ये 12 इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स जरूर ध्यान रखें | Intraday Trading Tips in Hindi

4.7/5 - (3 votes)

इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए यह 12 इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स (Intraday Trading Tips in Hindi) को जरूर ध्यान में रखें, पूरी जानकारी जरूर पढ़ें …

क्या आप भी इंट्राडे ट्रेडिंग कर रहे हैं या करने की शुरुआत करने वाले हैं, लेकिन आपके मन में काफी सारे प्रश्न हो गए जैसे कि –

  • इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स क्या है ?
  • इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए ?
  • इंट्राडे में नुकसान होने से कैसे बचे ?
  • क्या इंट्राडे ट्रेडिंग करनी चाहिए ?

इन सभी प्रश्नों के जवाब सरल भाषा में आपको इस आर्टिकल में दिए गए है, इसलिए इसे ध्यान से पढ़िए

ट्रेडिंग के बारे में मार्केट में काफी सारी अफवाह और गलत धारणाएं बनी हुई है | कुछ लोग इसको कम समय में बहुत ज्यादा पैसा कमाने का साधन मानते हैं, तो कुछ लोग इसको बिल्कुल गलत मानते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि काफी सारे लोग इससे अच्छे खासे पैसे कमा भी रहे हैं, तो काफी सारे लोगों ने अपना बहुत ज्यादा नुकसान भी कर दिया है ।

इसलिए बिना किसी ज्ञान के इंट्राडे करना ऐसे ही होगा जैसे किसी अनजान को पैसे दे देना ।

लेकिन Grow Currency के इस Article को पूरा पढ़ने के बाद आपके काफी सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे और आप एक अच्छा ट्रेडर बनने के लिए तैयार होंगे ।

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?

इंट्राडे ट्रेडिंग शेयर मार्केट में एक ही दिन के लिए किसी कंपनी के शेयर को खरीदने और बेचने का तरीका है जिसमें आप किसी कंपनी के शेयर को कम समय में खरीद कर उसी दिन बेच देते हैं और उसी दौरान आपको लाभ या नुकसान होता है ।

अर्थात आप समझ गए होंगे कि इंट्राडे सिर्फ एक ही दिन का काम है किसी भी शेयर प्राइस को बढ़ने या कम होने के लिए या उससे भी पहले कई लोग एक ही दिन में कई बार शेयर खरीदे और बेचते हैं ।

यहां क्लिक करके इंट्राडे ट्रेडिंग की बेसिक जानकारी पढ़ सकते हैं

अब यहां पर आपको 12 intraday trading tips बताए गए हैं, जो इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको जान लेने अति आवश्यक हैं । यह सभी बातें हमारे रिसर्च के द्वारा बताई गई हैं, तो आप इन्हें गौर से पढ़िए और ध्यान रखें ।

12 इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स | Intraday Trading Tips in Hindi

Intraday Trading Tips in Hindi
Intraday Trading Tips in Hindi

1.एक से ज्यादा शेयर खरीदे

इंट्राडे में एक ही दिन लाभ कमाने या नुकसान से बचने के लिए आपको सारा रुपया किसी एक ही Share में नहीं लगाना है । इसके लिए आपको कम से कम 2 से 3 शेयर खरीद लेने चाहिए ।

ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में कभी भी एक ही दिन में 8-10 या उससे भी ज्यादा अलग-अलग Share नहीं खरीदने है | इससे आपका दिमाग हर तरफ confuse हो जाएगा और बहुत ज्यादा chances है कि आपका नुकसान (loss) होगा |

इसलिए इंट्राडे में या शेयर मार्केट में निवेश के लिए भी अपने पोर्टफोलियो को मैनेज रखना अच्छे से सीखना होगा |

2.कम पैसे से शुरुआत करें

जरा समझिए, – आपको किसी ने बताया कि कल उसने ट्रेडिंग से 10% या 20% ज्यादा रिटर्न पाया और आज आप उसकी सलाह से अपने सारे पैसे उसके कहे अनुसार ट्रेड पर लगा देते हैं और अगर आप का नुकसान हो गया तो यह किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा |

इसीलिए जब भी ट्रेडिंग की शुरुआत करें शुरुआत में सीखने पर ध्यान दीजिए और कम पैसों से शुरुआत कीजिए ताकि बिना ज्ञान के ज्यादा नुकसान ना हो और कभी भी उन रुपयों को शुरुआत में ट्रेडिंग पर मत लगाना जो आपके नहीं है जैसे ही किसी से उधार लेकर बिल्कुल भी Trading मत करना |

