Upstox Vs Groww In Hindi Full Comparison | Upstox Vs Groww कौन सा बेहतर है

5/5 - (4 votes)

Upstox Vs Groww In Hindi के बारे में पूरी जानकारी दीजिए दी गई है | Upstox Vs Groww Which is best कौनसा बेस्ट है | इस पोस्ट को पूरा जरूर करें आपको इसका जवाब मिल जाएगा |

क्या आप भी Share Market में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि Upstox Vs Groww App में से कौन सा डिस्काउंट ब्रोकर आपके लिए सही रहेगा |

तो आपकी यह Confusion इस पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो जाएगी और आप इस फैसले पर पहुंच जाएंगे कि आपके लिए Upstox Vs Groww में से कौन सा बेहतर हैं |

वैसे अगर आपको नहीं पता तो आप पहले Upstox Detail Review और Groww App Review जरूर पढ़ सकते हैं, जहां पर आपको इन ऐप के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई हैं | उसके बाद भी Comparison पढ़े |

Upstox Vs Groww In Hindi
Upstox Vs Groww In Hindi

Upstox Vs Groww In Hindi Compare Details

CompareUpstoxGroww
App Downloads10 M+10 M+
Rating4.6+ Out Of 54.5+ Out Of 5
ServiceStocks
IPO
Mutual Fund
F&O
Stocks
IPO
Mutual Fund
F&O
US Stocks
FD
Equity Charges₹20 या 0.05%
(जो भी कम हो)
₹20 या 0.05%
(जो भी कम हो)
Demat ChargesFree Offer NowLifetime Free
AMCFreeFree
Refer & Earn₹200
(It can be Upto 1200)
₹100
Parent CompanyRKSV Pvt. Ltd.NextBillion Technology Pvt. Ltd.
Sign Up LinkClick hereClick here

Upstox Vs Groww Features compare

Upstox और Groww दोनों ही तेजी से बढ़ने वाले डिस्काउंट ब्रोकर प्लेटफार्म हैं | यह दोनों ही प्लेटफार्म अपने Users को अनेक तरह की सर्विसेस उपलब्ध करवाते हैं |

इन दोनों के बारे में काफी सारी चीजें एक समान हैं, जबकि कई चीजें अलग हैं | इन सबको हम इस आर्टिकल में Detail में जानेंगे, तो आप आगे तक जरूर पढ़े |

इन दोनों App को विभिन्न मानदंडों पर तुलना करके निष्कर्ष निकालेंगे –

App Compare Of Groww Vs Upstox

अगर बात की जाए Upstox और Groww के मोबाइल ऐप की, तो इन दोनों प्लेटफार्म के Android और iOS पर ऐप उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग आप कर सकते हैं |

Upstox और Groww दोनों ही ऐप मैंने Personally तौर पर भी काफी समय से उपयोग कर रहा हूं और मैं आपको बताना चाहूंगा कि इन दोनों ही एप में आपको हर सुविधा मिल जाती हैं तथा दोनों ही Apps का इंटरफेस काफी ज्यादा आसान है | Upstox के दो ऐप हैं, जिसमें से नए वाले ऐप में ज्यादा फीचर मिलते हैं |

Service Compare Upstox Vs Groww

ServicesUpstoxGroww
Equity✔️✔️
IPO✔️✔️
Mutual Fund✔️✔️
F&O✔️✔️
US Stocks✔️
FD✔️
Commodity✔️
Currency✔️
3 in 1 Account✔️
Free Trading Calls
SMS Alerts✔️✔️

वैसे तो Upstox और Groww दोनों ही एप पर आपको सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो जाती हैं, लेकिन हाल ही में Groww App ने अपने प्लेटफार्म पर US Stocks का Option भी Add कर दिया है, जहां से आप Google, Amazon जैसी कंपनियों के शेयर भी खरीद सकते हैं |

तथा हाल ही में Groww App ने FD की सुविधा भी शुरू की है | जबकि Upstox पर आप Commodity और Currency में भी Trade कर सकते हैं |

