इस पोस्ट को पूरा पढ़िए जहां पर आपको Top 10 Best Cryptocurrency To Invest In 2022 List दी गई हैं | क्या आप भी Cryptocurrency खरीदना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि 2022 में कौन सी क्रिप्टोकरंसी खरीदना सही रहेगा, जिससे आपको अच्छा Return मिले |
पढ़ना शुरू करने से पहले आपको यह जानना होगा कि यहां पर बताए गए सभी Cryptocurrency को हमने काफी रिसर्च के बाद लिखा है तथा इसके लिए दूसरे कई Crypto Websites का भी सहयोग लिया गया है, तो आप इसके आधार पर अपनी Research & Planning कर सकते हैं |
Imp. Points
Best Cryptocurrency To Invest In 2022 List जरूर पढ़े –
Bitcoin (BTC)
Cryptocurrency का दूसरा नाम Bitcoin कहे तो गलत नहीं होगा | आप भी सोच रहे होंगे कि Bitcoin के बारे में सबको पता है फिर हम इसमें Invest क्यों करें, तो इसके कई कारण हैं; जैसे –
- आज के समय Bitcoin सबसे ज्यादा मूल्य वाले क्रिप्टोकरंसी हैं |
- जब भी कोई नया व्यक्ति क्रिप्टो करेंसी के बारे में सुनता है, तो वह बिटकॉइन के बारे में जरूर पढ़ता है और उसे खरीदना भी चाहता है, क्योंकि बिटकॉइन की संख्या 21 मिलियन निर्धारित हैं, इसलिए इसकी Demand बढ़ेगी, तो Price भी जरूर बढ़ेगा |
- बिटकॉइन को आप लंबे समय तक इन्वेस्ट (Long Time Investment) करने के लिए खरीद सकते हैं क्योंकि यह एक Stable Coin है |
- लंबे समय (Long Time Investment) के लिए यह आपको काफी अच्छे Return दे सकता है |
- अभी के समय (March, 2022) में Bitcoin का Price पिछले 1 साल में सबसे निचले स्तर पर हैं, तो आप इसे अभी खरीद सकते हैं, जिससे आपको आने वाले समय में फायदा होगा |
[wx-crypto-price-chart]
Ethereum
क्रिप्टो करेंसी में बिटकॉइन के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं – Ethereum. बिटकॉइन के बाद Ethereum सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली लगातार बढ़ने वाली क्रिप्टोकरंसी हैं | Etherium एक Open Source Blockchain आधारित क्रिप्टोकरंसी हैं, जो कि Developers को Decentralized App (Dapp) के लिए Smart Contract बनाता है |
- अगर आप भी लंबे समय के लिए क्रिप्टोकरंसी में Invest करना चाहते हैं, तो Ethereum भी आपके लिए काफी अच्छाOption है |
- Ethereum का Market Cap ₹25.33 T है |
[wx-crypto-price-chart market=ethinr]
Tether (USDT)
वैसे तो Cryptocurrency में बहुत अधिक Risk होती हैं और यह सच्चाई है कि आपको इतना ही Invest करना चाहिए, जितना आप खोने की चिंता ना करें | हालांकि अगर आप सही Research करके सही क्रिप्टो करेंसी में Invest करते हैं, तो आने वाले समय में आपको फायदा जरूर होता है | लेकिन अगर आप क्रिप्टोकरंसी में Low Risk में Invest करना चाहते हैं तो Tether आपके लिए Best है |
- Tether का Price अमेरिकी डॉलर (US$) के अनुसार ऊपर नीचे होता है |
- इसलिए यह क्रिप्टो करेंसी कम रिस्क (Low Risk) वाली हैं तथा इसमें अचानक से बढ़ोतरी या कमी नहीं होती हैं |
- शुरुआत में अगर आपको किसी भी Currency के बारे में ज्यादा Knowledge नहीं है, तो आप Tether में जरूर Invest कर सकते हैं |
[wx-crypto-price-chart market=usdtinr]
Binance (BNB)
दुनिया में सबसे प्रचलित क्रिप्टो प्लेटफार्म हैं – Binance, जिसकी अपनी खुद की क्रिप्टोकरंसी हैं – BNB. इस करेंसी का उपयोग Binance के प्लेटफार्म पर आप दूसरी क्रिप्टो को खरीदने बेचने, Withdraw तथा और अनेक तरीके से उपयोग कर सकते हैं | आने वाले समय में जैसे-जैसे Binance Platform प्रचलित (Grow) होगा, वैसे इसकी भी Price ऊपर जाने वाली है | Binance का ही भारत में प्लेटफॉर्म है WazirX, जिसकी भी अपनी Crypto Token है WRX, जिसे आप Wazirx पर खरीद सकते हैं |
- Binance Exchange Use करने वालों के लिए काफी सही Option है |
- BNB Users को Binance विभिन्न तरह के Discounts देता है |
[wx-crypto-price-chart market=bnbinr]
Cardano (ADA)
Cardano को Ethereum का Alternative माना जाता है | Cardano में Users को Proof-of-Stake (PoS) पद्धति आधारित सहमति हासिल करने की अनुमति देता है | यह क्रिप्टोकरंसी पर्यावरण अनुकूल भी है, क्योंकि इसकी Mining में Bitcoin की तुलना में कम प्रोसेस लगता है |
