Groww App Refer And Earn Hindi | प्रत्येक रेफर कर पाए तुरंत ₹300 | ग्रो एप रेफर एंड अर्न (Groww refer and earn) करके पैसे कमाए पूरी जानकारी दी गई है |
Groww App उभरता हुआ Discount Broker App हैं, जो अपने सरल और सुविधाजनक प्रोसेस के कारण काफी प्रचलित हो रहा है । Groww App की शुरुआत 2016 में हुई थी ।
ग्रो डिस्काउंट ब्रोकर ऐप पर शेयर मार्केट में Invest और Trade, Mutual Fund, IPO, FD, US Stocks, आदि में निवेश कर सकते हैं ।
वैसे तो बहुत सारे डिस्काउंट ब्रोकर ऐप हैं, लेकिन अगर कोई beginners हैं, जिनको ज्यादा knowledge नहीं है, वे ग्रो एप को जरूर Use करें क्योंकि यहां पर Demat account बनाना और Groww App पर शेयर खरीदना और बेचना बहुत ही ज्यादा आसान है ।
ग्रो एप के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करके उसका Grow App review पढ़ सकते हैं |
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि –
- Groww को Refer कर के किस तरह से पैसे कमा सकते हैं ?
- इसके लिए आपको क्या करना होगा ?
- Groww Refer के क्या terms and condition हैं ?
यह जानना बहुत जरूरी है, इसलिए पूरी पोस्ट को पढ़ें ।
Imp. Points
Groww Refer And Earn Details
App name | Groww App |
Category | Finance |
Refer & Earn | Upto ₹300 |
Maximum Refer | 1,000 User |
Rating (Play Store) | 4.6+ Out Of 5 |
Downloads | 10M+ |
Referral Link | Click here |
Best Refer & Earn App | Check here |
Demat Charges | Lifetime Free |
Groww Sevices | Invest In Stocks IPO Mutual Fund F&O FD US Stocks |
Groww App Refer And Earn In Hindi
Groww app में प्रत्येक रेफर पर ₹100 तुरंत मिल जाते हैं और जो आपके रेफरल लिंक से अकाउंट बनाता है उसे भी फ्री में ₹100 मिल जाते हैं । यह Groww का काफी अच्छा फीचर हैं, जिससे आप इसे आसानी से रेफर कर पाएंगे क्योंकि यहां पर सामने वाले का भी ₹100 का फायदा होता है ।
अकाउंट बनाने के 30 दिनों के अंदर अगर ₹1000 से ज्यादा का Invest किया जाता है तो ₹200 अतिरिक्त रेफर के रूप में मिल जाएंगे अर्थात प्रत्येक रेफरल पर अधिकतम ₹300 तक मिल सकते हैं |
लेकिन जब कोई भी Groww app पर पहली बार अकाउंट बनाता है, तो उसे रेफर एंड अर्न का option नहीं दिखता है इसके लिए ग्रो एप में एक बार आपको trade करना होगा ।
उसके कुछ दिन बाद आपके सामने रेफर एंड अर्न का option उपलब्ध हो जाएगा और उसके बाद आप अपना रेफरल लिंक शेयर कर पाएंगे ।
अगर आप ₹100 फ्री में पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Groww app पर अपना फ्री में डिमैट अकाउंट बनाइए और फ्री में ₹100 पाइए ।
ग्रो एप रेफर कैसे करें
Step 1 – Groww App में सबसे ऊपर Menu में right side में “User Icon” पर क्लिक करना है ।
Step 2 – वहां पर आपको “Refer And Earn” का option मिलेगा और उसके आगे “Invite button” दिखेगा ।
Step 3 – Invite पर click करने के बाद आप इसे WhatsApp के जरिए सीधा किसी के साथ भी Referral link शेयर कर सकते हैं या फिर “Invite Share Link” पर क्लिक करके किसी और App जैसे – Telegram, Facebook,etc. पर भी शेयर कर सकते हैं और उसके बाद वहां से लिंक को Copy भी कर सकते हैं ।
Step 4 – ग्रो एप का एक खास फीचर हैं, जहां पर इसे Contact Permission देने के बाद यह WhatsApp के सारे नंबर, जिन्होंने Groww को install नहीं किया है उनकी लिस्ट आपके सामने उपलब्ध करवा देगा, जिससे आप आसानी से शेयर कर पाएंगे ।
पहला ट्रेड करने के कुछ दिन बाद जब आपके सामने रेफर एंड अर्न का ऑप्शन उपलब्ध होता है, उसके बाद के प्रोसेस को समझते हैं –
Groww पर अकाउंट कैसे बनाएं
Groww refer and earn करने से पहले आपको Groww पर अपना डिमैट अकाउंट खोलना होगा, उसकी step by step जानकारी यहां पर लिखी गई हैं | अगर वीडियो के माध्यम से जानना है, तो नीचे वीडियो का Link कर दिया है –
Step 1.– सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर Click करके Groww को डाउनलोड करना है |