3.High liquidity वाले Share में ट्रेड करना

इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको यह बात ध्यान रखनी है और कोशिश करनी है कि उन कंपनियों के शेयर खरीदे जिनके Share की liquidity ज्यादा हो यानी उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदते और बेचते हो ताकि आप आसानी से ट्रेड कर पाए |

सामान्यतः आपको लार्ज कैप कंपनियों (large cap companies) के शेयर में ट्रेड करना चाहिए | लार्ज कैप कंपनी का मार्केट कैप लगभग 20,000 करोड़ से ज्यादा होना चाहिए, ताकि आपको बेचते समय ज्यादा परेशानी ना हो |

4.दूसरों के टिप्स से बचें, जी हां

आप सोच रहे होंगे कि जिस आर्टिकल में टिप्स दिए जा रहे हैं, वहीं पर यह बताते हैं कि दूसरों के टिप्स से बचे जी हां बिल्कुल | यहां पर आपको शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के दौरान गलतियों से बचने के सही सुझाव दिए जा रहे हैं लेकिन ट्रेडिंग के टिप्स कई बार खतरनाक होते हैं |

भारत में टिप्स देने वालों की कमी नहीं है और इंटरनेट पर लोग पैसे लेकर टिप्स दे रहे हैं, लेकिन शुरुआत में अगर आपको शेयर मार्केट का ज्ञान नहीं है तो दूसरों के टिप्स पर ट्रेडिंग मत करना यह 2-4 दिन लाभ दिलाने के बाद बड़ा नुकसान भी करवा सकती हैं |

खुद के नॉलेज और सीखने पर ध्यान देना चाहिए ना कि दूसरों के टिप्स और उनको फॉलो करने से |

एक बात और कि बड़े बिजनेस न्यूज़ चैनल भी paid trading tips दे सकते हैं अतः यह याद रखना किसी पर भी आंख बंद करके विश्वास नहीं करना है |

5.Chart Pattern को समझे

इंट्राडे ट्रेडिंग में कंपनी के fundamental से ज्यादा technical analysis करना जरूरी होता है क्योंकि यहां पर सिर्फ एक ही दिन की बात होती हैं इसलिए आपको chart pattern को समझने के लिए थोड़ा वक्त देना चाहिए |

चार्ट पेटर्न में आप पिछले 1 घंटे से लेकर 15 मिनट तक के चार्ट को भी एनालिसिस कर सकते हैं अगर आपको चार्ट के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो आप भी YouTube पर Videos देख सकते हैं, जो अच्छा वीडियो होगा वह मैं नीचे दे दूंगा | आप इसे भी देख सकते हैं |

6.मार्केट न्यूज़ से अपडेट रहें

जी हां, अगर आपको ट्रेडिंग में रुचि हैं तो आपको मार्केट न्यूज़ से भी अपडेट रहना होगा क्योंकि कई बार मार्केट से अपडेट नहीं होने की वजह से ही बड़ा नुकसान हो जाता है एक उदाहरण से समझे

मान लीजिए किसी Adani wilmar को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बड़ा फैसला होने वाला है और आपको कुछ पता नहीं है आपने सुबह Adani के शेयर ट्रेड के लिए खरीदें और दोपहर तक कोर्ट का फैसला उस कंपनी के विरुद्ध आता है, तो ऐसे में उसका शेयर प्राइस काफी नीचे गिरेगा और आपको उसका नुकसान हो सकता है |

इसके लिए रोजाना Trusted blogs, News या न्यूज़पेपर को भी Follow कर सकते हैं | ध्यान रहे ऊपर मैंने टिप्स लेने से मना किया था समाचार से updated रहना चाहिए |

7.Stop Loss लगाएं

जब भी ट्रेड के लिए कोई शेयर खरीदे तो उसके बाद अपना stop loss तय कर ले कि इससे ज्यादा कम प्राइस होने पर आप share को बेच देंगे, ताकि आप ज्यादा नुकसान से बच सके |

इसको एक उदाहरण से समझिए –

uco bank share price intraday

इस screenshot में UCO Bank का BSE पर price ₹11.81 दिखा रहा है और जब stoploss पर क्लिक करते हैं तो मार्केट में Limit का option मिलता है |

जब आप Limit पर क्लिक करके अपना stop loss price डालते हैं; जैसे कि यहां पर ₹9.50 डाला है, तो अगर किसी भी स्थिति में यूको बैंक का शेयर प्राइस 9.50 से कम हुआ, तो तुरंत आपके खरीदे हुए शेयर बिक (automatic sale) जाएंगे जिससे और ज्यादा होने वाले नुकसान से बच पाएंगे |