- Cardano का वर्तमान मूल्य काफी सस्ता है लेकिन यह लगातार बढ़ रहा है, इसलिए आप इसे भी अपनी Watchlist में रख सकते हैं और इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं |
- Cardano का वर्तमान में Market Value $26.7 billion है |
Solana
Solana क्रिप्टोकरंसी का उद्देश्य डिसेंट्रलाइज फाइनेंस (DeFi) और डिसेंट्रलाइज एप्स (Dapps) के साथ Unique proof-of-stake और proof-of-history तंत्र का उपयोग करता है, जिससे Transaction जल्दी और सुरक्षित हो सके |
- यह भी Top 10 Cryptocurrency में शामिल है |
- Long Time में अच्छे रिटर्न के लिए आप इसे भी Buy कर सकते हैं |
Terra
Terra में दो तरह की क्रिप्टोकरंसी है – पहली एक Stable Coin है, जिस तरह से USDT है, उसी तरह से TERA UST है, जिसकी कीमत Actual US $ के बराबर ही रहती है | अर्थात यह कम रिस्क वाली क्रिप्टोकरंसी है, जिसे आप खरीद सकते हैं, लेकिन इसमें कम समय में बहुत ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता | (Low Risk, Low Profit)
Terra में दूसरी तरह की क्रिप्टोकरंसी हैं, जिसे Terra LUNA कहा जाता है | यह अन्य क्रिप्टोकरंसी जैसे Solana की तरह काफी तेजी से बढ़ रही है, वर्तमान में यह ₹7,500 से भी ज्यादा मूल्य की हो चुकी है | आप अपने अच्छे रिटर्न के लिए LUNA में भी Investment और Trading कर सकते हैं |
Avalanche
Avalanche क्रिप्टो प्रोजेक्ट काफी अलग और Innovative है, इसमें 1 की जगह 3 Blockchain का प्रयोग किया जाता है, जिससे इसकी Transaction काफी तेजी से हो जाते हैं और समय की भी बचत होती है |
इन्हीं कारण से यह क्रिप्टोकरंसी भी पिछले काफी समय से तेजी से बढ़ रही है | आज के समय इसका मूल्य ₹6,000 से भी ज्यादा है |
Polkadot
अपेक्षाकृत कम Trading Fees और दूसरी क्रिप्टोकरंसी से अधिक स्पीड में Transaction करना Polkadot की खास विशेषता है, जो इसे अन्य से अलग बनाती है | तथा यह Crypto में Invest करने वालों के लिए Best Choice बन जाती है | वर्तमान में इसका मूल्य ₹13,00 से भी ज्यादा है |
Shiba Inu
Shiba Inu, Dogecoin की तरह एक Meme coin है, जिसने कई लोगों को अमीर बना दिया | पिछले साल इसके मूल्य में लगभग 1000% से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई | अभी भी इसका मूल्य ₹1 से कम है, लेकिन यह अचानक से ऊपर और नीचे जाने वाली क्रिप्टोकरंसी में शामिल है, इसमें Invest करने से पहले आपको अपना Risk तय कर लेना चाहिए | अगर सही समय पर Invest कर देते हैं, तो यह आपको मालामाल भी कर सकती हैं |
Crypto खरीदने के लिए Tips
- यहां पर बताई गई सभी Cryptocurrency की List इंटरनेट की विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से तथा Grow Currency के रिसर्च द्वारा लिखी गई है | आने वाले समय में कुछ भी बदलाव हो सकता है |
- क्रिप्टो करेंसी का मार्केट हमेशा ऊपर नीचे (Volatile) होता रहता है, इसलिए आपको हमेशा Active रहना है इसके लिए आप हमारे Telegram चैनल को भी Join कर सकते हैं |
- इस पोस्ट में हमने सभी प्रकार के Cryptocurrency को शामिल किया है ; जैसे कि -Bitcoin, जो सबसे लोकप्रिय है | साथ ही Tether जो कि US डॉलर के समान मूल्य पर रहता है और एक Stable Coin है | साथ में Shiba Inu के बारे में भी बताया, जिनका मूल्य रातों-रात काफी ऊपर या नीचे जा सकता है |
- एक बात और ध्यान रखनी है कि आप जितना भी Cryptocurrency में Invest करना चाहते हैं, किसी एक Coin में सारा इन्वेस्ट ना करें, बल्कि अलग-अलग कुछ Coin में Invest करें |
- Cryptocurrency के लिए कौन से प्लेटफार्म को Use करना है, इसके लिए यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी जानकारी |
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना कि आपको किस तरह से क्रिप्टो करेंसी में Invest करना चाहिए, अगर आपने यह पूरी पोस्ट पड़ी है, तो यकीन मानिए कि आप Crypto में Interested हो और आप और अधिक जानकारी प्राप्त करके भविष्य में काफी अच्छा Return प्राप्त कर सकते हैं |
ऐसे ही नई जानकारी के लिए हमारे Telegam Channel को जॉइन करें |