Upstox पर IndusInd Bank की सहायता से 3-1 Account Account (Saving + Demat + Trading) खोल सकते हैं |

जबकि दोनों ही प्लेटफार्म पर फ्री कॉल एंड ट्रेड का Option नहीं दिया जाता है |

Upstox पर दो अलग-अलग प्लान दिए जाते हैं पहला हैं – Basic Plan, जबकि दूसरा Advance Plan है, जहां पर रेगुलर ट्रेडर्स को काफी सारी अतिरिक्त सुविधा दी जाती हैं |

Delivery Charges Upstox Vs Groww

ChargesUpstoxGroww
Brokerage₹20 या 2.5% (जो कम हो)₹20 या 0.05% (जो कम हो)
STT/CTT0.1% खरीदने और बेचने पर0.1%
Transaction ChargesNSE के लिए:- 0.00345% प्रत्येक खरीद और बेच पर,
BSE के चार्ज खरीदने और बेचने पर तय होते है
NSE : 0.00345%
BSE : 0.00345%
GST18%18%
SEBI Charges₹5/करोड़0.0001%

Intraday Charges Groww VS Upstox

ChargesUpstoxGroww
Brokerage₹20 या 0.05% (जो कम हो)₹20 या 0.05% (जो कम हो)
STT/CTT0.025% केवल बेचने पर0.025%
Transaction ChargesNSE के लिए:- 0.00345% प्रत्येक खरीद और बेच पर,
BSE के चार्ज खरीदने और बेचने पर तय होते है
NSE : 0.00345%
BSE : 0.00345%
GST18%18%
SEBI Charges₹5/करोड़0.0001%
Full Details Of ChargesClick hereClick here

Account Opening Process

Upstox & Groww दोनों ही अपने प्लेटफार्म पर ऑनलाइन पेपरलेस Demat Account खोलने की सुविधा प्रदान करते हैं | इसके जरिए आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं |

दोनों ही आपका डीमेट अकाउंट का Process एक समान ही हैं, लेकिन अगर बात की जाए तो Groww App ऐप पर आप ज्यादा आसानी से और जल्दी डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं |

इन दोनों ही प्लेटफार्म पर डिमैट अकाउंट खोलने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है –

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Bank Account
  • Signature
  • Selfie

FAQ About Groww Vs Upstox

  1. Upstox Vs Groww में कौन सा ऐप बेहतर है ?

    Upstox और Groww दोनों ही भारत के Best Discount Broker App हैं, जहां पर आप शेयर मार्केट में Invest और Trade कर सकते हैं | इस पोस्ट में आपको इन दोनों की विस्तृत तुलना की गई हैं, जिससे आप तय कर सकते है कि आप के लिए कौन सा Beter है |

  2. Upstox और Groww में अकाउंट कैसे खोलें ?

    Upstox और Groww दोनों ही App पर डिमैट अकाउंट खोलना काफी आसान है | आप Online आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की सहायता से अपना Demat Account खोल पाएंगे |

Conclusion आपने क्या जाना ?

इस पोस्ट में हमने जाना है कि किस तरह से Upstox और Groww अलग-अलग तरीके से अपने Users को सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं | अब यह आपको तय करना है कि आप किस Discount Broker पर अपना Account Open करवाते हैं |

उपरोक्त सभी Points को देखने के बाद अगर आप Regular Trader हैं और शेयर मार्केट में लगातार Investment करते रहते हैं, तो आपके लिए Upstox काफी सही रहेगा और आपको अनेक Features के साथ में Regular Update भी मिलते रहेंगे |

जबकि अगर आप शुरुआती स्तर पर हैं, तो इसके लिए Groww App का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि इस ऐप का Interface काफी ज्यादा था और यहां पर Account खोलना है Upstox की तुलना में आसान है |

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए और ऐसे ही नए अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Channel को अभी Join करें |

2 thoughts on “Upstox Vs Groww In Hindi Full Comparison | Upstox Vs Groww कौन सा बेहतर है”

Leave a Comment