इसी तरह से आप अपना टारगेट प्राइस भी सेट (set target price) कर सकते हैं, ताकि टारगेट हिट करते ही सेल हो जाए और आपका प्रॉफिट बुक हो जाए |

8.Over Trading से दुर रहें

कई बार लोग अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए लगातार ट्रेड पर ट्रेड करते जाते हैं और जब तक मार्केट बंद होता है तब पता चलता है कि उनका काफी नुकसान हो चुका है, इसलिए आपको पहले ही सोच लेना चाहिए कि आप इससे ज्यादा ट्रेड नहीं करेंगे |

शुरुआत में लोगों को ज्ञान नहीं होने की वजह से और वह ज्यादा लालच के चक्कर में कई बार multiple trade करते रहते हैं | इससे बचे

9.अपना रिस्क तय करें

यह आपका सबसे पहला काम होना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने जरूरी पैसों को ट्रेडिंग में लगा रहे हैं तो यह गलती हो गई | इसलिए सीखने के उद्देश्य से कम पैसों से शुरुआत करें और जितना रिस्क ले सकते हैं उतना ही लगाए |

अगर आप ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, तो आप लॉन्ग टाइम में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं या फिर Mutual Fund में लगा सकते हैं, जहां से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है और आपकी रिस्क इंट्राडे से काफी कम होगी |

10.Learning पर ध्यान दें

ट्रेडिंग कोई 1 दिन का खेल नहीं है कि आज सुना और कल आपके पैसे बन जाएंगे, इसलिए आपको कम पैसों से ट्रेड करते हुए साथ में सीखते रहना चाहिए | अगर आप भी एक अच्छा ट्रेडर बनना चाहते हैं जो कि काफी सारे लोग करते हैं तो इसके लिए आपको लगातार अपने आप को अच्छा करना होगा |

जैसे कि - चार्ट पेटर्न, टेक्निकल एनालिसिस, स्टॉप लॉस और टारगेट तय करना, सही Stocks को चुनना आदि तमाम चीजें आपको धीरे-धीरे अनुभव के साथ ही आएगी |

11.Trading में समय का ध्यान रखें

Share market सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर को 3:30 तक खुलता है | इस दौरान आप कोई भी ट्रेड कर सकते हैं | इसके बाद के समय में अगर ट्रेड लगाते हैं, तो वह अगले ट्रेडिंग डे की शुरुआत में ही लगेगा |

अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो आपको 3:15 से पहले square off करना होगा यानी अपनी Holdings को बेचना होगा अन्यथा आप के आधार पर ब्रोकर खुद बेच लेता है और उस स्थिति में वह ज्यादा कमीशन रहते हैं तो समय का ध्यान रखें |

12.सही ब्रोकर चुने

ट्रेडिंग के लिए एक सही ब्रोकर चुनना जरूरी है क्योंकि कई बार Trading hours में अगर आपका ऐप नहीं चलता है तो यह भी बड़ी समस्या हो सकती हैं | वैसे चिंता की बात नहीं है आज के समय कई सारे डिस्काउंट ब्रोकर तरह तरह की सुविधाएं देते हैं, जिससे आप उनके साथ डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं |

ध्यान रहे ऑनलाइन डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट एक साथ में ही खुल जाता है और अगर आपको भी अपना डिमैट अकाउंट खुलवाना है, तो यहां क्लिक करके जान सकते हैं कौन से डिमैट अकाउंट बेस्ट हैं ?

इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स – आपने क्या सीखा ?

अगर आपको यह सारी जानकारी और सुझाव अच्छे लगे हैं, तो आप इन्हें मानना जरूर और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं ऐसी ही जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करके Telegram channel से भी जुड़ सकते हैं |

FAQ Of Trading Tips In Hindi

  1. इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें ?

    इंट्राडे ट्रेडिंग किसी भी ब्रोकर पर अकाउंट बनाकर Share को चुने और उसे इंट्राडे के तहत खरीदें और उसी दिन मार्केट बंद होने से पहले बेच दे |
    ट्रेडिंग के सारे टिप्स इस पोस्ट में दिए हैं |

  2. इंट्राडे के लिए कौन से शेयर खरीदे ?

    इंट्राडे के लिए हाई लिक्विडिटी वाली कंपनियों के शेयर खरीदने चाहिए, ताकि खरीदने और बेचने में आसानी हो | हाई लिक्विडिटी कंपनी का market cap 20,000 करोड से ज्यादा का होता है |

  3. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कितना पैसा चाहिए

    इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरुआत आप किसी भी डिस्काउंट ब्रोकर पर ₹100 से भी कर सकते हैं और कितनी भी राशि लगा सकते हैं, लेकिन अपना risk तय कर ले |

Leave a Comment