Groww App Charges In Hindi 2024 | ग्रो ऐप चार्ज की लिस्ट

4.7/5 - (3 votes)

Groww App Charges In Hindi 2024 में शेयर मार्केट में निवेश करते समय Intraday, Delivery, F&O, आदि के सभी 2024 तक के ग्रो ऐप चार्ज की लिस्ट यहां पर दी गई है, जिसे एक बार जरूर देखें |

Groww App पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा Popular हो चुका है, जहां पर आप शेयर मार्केट में Invest कर सकते हैं | साथ में IPO, Mutual Fund, SIP, FD, आदि सभी की सुविधाएं Groww App में उपलब्ध है |

ग्रो एप का उपयोग करना काफी ज्यादा आसान है और कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के इस ऐप को यूज कर सकता है, लेकिन अगर आपको Groww के Charges के बारे में नहीं पता है, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें |

Groww App Charges In Hindi List

किसी भी Investor या Trading के लिए Low brokerage होना काफी महत्वपूर्ण है और ग्रो एप अन्य सभी ऐप के मुकाबले कम चार्ज लेता है और उन सभी Groww Charges list अलग-अलग तरीके से अच्छे से समझा कर नीचे दी गई है, आप पूरा जरूर पढ़ें |

Groww App Charges In Hindi
Groww App Charges In Hindi

Groww Account Opening Fees

ग्रो एप में Demat & Trading Account Open करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगते हैं यानी आप ₹0 में अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट Groww App के साथ आसानी से 10 मिनट में खोल सकते है |

Open Free Demat Account

Groww App AMC Charges

Groww पर कोई भी AMC चार्ज नहीं लगता है | AMC का अर्थ है – Annual Maintenance Charges जोकि ब्रोकर प्रत्येक वर्ष एक निश्चित राशि लेता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि Groww पर AMC Charges भी ₹0 हैं |

जो भी Long Time में Invest करते हैं, उन्हें प्रत्येक वर्ष Broker को कोई चार्ज नहीं देना होगा |

Groww Equity Charges

Charges NameEquity – DeliveryEquity – Intraday
Groww Brokerage₹20 or 0.05%
BUY SELL
₹20 or 0.05%
BUY SELL
Exchange Transaction ChargesNSE : 0.00325%
BSE : 0.00375%
BUY SELL
NSE : 0.00325%
NSE : 0.00375%
BUY SELL
DP Charges₹13.5 per Company
SELL
₹0
BUY SELL
STT (Securities Transaction Tax)0.1%
BUY SELL
0.025%
SELL
Stamp Duty0.015%
BUY
0.003%
BUY
SEBI Turnover Charges0.0001%
BUY
0.0001%
BUY
GST18%18%
Investor Protection FundNSE – 0.0001%
BUY SELL
NSE – 0.0001%
BUY SELL
Groww Equity Charges list in hindi

ऊपर दी गई Groww App Charges List में Exchange Transaction charges NSE और BSE द्वारा लिया जाता है | इसके अलावा STT भारत सरकार द्वारा लिया जाता है | Stamp Duty राज्य सरकार की होती है और यह अलग-अलग राज्यों पर भी निर्भर करती हैं | इसके अलावा SEBI टर्नओवर चार्जेस 0.0001% है और 18% GST (Broerage + Exchange Charges) पर भी है |

उपरोक्त सभी charges सरकार द्वारा ही लिए जाते हैं | इसके अलावा ग्रो एप इक्विटी ब्रोकरेज नीचे अच्छे से समझाया गया है |

ग्रो एप पर इक्विटी ब्रोकरेज (Groww Equity Brokerage Charges) ₹20 या 0.05% जो भी कम है, वह राशि Charges के रूप में लगेगी |

जैसे मान लीजिए –

Buy Share Value of ₹200 * 100 Share = ₹20,000

Brokerage ₹20,000*0.05% = ₹10

अर्थात यहां पर 0.05% ब्रोकरेज लगेगा |

इसी तरह से ₹40,000 तक के टर्नओवर पर ₹20 लगेगा और उसके बाद कितनी भी राशि के टर्नओवर पर अधिकतम ₹20 का ब्रोकरेज लगेगा |

ध्यान रहे जब आप शेयर खरीद (Buy) रहे हैं और बेच (Sell) रहे हैं, दोनों टाइम ब्रोकरेज लगता है | एक उदाहरण से समझे –

मान लीजिए आपने कंपनी ABC के कुछ शेयर खरीदे हैं –

Share Buy Price ₹350 * No. of Share 100 = ₹35,000

Share Sell Price ₹370 * No. of Share 100 = ₹37,000

Total Trunover – 35,000 + 37,000 = ₹72,000

यानी शेयर खरीदते और बेचते समय दोनों समय ब्रोकरेज लगते हैं | अब ऊपर दिए गए उदाहरण में आपके सभी charges Total ₹72,000 पर लगेंगे |

अगर आप वीडियो के माध्यम से Groww Charges calculate करके देखना चाहते हैं, तो इस वीडियो को देखें

Groww App F&O charges List

ChargesFuturesOption
Grow Brokerage₹20
BUY SELL
₹20
BUY SELL
Exchange Transaction ChargesNSE : 0.0019%
BUY SELL
NSE : 0.05%
BSE : 0.0375%
BUY SELL
STT (Securities Transaction Tax)0.0125%
SELL
0.0625%
SELL
Stamp Duty0.002%
BUY
0.003%
BUY
SEBI Turnover Charges0.0001%
BUY SELL
0.0001%
BUY SELL
DP Charges₹0
BUY SELL
₹0
BUY SELL
Investor Protection Fund0.0001%
BUY SELL
0.0001%
BUY SELL
GST18%18%
Groww App F&O charges List

GST Brokerage, DP Charges, Exchange Transaction charges, SEBI Turnover charges और Auto square off, आदि सभी चार्जेस पर 18% GST लगता है |

इसके अलावा Intraday Trading में मार्केट बंद होने से पहले शेयर नहीं बेचने पर Groww आप के आधार पर Share को बेच देता (Auto Square Off) है और उस स्थिति में ₹50 Per Position Penalty लगाई जाती है |

इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय अपने Positions को मार्केट बंद (3:15 PM) होने से पहले शेयर Sell कर दे |

यह भी जरूर पढ़ें –

  1. Groww में डिमैट अकाउंट के चार्जेस क्या है ?

    Groww App में डिमैट अकाउंट खोलने के लिए कोई चार्जेस नहीं है अर्थात ₹0 में आप अपना फ्री ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं |

  2. ग्रो एप पर इक्विटी ब्रोकरेज कितना है ?

    ग्रो एप पर इक्विटी ब्रोकरेज ₹20 या 0.05% (जो भी करना हो) है | यह Delivery और Intraday दोनों के लिए हैं |

Open Free Demat Account

अगर आपको इस Article में दी गई जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और यहां क्लिक करके अपना Groww में डिमैट अकाउंट खोलें |

नई अपडेट प्राप्त करने के लिए अभी हमारे Telegram Channel से जुड़े |

3 thoughts on “Groww App Charges In Hindi 2024 | ग्रो ऐप चार्ज की लिस्ट”

  1. बहुत ही अच्छे से आपने समझाया है | Thanku ऐसे ही Informative आर्टिकल साझा करते रहे |

    Reply

Leave a Comment