Step 2.– डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर (Mob. No.) और E-mail ID को OTP के जरिए Verify करना है | फिर आपको 8 अंकों के Password सेट करने का Option आएगा |
Step 3.– उसके बाद आपको अपने PAN Card No. और Date Of Birth डालनी है |
Step 4.– फिर आपसे कुछ और जानकारी पूछी जाएगी, जैसे कि Gender, Marital Status, Trading Experience, Income, Occupation, आदि जानकारी भरनी है |
Step 5.– फिर आपको अपनी Bank Details डालनी है, जहां पर आपका Bank Name, IFSC Code और Account No. डालना है |
Step 6.– उसके बाद आपको अपने कैमरे से Selfie खींचकर अपलोड करनी है |
Step 7.- फिर आपको अपनी Screen पर अपने Signature करने हैं |
Step 8.– उसके बाद आपको अपने अकाउंट को Digi Locker के साथ Connect करने का Option आएगा, जहां पर Aadhar Card No. डालने हैं |
Step 9.-फिर आपको E-sign With Aadhar Card पर क्लिक करके Aadhar No. डालने हैं और अपने Registeres Mobile No. पर OTP के जरिए Verify करना है |
Step 10.-यह सब Process पूरा करने के बाद आपका Groww App पर Account बन जाएगा और आप Trading Start कर सकते हैं |
अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी आ रही है या आपको समझ में नहीं आया है, तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर Groww पर बहुत आसानी से Account बना पाएंगे –
Groww Refer And Earn Policy
- Groww में refer and earn का option सभी के लिए उपलब्ध नहीं है | यह selected users के लिए ही हैं |
- Groww में रेफर एंड अर्न का option account बनाने के कुछ दिन बाद उपलब्ध होता है, इसके लिए आपको पहले ट्रेड करना होगा |
- 20 मई 2022 के बाद में ग्रो ने अपने रेफरल प्रोग्राम में कुछ बदलाव किया है, जिसके तहत अब अकाउंट बनाने वाले को ₹100 नहीं मिलेंगे, जो Refer करेगा उसी को मिलेगा, हालांकि इसमें बदलाव हो सकता है |
- 28 सितंबर 2022 के बाद ग्रो एप को रेफर करने पर सफलतापूर्वक अकाउंट बनाने पर ₹100 रेफरल अमाउंट प्राप्त होगा तथा जब आपका दोस्त अकाउंट बनाने के 30 दिनों के अंदर ₹1000 से ज्यादा का इन्वेस्ट करेगा तो ₹200 और रेफरल के रूप में प्राप्त होंगे, यानी एक रेफर पर अधिकतम ₹300 तक मिल सकते हैं |
- आपको referral reward तभी मिलेगा, जब कोई पहली बार Groww पर अपना अकाउंट बना रहा होगा |
- Groww पर अधिकतम 1,000 लोगों के साथ ही शेयर (successful account) कर सकते हैं, चिंता मत कीजिए यह काफी बड़ा नंबर है |
- 1,000*100 = ₹1,00,000 (Maximum)
-
ग्रो एप से पैसे कैसे कमाए ?
ग्रो एप को रेफर कर के प्रत्येक रेफर पर आप ₹300 तक प्राप्त कर सकते हैं | यहां पर रेफर करने के लिए डिमैट अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद शेयर करना होगा, पूरी जानकारी पोस्ट में दी है |
-
Groww App Refer And Earn कैसे करें ?
Groww App Refer करने के लिए App को Download करके Demat Account बनाना है, उसके बाद आपको Invite And Earn का Option मिलेगा, जहां से आप Refer कर सकते हैं |
-
ग्रो एप में रेफर एंड अर्न का ऑप्शन नहीं दिख रहा है ?
ग्रो एप में अपना डिमैट अकाउंट बनाने के बाद आपको कुछ रुपए इन्वेस्ट करना होगा उसके बाद में कुछ दिनों के बाद Automatic आपके अकाउंट में Refer And Earn का Option मिल जाएगा |
Conclusion – ग्रो रेफर एंड अर्न
इस पूरी पोस्ट में हमने जाना कि किस तरह से आप Groww App Refer And Earn Hindi से पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो उसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें | Join Telegram For Update
Groww के अलावा 16 से भी ज्यादा और Best Refer and earn app के बढ़िया ऐप है, उसके लिए यहां क्लिक करके पढ़ें | यहां पर आपको Groww से भी ज्यादा पैसे मिल सकते हैं |
इस पोस्ट में दी गई पूरी जानकारी आप लोगों की सहायता करने के लिए दी गई हैं अगर आप Groww पर अपना फ्री डिमैट अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अभी बनाए |