Sah Polymers IPO: Review, Date, GMP, Price, Details

4.5/5 - (2 votes)

Sah Polymers IPO : Review, Date, GMP, Price, Lot Size Apply or Avoid पूरी जानकारी यहां पर पढ़ें

हाल ही में Sah Polymers Comapny का IPO जारी हुआ है, जिसका Review, Date, GMP, Price, आदि की पूरी जानकारी इस Article में दी गई है |

अगर आप भी इस IPO के लिए Apply करने वाले हैं, तो पहले इस पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए, जहां पर आपको संपूर्ण जानकारी सही तरीके से दी गई हैं |

Sah Polymers IPO
Sah Polymers IPO

Sah Polymers Overview

Sah Polymers Comapny की स्थापना 1992 में हुई थी और यह विभिन्न उद्योगों जैसे कि सीमेंट, उर्वरक, खाद्य पदार्थ, स्टील उद्योग, आदि के लिए Polypropylene (PP), FIBC Bags,Woven sacks & Polymers, आदि की पूर्ति करती है | कंपनी का व्यापार B2B है यानी यह अपने Products को Industries को ही Supply करते हैं ना कि रिटेल के लिए |

Sah Polymers की भारत के 6 राज्यों में और 1 केंद्र शासित प्रदेश में उपस्थिति है | भारत के अलावा कंपनी का व्यापार अफ्रीका, मध्य पूर्व, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कैरेबियाई देशों में भी हैं |

Sah Polymers का प्रमुख Manufacturing plants राजस्थान के उदयपुर में हैं, जिसकी क्षमता प्रतिवर्ष 3960 m.t. है |

Sah Polymers IPO Details

IPO Date30 Dec. 2022 to 4 Jan 2023
Listing Date12 January 2023
Price Size₹61 to ₹65 per share
Lot Size230 Shares
Issue Size10,200,000 shares of ₹10
(aggregating up to ₹66.30 Cr)
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing ExchangeBSE, NSE
QIB ShareMinimum 75%
Non Instituional InvestorMaximum 15%
Retail InvestorMaximum 10%
PromotersSat Industries Ltd.
DRHPClick here
RHPClick here

Sah Polymers IPO Date

IPO EventDate
Opening Date30 Dec. 2022
Closing Date4 Jan. 2023
Allotment9 Jan 2023
Initiation of Refunds10 Jan 2023
Share Credit to Demat11 Jan 2023
Listing On Exchange12 Jan 2023

Sah Polymers Financial

Period EndedTotal AssetsTotal RevenueProfit After TaxNet WorthTotal Borrowing
2019-2035.9349.910.318.8110.37
2020-2140.5855.341.2720.0913.79
2021-2268.6781.234.3826.6530.54
June 202275.3527.591.2527.7433.15
Amount in ₹ Crore

Sah Polymers IPO Objects

  • IPO के फंड से कंपनी द्वारा 24 करोड़ के कर्ज को चुकाया जाएगा |
  • Flexible Intermediate Bulk Containers (FIBC) के लिए नए प्लांट की स्थापना करना |
  • कंपनी द्वारा अन्य व्यवसायिक कार्य और आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए फंड का उपयोग करना |

Sah Polymers IPO Pros & Cons

Pros

  • Sah Polymers का व्यापार भारत के अलावा विदेश में भी हैं और अलग-अलग Industries के साथ हैं |
  • अभी के समय अच्छी मैनेजमेंट टीम है |
  • काफी अच्छी Growing Industry से जुड़ी हुई कंपनी है |

Cons

  • Sah Polymers के अन्य प्रतिस्पर्धी ज्यादा मजबूत है |
  • कंपनी के लाभ की तुलना में कर्ज ज्यादा है |
  • कम कस्टमर पर ज्यादा निर्भरता है कई बार पेमेंट में है बड़ा ही शुभ है

Verdict : Apply or Avoid

आज के समय Sah Polymers अपने लाभ की तुलना में ज्यादा कर्ज, मजबूत प्रतिस्पर्धी तथा एक ऐसे सेक्टर में हैं, जहां पर रिस्क काफी ज्यादा है |
इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण इसका Price band, IPO के size की तुलना में काफी ज्यादा है इसलिए listing gain का chance भी कम है ।
अगर आप इस IPO को Skip कर सकते हैंं, तो इसमें कोई नुकसान वाली बात नहीं है ।
इस IPO की GMP Live update हमारे टेलीग्राम चैनल पर मिल जाएगी ।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नए अपडेट के लिए Telegram Channel से जुड़े |

Leave a Comment