ट में दी गई हैं |

Coinswitch या WazirX में कौन सा ऐप अच्छा है ?

शुरुआती लोग जिनको ज्यादा Knowledge नहीं है, उनके लिए Coinswitch App सही है तथा अगर आप Advance Option में पाना चाहते हैं, तो WazirX का उपयोग भी कर सकते हैं |

इसलिए यह आप पर निर्भर करता है, मेरा कर्तव्य था सही जानकारी देना जो कि आपको इस पोस्ट में दी गई है | अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है, तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमारे Telegram Channel को Join करें |

1 thought on “Top 6 Best Cryptocurrency Exchange In India In Hindi 2022 | भारत के बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप”

Leave a Comment